Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

मंगलवार, 30 जून 2020

7:22 pm

दिल्ली में वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का चीनी समान व चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के खिलाफ प्रदर्शन

आज दिनांक 30/06/2020  को वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली इकाई के तत्वाधान में प्रेस क्लब, नई दिल्ली के पास चीनी वस्तुओं और चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स  के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। इसमें भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अनीश मिश्रा, वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी,  उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, वोर्किंड जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दिल्ली इकाई के प्रमुख नेता देवेंद्र सिंह तोमर, नरेश शर्मा, अशोक धवन, सुदीप सिंह, प्रोमोड गोस्वामी, पवन जुनेजा, और कई गणमान्य पत्रकार शामिल हुए।  इस रोष प्रदर्शन में चीनी राष्ट्रपती सी जिंग पिंग, ग्लोबल टाइम्स, और चीनी एप्प्स के खिलाफ विरोध दर्ज कराते इनके फ़ोटो पर कालिख पोटो गई, जूते मारे गए और इनके खिलाफ नारेबाजी की गई। चीन के खिलाफ बोलते हुए श्री  पवन कुमार ने कहा कि चीन खिलाफ पूरा देश एकजुट है। चीन की इस कयराना हरकत के लिए उसको दंडित किया जा रहा है और हर तरह से माकूल जबाब दिया जा रहा है। उन्होंने पी टी आई के रेपोटेर द्वारा किया गया चीनी राजदूत के साक्षात्कार की भर्त्सना की और देश में छुपे गद्दारों को भी सबक सिखाने की नसीहत दी। महामंत्री अनीश मिश्र ने चीनी वस्तुओं का पूर्णरूपेण बहिस्कार करने का आह्वाहन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि चीन ऐसा सांप है जिसको कितना भी दूध पिलाओ अंततः डसेगा हीं। चीन के घुटने टेकने तक इसका पूरा पूरा बहिष्कार किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने ग्लोबल टाइम्स को खूब खरी कोटी सुनाई और देश के मीडिया में छुपे गद्दारों को भी सबक सीखने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम की सफल आयोजन पर दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र तोमर, नरेश शर्मा, सुदीप सिंह, अशोक धवन और अन्य सदस्यों की प्रशंसा की गई।

5:50 pm

हेमंत शर्मा विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मनोनीत

 सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। विप्र फॉउंडेशन राजस्थान ज़ोन-डी 1 में ज़ोन प्रदेश प्रभारी विनोद अमन की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय (बन्टू नेताजी) की अनुशंसा से जोन की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने नियुक्ति पत्र जारी किये है। जिसके चलते विप्र फॉउंडेशन की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिये गए निर्णयानुसार प्रदेश महामंत्री पद पर हेमन्त शर्मा (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज गंगापुरसिटी) को तथा जोन में प्रदेश सचिव पद पर  महेशदास महन्त (गुढ़ाचन्द्रजी),प्रदेश सचिव पद पर  शैलेन्द्र कुमार शर्मा  (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज महूकला गंगापुरसिटी), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व करौली जिला प्रभारी पद पर  बिपिन कुमार शर्मा (करौली) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोज कुमार शर्मा(करौली)  की नियुक्ति की गई है।जोन में नवनियुक्त सभी आदरणीय पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश संगठन द्वारा कहा गया है कि,हमें पूर्णविश्वास है ,कि संगठन में आपकी उपस्थिति समाज के लिये महत्वपूर्ण तथा लाभदायक सिद्ध होगी।
5:48 pm

पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसीयों का धरना-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पेट्रोल डीजल के मूल्यों मे अभूतपूर्व बढ़ोतरी कर मोदी सरकार द्वारा जबरन की जा रही वसूली को रोकने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल  ने जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को  ज्ञापन देकर बताया, कि केवल डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों मे 18 लाख करोड़ कमा लिए। 3 माह पहले लॉक डाउन लगाये जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क बार- बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी ओर जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई। गत 3 माह में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य व उत्पाद शुल्क 26.48 रु0 प्रति लीटर व पेट्रोल पर 21.50 प्रति लीटर बढ़ा दिया। एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। ज्ञापन मे 5 मार्च के बाद डीजल पेट्रोल के दामों व उत्पाद शुल्क मे की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है। धरना- प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, महामंत्री हरिमोहन शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अली मोहम्मद, ब्लाक महा सचिव संजय गौतम, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा, बाबूलाल बनोटा, अनिल वर्धमान, जमील अहमद, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा, ओमप्रकाश सेन, आशाराम बेन्दाडा, विजय पणिकर, धर्मवीर कुमावत, राजेश गूर्जर, पिण्टूसिंह गूर्जर, मंजू शर्मा, रेखा षर्मा, बीना लोदवाल, सुरेन्द्र नाटानी, प्यारेलाल शर्मा, चेतराम मीना, रामजीलाल गूर्जर, अनिल वर्मा, रामवीर आदि मौजूद थे।
5:46 pm

भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, मेट्रो और जिम

नई दिल्ली/जयपुर/सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे । बता दें पीएम मोदी का ये संबोधन ऐसे समय होने जा रहा है जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 5 लाख से ज्यादा हो चुके हैं और भारत-चीन (India-China) के बीच सीमा पर विवाद जारी है । 1 जुलाई से देश में अनलॉक (Unlock) का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है ऐसे में पीएम मोदी का देश के नाम ये संबोधन भी महत्वपूर्ण होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अनलॉक का पहला चरण शुरू होने बाद इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में शामिल होकर देश को संदेश दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को भी लोगों को संदेश दे चुके हैं ।

बता दें देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद पीएम मोदी का ये देश के नाम छठा संबोधन होगा । पिछली बार पीएम मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया था जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इससे पूर्व 14 अप्रैल को पीएम ने अपने  संबोधन में लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की थी. वहीं 3 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से दीये जलाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की घोषणा करने के लिए 24 मार्च को देश को संबोधित किया था. 19 मार्च को प्रधानमंत्री ने अपने पहले संबोधन में देश में एक दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था ।
5:44 pm

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी निभाए बेहतर भूमिका-उद्योग मंत्री

सवाई माधोपुर/दौसा @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी अधिकारी , क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतरीन प्रयास करें तथा राज्य सरकार द्वारा जारी विशेष जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु कोरोना जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करें।                 मीणा सोमवार को समीपवर्ती दौसा जिले के अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ़- पचवारा में आयोजित कोरोना विशेष जागरूकता अभियान से जोड़ी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कि वर्तमान में कोरोना बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार विशेष जागरुकता अभियान आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिये महाअभियान है । इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस अभियान को सामाजिक फर्ज मानकर बेहतर ढंग से पूरा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के बारे में सावधानियों एवं उपायों के बारे में व्यापक लोक जागरण करें। इसके लिये नियमित रूप से मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे दो गज की दूरी बनाये रखें,बार बार साबुन से हाथ धोयें तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नही जावे।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रसारित पोस्टर, स्टीकर्स, सनबोर्ड व सनपैक का विमोचन करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई सामग्री जन-जन तक पहुंचाने के साथ आमजन जागरूक करने के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी आगे आकर कार्य करें। इसी प्रकार 30 जून को कोरोना से बचाव के लिए शपथ का आयोजन कर जन सहयोग से मास्क वितरण करने का कार्य भी करें। उद्योग मंत्री ने बताया कि अभियान के सफलता को देखते हुये मुख्यमंत्री ने जागरूकता अभियान को एक सप्ताह और आगे बढाने के निर्देश दिये है,ताकि जन-जन को कोरोना से बचाव की जानकारी मिल सके। 
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी, मोहल्ले -मोहल्ले तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन करावे। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी पहुंचे सके। उन्होने कहा कि कोरोना को हल्के में नही लेना चाहिये। कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए सतक्र रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आमजन में चेतना जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जागरूता अभियान संचालित किया है, ताकि आमजन को कोरोना से बचाव की पूर्ण जानकारी मिल सकें। उन्होने ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए कि आमजन में कोरोना से बचाव की जानकारी देने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होने कहा कि लालसोट व पचवारा क्षेत्र में बाहर की बरात आने पर सभी बरातियों की सैम्पलिंग करावे तथा बरात में किसी भी स्थिति में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नही होने चाहिए। उन्होने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि लालसोट के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियों के दौरान बरातियों की सैम्पलिंग के लिए स्टॉफ की व्यवस्था करें तथा शादी में कोरोना से संदिग्ध पाए गए व्यक्ति को क्वारेंटाईन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरन उद्योग मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को कोरोना जागरूकता व सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करने व कराने की शपथ दिलाई । 
बैठक में उप जिला कलक्टर रामगढ पचवारा सरिता मल्होत्रा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियन्ता आर के मीना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राम निवास मीना,उप निदेशक कृषि विस्तार श्रीकान्त अग्निहोत्री, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीना, तहसीलदार बद्रीनारायण मीना, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीना, बीसीएमआें डॉ. धीरज शर्मा, सहायक निदेश कृषि अनिल कुमार शर्मा, सीबीईओं गोविन्द नारायण माली सहित सहित सभी गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।
5:37 pm

बुटाना चौकी के मारे गए जवानों को मिले शहीद का दर्जा व एक एक करोड़ पर सम्मान राशि: सुशील गुप्ता

आज 30 जून गोहाना के बुटाना चौकी के 2 पुलिस वालों की निर्मम हत्या के विरोध में तथा हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद तथा हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गोहाना को ज्ञापन सौंपा। तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी की

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अपराध  दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं  यहां तक की  कानून के रखवाले भी इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं  तो आम आदमी कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा  हरियाणा सरकार  हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है तथा हरियाणा सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है तथा हरियाणा में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

डॉ सुशील गुप्ता ने दोनों मारे गए पुलिस के जवानों के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ पुलिस के दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा दिल्ली सरकार की तर्ज पर दोनों जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ पर की सम्मान राशि तथा दोनों के परिवारों में एक एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

दूसरी तरफ बरोदा उप चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है बरोदा उप चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने फुआरा चौक गोहाना में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

बरोदा उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद श्री सुशील गुप्ता ने रिबन काटकर किया।

राज्यसभा सांसद तथा हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा की जनता सभी सभी राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ चुकी है और आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीद की नजर से देख रही है और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में साबित करके दिखाया है कि केवल काम और काम के भरोसे भी सत्ता में आया जा सकता है डॉ सुशील गुप्ता ने कहा जिस प्रकार दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सरकारी स्कूल बना दिए हैं तथा सरकारी अस्पताल में एक गोली से लेकर बड़े से बड़े इलाज फ्री हैं 200 यूनिट तक बिजली फ्री है 20000 लीटर हर महीने पानी फ्री है किसान नौजवानों के लिए जो दिल्ली में काम किए हैं वही काम आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी करेगी

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर सोनीपत संगठन मंत्री नकीन मेहरा जिला अध्यक्ष पवन तोमर नवीन गॉड हरियाणा मध्य जोन के अध्यक्ष अश्विनी दुल्हेड़ा, उत्तर जॉन के अध्यक्ष बी के कौशिक, पश्चिम जोन के अध्यक्ष लक्ष गर्ग, मध्य जोन संगठन मंत्री पवन हिंदुस्तानी, मध्य जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, महिला विंग संयोजक बिंदु चौहान, हरियाणा मध्य जोन संयोजक पूर्वांचल अनिल पांडे,  पानीपत जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक, पानीपत जिलाध्यक्ष (पूर्वांचल) पी एन सिंह, हिसार जिला अध्यक्ष संजय बुरा, चरखी दादरी जिला अध्यक्ष रिंपी फौगाट,भिवानी महिला अध्यक्ष सविता नंदा, मध्य जॉन सोशल मीडिया अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी और पूरे हरियाणा के बहुत सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
5:32 pm

नोएडा कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित

आज दिनांक 30 जून 2020 दिन मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन नोएडा सैक्टर 10 स्थिति महानगर कार्यालय पर किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुहम्मद अहमद प्रदेश कोआडिँनेटर उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग एवं प्रभारी गौतमबुद्ध नगर ने कहा  की उत्तरप्रदेश में योगी सरकार और जनहित से जुड़ी हर समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओँ और कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे लगाकर जनता की आवाज को दबाना चाहती है जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तरप्रदेश कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी है जिन्हें भाजपा की योगी सरकार ने 29 दिन जेल में रखा मौजूदा सरकार जनता की परेशानी ओर समस्या का निदान करने के बजाय उनकी आवाज को दबा रही है वही जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की आज उत्तरप्रदेश की जनता गम्भीर संकटों का सामना कर रही है हर तरफ बेबसी और लाचारी फैली हुई है ये प्रदेश की भाजपा योगी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शाहबुदीन ने कहा की रोजगार को लेकर हर नागरिक के चेहरे पर चिंता की लकीरे है आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप है किसान व्यापारी दुकानदार मजदूर सहित हर तबका परेशान है वही शेफअली खान ने बताया की इस मुश्किल वक्त में भी भाजपा को जनता की नही सत्ता की ज्यादा चिंता है इस अवसर पर गुड्डू चेयरमैन ने बताया की कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहते हुये जनता की समस्याओं पर पूरी गम्भीरता से संघर्ष कर रही है और समस्याओं से सरकार को रुबरु करा रही है कांग्रेस पार्टी एक विचार धारा है युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया की आज लड़ाई सियासी पार्टियों की नही विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ प्रेम व सदभाव है दूसरी तरफ भाजपा की विचारधारा है जो सिर्फ़ नफरत   की राजनीतिक जाति धर्म हिन्दू मुस्लिम कर आपसी भाई चारे को खत्म करने की राजनीति कर रही है कांग्रेस पार्टी ने कभी भी पक्ष व विपक्ष में रह कर नफरत की राजनीति नही की बल्कि कांग्रेस पार्टी हमेशा मानवता के लिये कार्य करती रही है , प्रभारी मुहम्मद अहमद ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुये कहां की कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से संगठन विस्तार एवम् कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में जुट जाये आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है 
बैठक में चीन सीमा लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद 20 भारतीय सेना के सपूतों के लिये 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई बैठक में प्रभारी मुहम्मद अहमद,जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी,शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,जिला अल्पसंख्यक के चेयरमैन के लिये आवेदन देने वाले शेफअली खान,नोएडा के अल्पसंख्यक चेयरमैन के लिये आवेदन करने वाले गुड्डू, जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस पुरुषोत्तम नागर,सतेन्र्द शर्मा पीसीसी,प्रवेज,सरवन,मोहम्मद इमरान,नदीम,अंजार,वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक इमरान सुबैर,कलाम,असरफ,आदि लोग उपस्थित रहे सभी ने मास्क व समाजिक दूरी के नियम का पालन किया।
5:28 pm

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ और जनता के विभिन्न जन मुद्दों पर माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन - गंगेश्वर दत्त शर्मा "माकपा नेता"

नोएडा-पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और सरकार के जनविरोधी कदमों के विरोध में एवं कोरोना के चलते लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों को ₹7500 आर्थिक सहायता अगले 6 माह तक दी जाए, निजी अस्पताल में इलाज की दर प्रदेश सरकार तय करें, जिले के अस्पतालों में कोरोनावायरस बेड की संख्या तुरंत दुगनी की जाए, ईएसआई अस्पताल व  जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त कर इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए, कोरोना की जांच सभी के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए,श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूरों को गुलाम बनाने के चल रहे प्रयासों को बंद किया जाए, घरेलू कामगारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए, बेरोजगार युवक-युवतियों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सभी को राशन की किट दी जाए, मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाकर लागू किया जाए, जिले में राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और जिनके राशन कार्ड नहीं बने उनके राशन कार्ड बनाए जाए और राशन का वितरण सही तरीके से कराया जाए आदि लंबित मांगों को लेकर माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद एवं माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 30 जून 2020 को प्रातः 11:00 बजे बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8 नोएडा तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लेने और लंबित मांगों का शीघ्र समाधान करने की मांग किया साथ ही माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनता को लामबंद कर बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से माकपा नेता भीखू प्रसाद, भरत डेंजर, रामसागर, पूनम देवी, विजय गुप्ता, गामा, हरकिशन, शंभू, मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने हिस्सा लिया
6:50 am

1 सप्ताह में 1773 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को दी बड़ी राहत


सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का समय पर निपटारा करने के जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया के निर्देश के बाद गत 7 दिन में रिकॉर्ड 1773 प्रकरणों का जिले में निस्तारण हुआ है।
इतनी बडी संख्या में प्रकरणों के निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली है। पंचायती राज विभाग ने 288, जेवीवीएनएल ने 177 और राजस्व विभाग ने 151 लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया है। अब जिला कलेक्टर इन निस्तारित प्रकरणों में से कुछ का रैण्डमली फीडबैक लेंगे। वे स्वयं, सभी उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार परिवादी को फोन कर पूछेंगे कि क्या उनकी समस्या का मौके पर समाधान हो गया है। यदि इस दौरान सामने आया कि किसी अधिकारी ने समस्या समाधान धरातल पर न कर कागज में ही दिखा दिया है तो कडी कार्रवाई भी होगी। फीडबैक अभियान में हैण्डपम्प मरम्मत के सभी प्रकरणों को भी शामिल किया गया है। अब जिले में 1542 प्रकरण सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित हैं। जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा का इंतजार किये बिना कम से कम समय में समस्या समाधान किया जाये। बजट के अभाव या नियम विरूद्ध होने पर कोई काम या मांग पूर्ण करना सम्भव न हो तो परिवादी को विनम्रतापूर्वक इसकी जानकारी भी दें ताकि वही प्रकरण बार-बार सामने न आये।
6:48 am

अत्यावश्यक सेवाओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक


सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के 935 किसानों को 31 जुलाई तक कृषि विद्युत कनेक्शन मिल जायेंगे। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित आवश्यक सेवाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि 31 जुलाई का इन्तजार न करते हुये साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर प्रगति अर्जित करे ,ताकि गुणवत्ता बनी रहे और शुरूआती मानसून कमजोर रहे तो सम्बंधित किसान सिंचाई का लाभ उठा सके।
जिला कलेक्टर ने पूर्व बैठक में निर्देश दिये थे कि विद्युत ट्रांसफार्मरों को बेस बनाकर धरातल से ऊपर रखवाया जाये ताकि मानसून के कारण पानी टच होने से करंट जैसी दुर्घटना से बचा जा सके। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि निर्देश की पालना में ऐसे ट्रांसफार्मर चिन्हित कर अधिकांश को बेस बनवाकर शिफ्ट कर दिया गया है, झूलते और क्षतिग्रस्त तारों, पोलों की मरम्मत की जा रही है। मार्च के प्रथम सप्ताह में आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत/रिप्लेस कर बहुत कम समय में सैंकडों गांवों में वि़द्युत आपूर्ति की बहाली की गई लेकिन खण्डार के कुछ गांवों में अभी भी यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिला कलेक्टर ने यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
 *टिड्डी नियंत्रण प्राथमिकता* - जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को चेताया  कि आने वाले समय में टिड्डी नियंत्रण में अधिक चुनौती आ सकती है क्योंकि अब तक तो अधिकांश खेत खाली पडे थे। अब खरीफ की बुआई शुरू हो चुकी है और नमी और पानी की अधिक उपलब्धता से टिड्डियों में प्रजनन बढेगा। अपने संसाधन और कार्ययोजना को अपडेट रखें, पडौसी जिलों के अधिकारियों से समन्वय रखे। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले जिले में दौसा और टोंक से टिड्डी दल आये थे जो क्रमशः करौली और मध्यप्रदेश प्रवास कर गये।
 *टीकाकरण में तेजी लायें-* जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना नियंत्रण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी शक्ति झौंक देने के कारण मार्च, अप्रेल और मई में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में हम कुछ पीछे रह गये। यह ट्रेंड पूरी दुनिया में देखा गया है। अब गत 1 माह में हमने टीकाकरण पर काफी फोकस कर अच्छी प्रगति अर्जित की है, इस प्रगति को जारी रखा जायेगा। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में भुगतान के लम्बित प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये पूरी तैयारी करने, मच्छररोधी गतिविधियों को प्रत्येक गांव-ढाणी में करवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉंच जांच योजना की गत सप्ताह की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए कि उपलब्ध दवा पर ऑनलाइन नजर रखें, ऐसा न हो कि कोई दवा भण्डार में रखी-रखी एक्सपायर हो जाये ।
 *गंगापुर के लिये विशेष कार्ययोजना* - गंगापुर सिटी और आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता के बावजूद बढते कोरोना मामलों को लेकर जिला कलेक्टर बेहद चिन्तित हैं और यहॉं स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये लगातार कार्ययोजना बनाई जा रही है जिसे 1-2 दिन में लागू किया जा सकता है। बैठक में इस कार्ययोजना पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा इस बैठक के बाद भी पृथक बैठक ली । नई कार्ययोजना में सैम्पलिंग और सर्वे का दायरा बढाना, सोशल डिस्टेसिंग के लिये समझाइश के लिये जागरूकता अभियान को तीव्र करना शामिल है।
 *2 दिन में काम पूरा करे –* रूडिप ने जिला मुख्यालय के पुराने बाजारों में सीवरेज लाइन के लिये सडकों को खोदा था लेकिन समय पर पुनर्निर्माण नहीं करवाया। इस पर जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि पुराने बाजार में मैनहोल का कार्य अधिकतम 2 दिन में पूर्ण कर सडक पुनर्निर्माण करवायें। जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नाले की सफाई करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने भेड निष्क्रमण अभियान में भेडों और उनके पालकों की नियमित स्वास्थ्य जॉंच, भेडों के टीकाकरण, भेडपालकों को राशन वितरण , चैक पोस्ट पर मुस्तैदी रखने और कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस से नियतिम सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।
काम को अटकायें नहीं:- जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें। अपने कार्य को समय पर पूरा करें। पटवारी लेवल का प्रकरण तहसीलदार के पास, एसडीएम लेवल का प्रकरण कलेक्टर के पास  न आये। केवल बजट सम्बधी मामले या जिला, राज्य स्तर पर निर्णय वाले मामलों को ही आगे रैफर करें। जमाबंदी, सीमाज्ञान, अतिक्रमण, हैंडपम्प मरम्मत जैसे मामले जिला कलेक्टर के पास आये तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मुख्यमंत्री महोदय की जनसुनवाई, घोषणा पत्र, बजट घोषणाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने खरीफ को दृष्टिगत रखते हुये प्रमाणित बीज, खाद का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने, पात्र किसानों को निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित करने के निर्देश दिये। जिले में उडद के 900 और सोयाबीन के 100 उच्च क्वालिटी बीजों के मिनी किट किसानों को वितरित किये गये हैं।
ई-मित्र का लाइसंेस निरस्त- खण्डार के बालेर में मृतक का रजिस्ट्रेशन कर श्रमिक डायरी बनाने तथा मृत्यु तारीख में गडबडी कर राजकोष को 2 लाख रूपये चूना लगाने का समाचार शनिवार को एक अखबार में प्रकाशित हुआ था। जिला कलेक्टर ने श्रम कल्याण अधिकारी को से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। प्रारम्भिक जॉंच में सामने आया कि ठेकेदार और ई-मित्र संचालक ने परिजनों की शह पर कथित घोटाले को अंजाम दिया। इस पर ई-मित्र संचालक का लाइसंेस निरस्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
6:45 am

सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

   सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार को कोरोना जागरूकता अभियान के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ विशाल रैली का आयोजन हुआ। 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने  की शिक्षा देते पोस्टर, बैनर, सनबोर्ड हाथ में लिये प्रतिभागियों ने कोरोना से सावधान रहने, साथ ही इसका डर मन से निकालने का संदेश दिया।
सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा स्वयं भी इसमें शामिल हुये। रैली अम्बेडर सर्कल, रेलवे स्टेशन, पुरानी ट्रक युनियन होते हुये पुनः कलेक्ट्रेट पहॅंुची । रैली में पैदल, साईकिल सवार और बाइक सवार शामिल हुये। रैली में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलटिंयर्स, स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हुये। पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता ने रैली में शामिल प्रतिभागियों को जागरूकता अभियान का महत्व समझाया तथा रैली में शामिल हुये। नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, खेल अधिकारी विनोद सिंह, शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी मोहनलाल शर्मा, कमलेश गुर्जर भी रैली में शामिल हुये। इसी प्रकार ब्लॉक एवं उपखंड मुख्यालयों पर भी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारियों के निर्देशन में रैली निकाली गयी। जिला कलेक्टर ने इन रैलियों में शामिल प्रतिभागियों की प्रशंषा की तथा अभियान को आगे भी इसी भावना से चलाने के निर्देश दिये
6:43 am

राजस्थान में कोरोना जागरूकता अभियान की 7 जुलाई तक बढ़ाई गई अवधि


सवाईमाधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। प्रदेश में कोरोना जागरूकता अभियान की अपार सफलता को देखते हुये राज्य सरकार ने इसकी अवधि 7 दिन बढ़ा दी है। मौके की नजाकत को समझते हुए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने भी सोमवार को इस सम्बंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बढाई गयी अवधि, 1 जुलाई से 7 जुलाई में चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत ड्राफ्ट मंगलवार तक प्रस्तुत करें। इस अभियान के चलते गांव-गांव, ढाणी ढाणी के लोग काफी जागरूक हुये हैं।
सम्बंधित विभाग अपने सम्पर्क के लोगों जैसे कृषि विभाग किसान, परिवहन विभाग ड्राइवर, क्लिनर और वाहन मालिकों को जागरूक करेंगे। इसके लिये स्थानीय स्तर पर जागरूकता सामग्री प्रकाशित करवाने के सम्बंध में भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई से शुरू हुये इस राज्य स्तरीय अभियान का समापन 30 जून को होना था। अब 1 जुलाई को स्थानीय सूचना केन्द्र में कोरोना जोगरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा तथा सप्ताह भर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा।
6:40 am

जन - जागरूकता रथ से कोरोना से बचाव में मिल रही मदद गांव - गांव व कस्बों में जाकर कोरोना के प्रति जगाई जा रही है अलख


सवाईमाधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता रथ सोमवार को हिंगोटिया, उदेई मोड, सेवा, गंगापुर सिटी में पहुंचा तथा दर्जनों स्थानों पर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक किया।
रथ में ऑडियों और वीडियो संचालन सिस्टम लगा हुआ है जिसके माध्यम से जिंगल, शॉर्ट फिल्मों का प्रसारण कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। मंगलवार को रथ वजीरपुर, खंडीप, पिलोदा, उदेई खुर्द और छान गांवों में जायेगा।
6:38 am

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिये प्लान बनाने के दिए निर्देश

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये न केवल दृढ इच्छाशक्ति बल्कि सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई की भी जरूरत है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में इस बिन्दु को रेखांकित करते हुये निर्देश दिये कि नोडल विभाग माइनिंग अधिक विस्तृत कार्ययोजना बनाये, अवैध परिवहन के परम्परागत और नये रूट चार्टों की स्टडी करे, मुखबिर लगाये, पुलिस की इंटेलिजेंसी से टाईअप करे और अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में सामने आया कि 1 अप्रेल से लेकर अब तक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई तो खूब हुई लेकिन कई मामलों में घिर जाने पर वे बजरी खाली कर वाहन को साथ ले गये जबकि वाहन जब्त होता तो केस भी मजबूत बनता और अवैध बजरी खनन करने वालों की आर्थिक रूप से कमर टूट जाती। इस अवधि में 114 कार्रवाई कर 16.86 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आगे किये जाने वाली कार्रवाई में राजस्व विभाग का रोल बढ़ाने के भी निर्देश दिये ताकि पटवारी आदि लोकल कार्मिकों की स्थानीय जानकारी का लाभ उठाया जा सके।
बैठक में समस्या सामने आयी कि बजरी से भरा ट्रैक्टर पकड़ ले, तो ड्राइवर भाग जाता है और कई बार तो बजरी को सड़क पर या किनारे खाली कर ट्रैक्टर के साथ ही फरार हो जाता है। जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिये समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो, इसके लिये थानावार उपलब्ध कॉंट्रैक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार कर दर निर्धारित करने की प्रोसेस चल रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये जिले में पर्याप्त जाब्ता है। हम सभी इस माामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं। आमजन अवैध खनन और परिवहन की हमें सूचना दें। उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस. पंवार, पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश राजौरा, सहायक खनिज अभियन्ता ललित मंगल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
5:48 am

जानिए पांच साल के ध्रुव ने किस तरह किया भगवान को प्रसन्न-के सी शर्मा



अधिकतर लोग भगवान को तभी याद करते हैं, जब वे मुसीबत में होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। भगवान की भक्ति हर पल करनी चाहिए। दुख में ही नहीं, सुख के दिनों में भी प्रार्थना करनी चाहिए। भक्त के भाव पवित्र होना चाहिए, तभी भगवान की कृपा मिल सकती है। भक्ति कैसी होनी चाहिए, ये हम भक्त ध्रुव की कथा से समझ सकते हैं।

भागवत में भक्त ध्रुव की कथा आती है। ध्रुव के पिता की दो पत्नियां थीं। पिता को अपनी दूसरी पत्नी से अधिक प्रेम था, जो कि ज्यादा सुंदर थी। उसी से पैदा हुए पुत्र से ज्यादा स्नेह भी था। एक दिन एक सभा के दौरान ध्रुव अपने पिता की गोद में बैठने के लिए आगे बढ़ा तो सौतेली मां ने उसे रोक दिया। उस समय ध्रुव पांच साल का ही था। वह रोने लगा।

सौतेली मां ने कहा जा जाकर भगवान की गोद में बैठ जा। इसके बाद ध्रुव ने अपनी मां के पास जाकर पूछा कि मां भगवान कैसे मिलेंगे?

मां ने जवाब दिया कि इसके लिए तो जंगल में जाकर घोर तपस्या करनी पड़ेगी। बालक ध्रुव ने जिद पकड़ ली कि अब भगवान की गोद में ही बैठना है। वह जंगल की ओर निकल पड़ा।

एक पेड़ के नीचे बैठकर ध्रुव ने ध्यान लगाया, लेकिन उसे कोई मंत्र नहीं आता था। उस समय वहां नारदजी पहुंचे और उन्होंने बालक ध्रुव को गुरु मंत्र दे दिया। मंत्र था ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:। इसके बाद बालक ध्रुव मंत्र जपने लगा। कोई और इच्छा नहीं थी, सिर्फ एक भाव की भगवान की गोद में बैठना है। 

बालक ध्रुव मन से भगवान को पुकारने लगा। बच्चे का निर्दोष भावों से भगवान विष्णु भी पिघल गए। वे प्रकट हुए और वर मांगने के लिए कहा। ध्रुव ने कहा मुझे अपनी गोद में बैठा लीजिए। भगवान ने ये इच्छा पूरी कर दी।

ना कोई प्रसाद और ना कोई चढ़ावा, पांच साल के ध्रुव ने सिर्फ भावों से ही भगवान को प्रसन्न कर लिया था। इस भक्ति की वजह से ध्रुव का राज्य में बहुत सम्मान हुआ। पिता ने पुत्र ध्रुव को अपना सिंहासन भेंट कर दिया।

भक्ति के पवित्र भाव ही हमें भगवान की कृपा दिलवा सकते हैं। इसीलिए सुख हो या दुख, हर पल भगवान का ध्यान करते रहना चाहिए।
5:42 am

नौकरी स्‍थिर नहीं है दांपत्‍य गड़बड़ है, तो इस ग्रह का करें उपाय -के सी शर्मा

नौकरी स्‍थिर नहीं है, दांपत्‍य गड़बड़ है, तो इस ग्रह का उपाय करें, वरना परेशान ही रहेंगे..! दक्षिण भारतीय ज्‍योतिष विद्वानों के अनुसार, द्वितीय मंगल चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में दोष पूर्ण माना जाता है

दक्षिण भारतीय ज्‍योतिष विद्वानों के अनुसार, द्वितीय मंगल चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में दोष पूर्ण माना जाता है। इन भावों में उपस्थित मंगल वैवाहिक जीवन के लिए अनिष्टकारक कहा गया है। जन्म कुण्डली में इन पांचों भावों में मंगल के साथ जितने क्रूर ग्रह बैठे हों, मंगल उतना ही दोषपूर्ण होता है जैसे दो क्रूर होने पर दोगुना, चार हों तो चार-चार गुणा

मंगल का पाप प्रभाव अलग-अलग तरीके से पांचों भाव में दृष्टिगत होता है, जैसे, लग्न भाव में मंगललग्न भाव से व्यक्ति का शरीर, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व का विचार किया जाता है

लग्न भाव में मंगल होने से व्यक्ति उग्र एवं क्रोधी होता है। यह मंगल हठी और आक्रमक भी बनाता है। इस भाव में उपस्थित मंगल की चतुर्थ दृष्टि सुख स्थान पर होने से गृहस्थ सुख में कमी आती है। सप्तम दृष्टि जीवन साथी के स्थान पर होने से पति-पत्नी में विरोधाभास एवं दूरी बनी रहती है। अष्टम भाव: यहां मंगल की पूर्ण दृष्टि जीवन साथी के लिए संकट कारक होती है

द्वितीय भाव में मंगल : भवदीपिका नामक ग्रंथ में द्वितीय भावस्थ मंगल को भी मंगली दोष से पीड़ित बताया गया है। यह भाव कुटुम्ब और धन का स्थान होता है। यह मंगल परिवार और सगे सम्बन्धियों से विरोध पैदा करता है। परिवार में तनाव के कारण पति-पत्नी में दूरियां लाता है। इस भाव का मंगल पंचम भाव, अष्टम भाव एवं नवम भाव को देखता है। मंगल की इन भावों में दृष्टि से संतानपक्ष पर विपरीत प्रभाव होता है। भाग्य का फल मंदा होता है

चतुर्थ भाव में मंगल मंगल : चतुर्थ स्थान में बैठा मंगल सप्तम, दशम एवं एकादश भाव को देखता है। यह मंगल स्थायी सम्पत्ति देता है, परंतु गृहस्थ जीवन को कष्टमय बना देता है। मंगल की दृष्टि जीवनसाथी के गृह में होने से वैचारिक मतभेद बना रहता है। मतभेद एवं आपसी प्रेम का अभाव होने के कारण जीवनसाथी के सुख में कमी लाता है। मंगली दोष के कारण पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती है और दोष निवारण नहीं होने पर अलगाव भी हो सकता है। यह मंगल जीवन साथी को संकट में नहीं डालता है

सप्तम भाव में मंगल : सप्तम भाव जीवन साथी का घर होता है। इस भाव में बैठा मंगल वैवाहिक जीवन के लिए सर्वाधिक दोषपूर्ण माना जाता है। इस भाव में मंगली दोष होने से जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है जीवनसाथी उग्र एवं क्रोधी स्वभाव का होता है

यह मंगल लग्न स्थान, धन स्थान एवं कर्म स्थान पर पूर्ण दृष्टि डालता है। मंगल की दृष्टि के कारण आर्थिक संकट, व्यवसाय एवं रोजगार में हानि एवं दुर्घटना की संभावना बनती है। यह मंगल चारित्रिक दोष उत्पन्न करता है एवं विवाहेत्तर सम्बन्ध भी बनाता है। संतान के संदर्भ में भी यह कष्टकारी होता है। मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण पति-पत्नी में दूरियां बढ़ती हैं, जिसके कारण रिश्ते बिखरने लगते हैं

जन्मांग में अगर मंगल इस भाव में मंगली दोष से पीड़ित है तो इसका उपचार कर लेना चाहिए। अष्टम भाव में मंगल अष्टम स्थान दुख, कष्ट, संकट एवं आयु का घर होता है। इस भाव में मंगल वैवाहिक जीवन के सुख को निगल लेता है। अष्टमस्थ मंगल मानसिक पीड़ा एवं कष्ट प्रदान करने वाला होता है। जीवनसाथी के सुख में बाधक होता है। धन भाव में इसकी दृष्टि होने से धन की हानि और आर्थिक कष्ट होता है। रोग के कारण दाम्पत्य सुख का अभाव होता है

ज्योतिष विधान के अनुसार इस भाव में बैठा अमंलकारी मंगल शुभ ग्रहों को भी शुभत्व देने से रोकता है। इस भाव में मंगल अगर वृष, कन्या अथवा मकर राशि का होता है, तो इसकी अशुभता में कुछ कमी आती है। मकर राशि का मंगल होने से यह संतान सम्बन्धी कष्ट देता है

द्वादश भाव : यहां स्‍थित मंगल कुण्डली का द्वादश भाव शैय्या सुख, भोग, निद्रा, यात्रा और व्यय का स्थान होता है। इस भाव में मंगल की उपस्थिति से मंगली दोष लगता है। इस दोष के कारण पति-पत्नी के सम्बन्ध में प्रेम व सामंजस्य का अभाव होता है

धन की कमी के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियां आती है। व्यक्ति में काम की भावना प्रबल रहती है। अगर ग्रहों का शुभ प्रभाव नहीं हो तो व्यक्ति में चारित्रिक दोष भी हो सकता है। भावावेश में आकर जीवनसाथी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इनमें गुप्त रोग व रक्त सम्बन्धी दोष की भी संभावना रहती है
5:35 am

30 जून इतिहास-स्मृति संथाल परगना में स्वाधीनता संग्राम पर विशेष-के सी शर्मा



स्वाधीनता संग्राम  में 1857 ई. एक मील का पत्थर है; पर वस्तुतः यह समर इससे भी पहले प्रारम्भ हो गया था। वर्तमान झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में हुआ ‘संथाल हूल’ या ‘संथाल विद्रोह’ इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

संथाल परगना उपजाऊ भूमि वाला वनवासी क्षेत्र है। वनवासी स्वभाव से धर्म और प्रकृति के प्रेमी तथा सरल होते हैं। इसका जमींदारों ने सदा लाभ उठाया है। कीमती वन उपज लेकर उसी के भार के बराबर नमक जैसी सस्ती चीज देना वहां आम बात थी। अंग्रेजों के आने के बाद ये जमींदार उनसे मिल गये और संथालों पर दोहरी मार पड़ने लगी। घरेलू आवश्यकता हेतु लिये गये कर्ज पर कई बार साहूकार 50 से 500 प्रतिशत तक ब्याज ले लेते थे।

1789 में संथाल क्षेत्र के एक वीर बाबा तिलका मांझी ने अपने साथियों के साथ अंग्रेजों के विरुद्ध कई सप्ताह तक सशस्त्र संघर्ष किया था। उन्हें पकड़ कर अंग्रेजों ने घोड़े की पूंछ से बांधकर सड़क पर घसीटा और फिर उनकी खून से लथपथ देह को भागलपुर में पेड़ पर लटकाकर फांसी दे दी।

30 जून, 1855 को तिलका मांझी की परम्परा के अनुगामी दो सगे भाई सिद्धू और कान्हू मुर्मु के नेतृत्व में 10,000 संथालों ने इस शोषण के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। इनका जन्म भोगनाडीह गांव में हुआ था। उन्होंने एक सभा में ‘संथाल राज्य’ की घोषणा कर अपने प्रतिनिधि द्वारा भागलपुर में अंग्रेज कमिश्नर को सूचना भेज दी कि वे 15 दिन में अपना बोरिया-बिस्तर समेट लें।

इससे बौखला कर शासन ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया; पर ग्रामीणों के विरोध के कारण वे असफल रहे। अब दोनों भाइयों ने सीधे संघर्ष का निश्चय कर लिया। इसके लिए शालवृक्ष की टहनी घुमाकर क्रांति का संदेश घर-घर पहुंचा दिया गया। इस परिणाम यह हुआ कि उस क्षेत्र से अंग्रेज शासन लगभग समाप्त ही हो गया। इससे उत्साहित होकर एक दिन 50,000 संथाल वीर अंग्रेजों को मारते-काटते कोलकाता की ओर चल दिये।

यह देखकर शासन ने मेजर बूरी के नेतृत्व में सेना भेज दी। पांच घंटे के खूनी संघर्ष में शासन की पराजय हुई और संथाल वीरों ने पकूर किले पर कब्जा कर लिया। सैकड़ों अंग्रेज सैनिक मारे गये। इसके कम्पनी के अधिकारी घबरा गये। अतः पूरे क्षेत्र में ‘मार्शल ला’ लगाकर उसे सेना के हवाले कर दिया गया। अब अंग्रेज सेना को खुली छूट मिल गयी। अंग्रेज सेना के पास आधुनिक शस्त्रास्त्र थे, जबकि संथाल वीरों के पास तीर-कमान जैसे परम्परागत हथियार। अतः बाजी पलट गयी और चारों ओर खून की नदी बहने लगी।

इस युद्ध में लगभग 20,000 वनवासी वीरों ने प्राणाहुति दी। प्रसिद्ध अंग्रेज इतिहासकार हंटर ने इस युद्ध के बारे में अपनी पुस्तक ‘एनल्स ऑफ रूरल बंगाल’ में लिखा है, ‘‘संथालों को आत्मसमर्पण जैसे किसी शब्द का ज्ञान नहीं था। जब तक उनका ड्रम बजता रहता था, वे लड़ते रहते थे। जब तक उनमें से एक भी शेष रहा, वह लड़ता रहा। ब्रिटिश सेना में एक भी ऐसा सैनिक नहीं था, जो इस साहसपूर्ण बलिदान पर शर्मिन्दा न हुआ हो।’’

इस संघर्ष में सिद्धू और कान्हू के साथ उनके अन्य दो भाई चांद और भैरव भी मारे गये। इस घटना की याद में 30 जून को प्रतिवर्ष ‘हूल दिवस’ मनाया जाता है। कार्ल मार्क्स ने अपनी पुस्तक ‘नोट्स अ१फ इंडियन हिस्ट्री’ में इस घटना को जनक्रांति कहा है। भारत सरकार ने भी वीर सिद्धू और कान्हू की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए एक डाक टिकट जारी किया है।

सोमवार, 29 जून 2020

12:14 pm

उझानी के अब्दुल्लागंज में अपनी मां को मिष्ठान खिलाती टाॅपर शक्ति मिश्रा

उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज की शक्ति मिश्रा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक और सुबीन दुबे और रतन सिंह संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 67 प्रतिशत अंक पाकर काॅलेज टाॅपर रहे। हाईस्कूल में शिवम शर्मा 79.66 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और दुष्यंत साहू तृतीय स्थान पर रहे। अवधेश शर्मा, अजय सागर, अजीत, आलोक शर्मा, अंकुल, अनुज, अर्जुन कुमार, बबली कुमारी, बबिता, मधु यादव, पवन कुमार, भुवनेश, चितरेंद्र शर्मा, दीक्षा साहू, देवेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, दिव्यम, गुनगुन मिश्रा, काजल शर्मा, प्रशांत साहू, खुशबू सिसौदिया, रिंकू साहू, रीतेश शर्मा, रोहित कुमार बाल्मीकि, संजीवन, सौरभ, सीमा, विजय, विपिन, विशाल, दीपक आदि ने प्रथम श्रेणी और इंटरमीडिएट में शिवम शर्मा ने द्वितीय और पंकज ने काॅलेज में तृतीय स्थान पर काॅलेज टाॅप किया। 
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आरपी सिंह, पूजा साहू आदि शिक्षकों ने बच्चों को बधाईयां दीं। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अजब सिंह, गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा और नेमप्रकाश ने बच्चों को गायत्री मंत्र का पटिका पहनाकर सम्मानित किया।
11:48 am

विप्र फाउंडेशन के युवा जिला अध्यक्ष बने आकाश भारद्वाज

सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । विप्र फॉउंडेशन राजस्थान ज़ोन- डी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनोद अमन के निर्देशों की पालना में विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय (बन्टू नेताजी) की सहमति एवं युवामंच प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा की अभिशंसा पर  युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सवाई माधोपुर आकाश भारद्वाज द्वारा  युवा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सवाईमाधोपुर युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में  जिला महामंत्री पद पर पंडित मुरली गौत्तम की ताजपोशी की गई है। इसी प्रकार युवामंच जिला उपाध्यक्ष पद पर रजत भारद्वाज का चयन किया गया है। इसी क्रम में सवाईमाधोपुर युवामंच मलारनाडूंगर अध्यक्ष पद की बागडोर चेतन शर्मा को सौंपी गई  है। विप्र फाउंडेशन के जॉन डी- वन द्वारा सवाईमाधोपुर जिले में युवामंच में शामिल नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन ने हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमें पूर्णविश्वास है, कि संगठन में आपकी उपस्थिति समाज के लिये लाभदायक सिद्ध होगी। आप कर्तव्य पूर्ण ढंग  व ईमानदारी से समाज हित में कार्य करते हुए सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
7:18 am

आम चुनाव के लिए नगरपालिका/परिषद मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा  गंगापुर सिटी के आगामी आम चुनाव के लिए नगरपालिका मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूची एसडीएम कार्यालय, नगरपरिषद कार्यालय तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त प्रगणक के पास उपलब्ध है।
 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां दिनांक 3.7.2020 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी तहसीलदार अथवा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त किये गये प्रगणक को प्रस्तुत किये जा सकेगें। नियुक्त किये गये प्रगणक दिनांक 27.6.2020 से 3.7.2020 तक प्रतिदिन आधे दिवस मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेंगें। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर की बेवसाईटsecraj.rajasthan.gov.in ij online claim & objections link पर ऑनलाईन दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की सुविधा भी  उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरपरिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुरसिटी में वार्डो की संख्या 60-60 कर दी गई है
7:15 am

सूरवाल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 यूनिट रक्त एकत्रित


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कस्बे सूरवाल में रविवार को
फास्ट फॉरवर्ड इंडिया  के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम मीणा (जोलंदा) ने बताया कि सूरवाल गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं व फास्ट फॉरवर्ड इंडिया के संयुक्त सौजन्य  एवं अनुभवी चिकित्सा टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन बखूबी संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर रघुनाथ द्वारा किया गया । शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े योगेश मित्तल ने बताया कि शिविर में हेमलता, अनुपमा, स्वाति आदि महिलाओं सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस तरह शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया हुआ। शिविर में प्रवीण, दीपक, मगरूब, बबलू, शुभम, रजत, नितेश, चारुल, लोकेश आदि कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
7:11 am

पापड़दा में हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त का संग्रहण


सवाई माधोपुर/दौसा@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के समीपवर्ती दौसा जिला अंतर्गत  पापड़दा गांव में जन सहयोग सेवा समिति एवं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में शैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पापड़दा में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष मीणा थे। शिविर में 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान करने में रुचि दिखाई, जिसके चलते शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड का संग्रहण चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया। । रक्तदान शिविर में पूर्ववर्ती शिविरों की तरह ही युवा रक्त दाताओं ने खासी भूमिका निभाई। रक्तदान के प्रति उत्साहित नजर आए युवाओं में 9 ऐसे युवक भी थे, जिनके द्वारा  जीवन में पहली मर्तबा रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तवीरो का मान- सम्मान  भी किया गया। इस दौरान भरत शास्त्री द्वारा ग्रामवासियों के समक्ष रक्तदान की महत्ता को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मीणा, रक्तदाता सुन्नी गोठवाल, चोथमल बन्दडी, बलराम मीणा,अवधेश पीलूखेड़ा, अजय घूमना, कुमेश कुंजेला मनीष, दिनेश वर्मा ,दिलराज गोल्ली, सुखदेव, अनिल, विनोद, भरत अगावली, पवन खवारावजी, चौथमल, बन्दडी तारेश जोरवाल, नरेंद्र बंन्दडी, सीताराम, केशव, नांदरी, रामप्रताप, कोरडा जितेंद्र मेघवाल, रिंकू मेघवाल, राधे, हरकेश खेडा आदि कार्यकर्ता एवं रक्त वीर भी उपस्थित थे।
7:08 am

सत्तापक्ष के विधायक ने सवाई माधोपुर वन क्षेत्र के निर्माण कार्यों की जांच को लेकर सरकार के समक्ष लगाई गुहार

    सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।  सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ परियोजना में गत दिवस चार दीवारी  निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद अब सवाई माधोपुर के सत्तापक्ष के विधायक दानिश अबरार ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर रणथंभौर बाघ परियोजना परिक्षेत्र में विगत 5 वर्षों के दौरान हुए सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत गहनता के साथ जांच कराने की मांग की है। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि उनके द्वारा गत दिवस कुंडेरा वन क्षेत्र में दीवार निर्माण की जांच की तो उसमें खामियां मिलने पर वन मंत्री द्वारा जब प्रधान वन संरक्षक से इसकी जांच कराई गई तो उसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई जिस पर वन विभाग के दो अधिकारियों को एपीओ कर जांच कार्रवाई शुरू की गई। ऐसे में विधायक ने बताया कि जब वन अधिकारी मात्र चार दीवारी निर्माण कार्य में  गंभीर अनियमितता बरत सकते हैं तो अन्य हुए निर्माण कार्यों की क्या स्थिति रही होगी। ऐसे में अब विधायक दानिश ने आशंका जता मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि विगत 5 वर्षों के दौरान रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में करीबन ₹80 करोड के निर्माण कार्य वन अधिकारियों द्वारा कराए गए हैं तो इन कार्यों  में  भी गंभीर अनियमितताएं बरती गई होगी इसमें कोई संदेह नहीं है। इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है, कि वे ₹80 करोड़  के हुए इन सभी निर्माण कार्यों की विशेष टीम से जांच करवाएं ताकि गंभीर अनियमितताएं व  भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ सके। भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय विधायक द्वारा चलाई गई मुहिम काबिले गौर है, लेकिन सवाई माधोपुर जिले में वन विभाग ही ऐसा विभाग नहीं है जहां पर भ्रष्टाचार की दीमक विभाग की जड़ों को खोखला करने में लगी हुई है।बहरहाल यह स्थिति कमोबेश सभी विभागों में है।इस और भी माननीय स्थानीय विधायक को ध्यान केंद्रित करना चाहिए और भ्रष्टाचार के तंत्र से त्रस्त आम जन को किसी ना किसी प्रकार से राहत प्रदान की जानी चाहिए। क्योंकि जिले भर में भ्रष्टाचार के चलते आम लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। गरीब मजदूर से लेकर किसान कि नहीं व्यापार तक भ्रष्टाचार के सिस्टम से तंग आ चुके हैं। क्या अन्य दूसरे विभागों में भ्रष्टाचार नहीं पनप रहा है। पनप तो रहा है, लेकिन इस बात से किसी को कोई वास्ता नहीं है।  यह बात कहना गलत नहीं है, कि हर विभाग भ्रष्टाचार की जद में है। लेकिन विधायक हो या सांसद इन सभी का इन बातों व आमजन की समस्याओं  से कोई सीधा सरोकार नहीं है। हां अगर बात पद, प्रतिष्ठा और स्वार्थ की आपसी लड़ाई की हो तो ये लोग पूरी शिद्दत से कार्य करते भ्रष्टाचार के मामलों को अवश्य ही प्रभावपूर्ण तरीके से उजागर करते हैं, जब तक की किसी अधिकारी या कर्मचारी की नौकरी खतरे में ना पड़ जाए। क्योंकि भ्रष्ट तंत्र के मगरमच्छ तो इस कार्रवाई से बच जाते हैं और मछली स्तर के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार की जांच की भेंट चढ़ कर अपनी नौकरी गंवा बैठते हैं। जबकि सर्वविदित है, कि भ्रष्टाचार को पनपाने का श्रेय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ही जाता है।और कार्रवाई के चलते गाज गिरती है अधिकारी व कर्मचारियों पर। वन विभाग की तरह ही  जरूर किसी ना किसी विभाग के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खुलती रहे तो सवाई माधोपुर जिले के दिन फिर सकते हैं। वरना यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ मुंह खोलना या लड़ाई लड़ना आम आदमी के बूते के बाहर है। वन विभाग तो केवल बानगी है, जिले में अधिकांश विभागों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है, कि आम आदमी अपने हक का पैसा या सरकारी सुविधा का लाभ लेना चाहे तो उसे फाइल दर फाइल, ऑफिस दर ऑफिस चक्कर काटने के साथ ही सुविधा शुल्क(रिश्वत) चुकाना ही होता है, तब जाकर कोई काम बन पाता है। हर किसी को मालूम है कि, राजस्थान उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद बजरी खनन व परिवहन का काम जिले में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा गढ़ बना हुआ है। जिसे ढहाने में अब तक खनिज विभाग से लेकर पुलिस व प्रशासन तक नाकाम सिद्ध हुए हैं। बजरी खनन को लेकर भ्रष्टाचार इस कदर जिले में हावी है कि, अब तो बजरी माफिया सरेआम मौत के सौदागर बनकर घूम रहे हैं। जिनको न पुलिस का डर है ना प्रशासन का और नाही खनिज विभाग के किसी अधिकारी का। दूसरी ओर मनरेगा के तहत जिलेभर में मजदूरों से पैसा लेकर जेसीबी मशीनों के द्वारा मनरेगा के कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। बहुत से ऐसे ताल- तलैया व सड़क मार्गों का निर्माण अब तक किया भी जा चुका है, मजदूरों से झूठी मस्टरोल भरवाई जा रही है, जिसमें मेट से लेकर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक यहां तक कि विकास अधिकारी तक एक सिस्टम के तहत भ्रष्टाचार की कड़ी से कड़ी को मिलाकर बड़ी साफगोई से कार्य को अंजाम दे रहे हैं। झूठी मस्टरोल भरकर लोगों को घर बैठे आधा भुगतान किया जा रहा है, और आधा भुगतान कर्मचारी से लेकर अधिकारियों के बीच बंट रहा है।बिजली विभाग का तो हाल तो और भी बेहाल है, गांव और कस्बों में  अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के बावजूद भी भारी भरकम बिजली के बिल लोगों को पकड़ाये जा रहे हैं,और इससे बड़ी बात तो यह है कि बिना रीडिंग नोट की या देखें ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय में बैठकर ही बिजली के बिल अंदाजे से जारी किए जा रहे हैं। यही नहीं गलत रीडिंग कर निर्धारण करना, किसी भी प्रकार की सुविधा ना देने के बावजूद भी सुविधा शुल्क के नाम पर संपूर्ण राशि वसूलना, बिल ना जमा कराने की एवज में जबरन गांव से डीपी खोल कर ले जाना, ठेकेदारों के अपने ही आदमियों से लोगों को बहला-फुसलाकर चोरी करने के तरीके बताना और बाद में अधिकारीयों के द्वारा ही कर्मचारियों की मिलीभगत से बिजली करते पाए जाने पर मौके पर जाकर पकड़ना, फिर  चोरी के मामले बनाना या फिर दंड स्वरूप भारी-भरकम राशि वसूल कर आम आदमी की कमर तोड़ना यह सब भ्रष्टाचार के नमूने नहीं तो फिर क्या है। इन सब बातों पर भी  क्या हमारे विधायक या सांसद साहब  अन्य जनप्रतिनिधि गौर फरमाएंगे, क्या इन दूसरे विभागों में भी व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों को रोड़ पर लाने की हिमाकत करेंगे । अगर करेंगे तो जनता को इसका सीधा- सीधा लाभ मिलेगा और जनता आपके गुण- एहसानों की आभारी रहेगी। और नहीं तो 'अंधी पीसे, कुत्ता खाए' वाली कहावत तो आपने सुनी होगी........ जो हो रहा है, उसे होने दे हमको इससे क्या?...
7:04 am

परिवहन विभाग की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु 'सड़क सुरक्षा-कोरोना से रक्षा’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन



सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देश पर गंगापुर सिटी उपखण्ड क्षेत्र में उदेई मोड़ चौराहे पर रविवार को परिवहन विभाग की ओर से ‘कोविड-19’ से सुरक्षा एवं बचाव हेतु ‘सड़क सुरक्षा-कोरोना से रक्षा’ थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना थे। मीणा ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन को संदेश दियाओर इस मौके पर उन्होंने वाहन चालकों के लिए परिवहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। विधायक ने कहा कि कोरोना से बचाव ही कोरोना का उपचार है। उन्होंने आमजन से सरकारी की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी।
इस मौके पर विधायक सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, उप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी से परिवहन उपनिरीक्षक यादराम दायमा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा, सहायक प्रोग्रामर नीलेश सिंह जादौन ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में कोरोना जनजागरूकता संबंधित संदेश युक्त बैनर, पोस्टर, स्टीकर का विमोचन किया।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से कोरोना बचाव में राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर आपसी सामंजस्य से कोरोना के बचाव एवं उपायों को अपनाने की सलाह दी।
इसके बाद उदेई मोड़ चौराहे से गुजरने वाले सभी सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी वाहनों पर स्टीकर लगाए। साथ ही कोरोना जागरूकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित किए गए। वहीं ऑटो-रिक्शा आदि वाहनों को सोडियम हाईपोक्लोराईड से सैनेटाईज किया गया।
परिवहन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा (जादूगर) द्वारा मनोरंजक जादू का प्रदर्शन कर कोरोना से बचाव के संदेश दिए गए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जादू को खूब सराहा।
साथ ही बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से अलग-अलग बिन्दुवार आमजन, स्थानीय नागरिक, दुकानदार एवं व्यवसायियों, उद्योगपति एवं संस्थाओं, वाहन चालक, कण्डक्टर एवं यात्रियों को विशेष अपील करते हुए कोरोना से बचाव के उपयोगी सुझाव प्रसारित किए।
कार्यक्रम संयोजक जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना द्वारा सवाई माधोपुर एवं उपखण्ड गंगापुर सिटी स्तर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए।
6:30 am

जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई के माध्यम से बांटा सूखा राशन सैनिटाइजर व मास्क -गंगेश्वर दत्त शर्मा श्रमिक नेता

नोएडा, कोविड-19 से बनी परिस्थितियों से प्रभावित हुए गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा दीदी की रसोई के माध्यम से श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 जून 2020 को सेक्टर 42 नोएडा झुग्गी बस्ती में जरूरतमंद दर्जनों परिवारों को सूखा राशन, सैनिटाइजर मास्क व दवाइयां देकर कुछ राहत देने का प्रयास किया गया।
तथा पूरी मजदूर बस्ती में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया।
  रितु सिन्हा व गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता जब से लॉक डाउन हुआ था तभी से रात- दिन कड़ी मेहनत के साथ लोगों को मदद/ सहयोग करने और राहत पहुंचाने का काम कर रहे है। हालांकि अब सरकार ने लॉक डाउन हटा लिया है लेकिन अभी भी बहुत सारे मजदूरों को काम नहीं मिल पाया है और उनके सामने आर्थिक और खाने-पीने का संकट बना हुआ है ऐसे ही कुछ बेसहारा या जरूरतमंद लोगों की मदद करने का हम प्रयास कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह गरीब लोगों तक मदद/सहयोग पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे।वहीं दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर के श्रमिक नेता व SVS के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे के अनुसार गंगेश्वर दत्त शर्मा सदैव ही श्रमिकों के उत्थान को तत्पर रहे है उनका गरीबों के प्रति मदत का जुनून वाकई काबिले तारीफ है।

आज राशन मास्क व दवाइयां और सेनीटाइजर वितरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र गुप्ता, गीता देवी, राजकरण आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
6:20 am

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी हो सकती हैं भयंकर दुर्घटना



मिसिरा बीना सोनभद्र ग्राम पंचायत मिसीरा में स्थित गांव में विद्युत विभाग का एक गजब का कारनामा सुर्खियों मे आ गया है, यहा विद्युत विभाग द्वारा 33के0वी0 का बिजली के पोल का क्लेम टूटने पर रस्सी से बांधकर काम चलाऊ सिद्धांत पर आधारित काम को अंजाम दिया गया हैं,
             विद्युत विभाग को अब यह समझना होगा की बरसात का समय आ चुका है व प्रकृति हर तरफ अपना रौद्र रूप दिखा रही है, विभाग की एक लापरवाही कितने लोगो की जान ले सकती है, अभी हाल ही मे बीते दिनों इस गांव में बारिश के कारण कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार जिसमें दबकर एक 8वर्षीय गुड़ीया की मौत हो चुकी हैं,
            अत्यधिक गंभीर बात तो यह है कि जिस खम्भे मे रस्सी बांधा गया है वहा बड़े तथा हरे भरे वृक्ष है, उन हरे वृक्षों में बिजली सप्लाई उतर सकती है, अगर समय रहते इसको दुरूस्त नही किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
 
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही की ओर आकर्षित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की हैं।

रविवार, 28 जून 2020

10:35 am

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जयपुर/सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस की ओर से शनिवार को 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी जयपुर से लेकर  मंडल स्तर तक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारत माता की रक्षा करते हुए भारत चीन सीमा पर अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी शनिवार को शहीद स्मारक में पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो देश के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। और कहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए हमारे देश के 20 वीर सपूतों ने अपना बलिदान दे दिया। मां भारती के इन शूरवीरों के सम्मान में 'शहीद स्मारक, जयपुर पर आयोजित 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।
9:45 am

गंगापुर विधायक ने किया शहर का दौरा अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी एवं अधिकारियों को लगाई फटकार

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने शनिवार को प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जिसमें सफाई व्यवस्था, जल भराव एवं आवागमन के मार्गों पर हो रहे अतिक्रमणों एवं सड़क मार्ग पर बिजली के अव्यवस्थित तरीके से रखे ट्रांसफार्मर, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं जांची एवं इनसे जुड़ी समस्याओं का गहन अवलोकन किया। विधायक रामकेश मीना सुबह 10 बजे ओसवाल चुंगी नाका से नगरपरिषद द्वारा निर्माण किये गये जल निकासी के नाले पर बनाये हुए फुटपाथ का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पाई गई। सन् 2017-18 में नगरपरिषद द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से पानी की निकासी के लिए बनाये गए नाले पर फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। नगरपरिषद द्वारा बनाए गए नाला व फुटपाथ का निर्माण पुख्ता तरीके से कराया गया जबकि नाले की सफाई किस तरह होगी इसका कोई ध्यान नहीं रखा गया, जिसका कारण है कि आज वो नाला पूरा कचरे से भरा हुआ है और पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पूरा पानी शहर की सड़कों पर भर रहा है, जिससे गंगापुर शहर की आम जनता को बडी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
विधायक मीना ने नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तुरन्त प्रभाव से सम्बन्धित ठेकेदार को बुलाकर पानी निकासी के नाले की तुरन्त सफाई कराकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे बरसात का पानी सड़कों पर न आए और आवागमन बाधित न हो।
इसी दौरान विधायक ने देखा कि बिजली विभाग द्वारा सड़कों के किनारे रखे गए ट्रांसफार्मरों से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे सड़क पर कई तरह की दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है। नगरपरिषद के आयुक्त एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के किनारे से ट्रांसफार्मरों को हटाकर उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे परिवहन व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान देखा गया कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सड़क तक फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है, जिसको देखकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण से रोड़ सकरा होता जा रहा है, जिससे आये-दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। विधायक ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए, जिससे सड़क चौड़ी हो सके और जाम की स्थिति से निजात मिल सके। विधायक ने नगरपरिषद को सख्त निर्देश दिए कि गंगापुर शहर में पड़े हुए कचरों के ढेर, सड़ांध मार रही नालियों की तुरन्त प्रभाव से सफाई कराकर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखें जिससे बरसात के मौसम में बीमारियों उत्पन्न होने का खतरा न हो।
विधायक मीना ने कहा कि हमारा गंगापुर शहर चारों ओर से नेशनल हाइवे एवं मेगा हाइवे से जुड़ा हुआ है। देश के अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों का आवागमन भी गंगापुर होकर ही होता है। इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए शहर में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा।
विधायक मीना के दौरे के दौरान साथ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक कालूराम मीना, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, आयुक्त दीपक चौहान, एक्सईन पीडब्ल्यूडी रामहरि मीना, एईएन नरसी मीना, एईएन सुनील शुक्ला, एईएन भवानी मीना, पीएचडी एईएन डी.एल. सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, शहर अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाशचन्द मीना, उदेई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
9:42 am

बौंली में कांग्रेसियों ने देश की शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

  सवाई माधोपुर /बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की पालना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा  'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां  खेड़ापति बालाजी मंदिर स्थित फ्रेंड्स क्लब में सुबह 11 बजे कांग्रेसियों ने भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए देश के जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बौंली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत लाल गुर्जर, सेवादल अध्यक्ष मंजूर आलम करारखानी, हनुमान मीणा खिरखड़ी, अफजल खान, नियाज खान, मंजूर चौधरी, हनुमान हरसाना, सरफराज चौधरी, जय सिंह मीणा व मुबारिक खलीफा सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनके द्वारा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर सलाम किया गया।
9:41 am

अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट समिति गंगापुर की ओर से विधायक रामकेश मीणा का सम्मान

    सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर अग्रवाल खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट समिति की ओर से शनिवार को स्थानीय विधायक रामकेश मीणा का स्वागत- अभिनंदन किया गया । ट्रस्ट के मंत्री अनिल नाटाणी के अनुसार सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, चौरासी गांव गुर्जर समाज अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, गंगापुर सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य छोटेलाल सैनी, विजय ठाकुरिया, डॉक्टर कालूराम मीणा, सेवानिवृत्त अधिकारी कैलाश चंद मीणा, लायंस क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा, जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुसाद, मिर्जापुर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोयनका, खंडेलवाल समाज महामंत्री राजेंद्र प्रसाद मोदी, घनश्याम रावत, राजेंद्र खारवाल, प्रह्लाद मेठी, अरविंद रावत, मदन रावत, राजेंद्र खंडेलवाल सहित गंगापुर शहर के कई वरिष्ठ नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह की विधिवत शुरूआत भगवान बद्रीनाथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। विधायक रामकेश मीणा  वह मंचासीन अतिथियों का अग्रवाल खंडेलवाल समाज के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व भगवान बद्रीनाथ जी की प्रतिमा से संबंधित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित व अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल खंडेलवाल समाज का संयुक्त संगठन होना गंगापुर सिटी के लिए सम्मान की बात है। ऐसे संयुक्त समाज के गठन से आपस में भाईचारा बढ़ता है और शहर के विकास में योगदान भी मिलता है। मीणा ने कहा कि सभी समाज के अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से  मेरा निवेदन है, कि इस शहर में आपस में एक- दूसरे में मेलजोल व भाईचारा बनाकर रखें। जिससे शहर के विकास को चार चांद लगते रहे,और हमें भी कार्य करने में सरलता एवं सहजता का अनुभव हो ।   इस अवसर पर खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश डांस एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मदन लाल डंगायच,नवल बिहारी एडवोकेट, बजरंग लाल, राजू काका, हुकमचंद आर्य, कैलाश बीटीसी, संतोष झगंनिया सहित पवन तुलारा, धर्मेंद्र मित्तल, पवन अकाउंटेंट तथा अग्रवाल समाज के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
9:37 am

जानिए मोर पंख से कैसे दूरे होते हैं दोष जानिए यहां-के सी शर्मा

मोरपंख के बिना भगवान श्रीकृष्ण का शृंगार और पूजन अधूरा माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति या चित्र के साथ मोरपंख अवश्य लगाएं। मोरपंख को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। घर के मुख्य द्वार पर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति के साथ दो मोरपंख भी रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा और जीव जंतु घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अगर बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो बच्चे की किताबों में मोर पंख रख दें। ऐसा करने से बच्चे की एकाग्रता बढ़ेगी। अगर बच्चा जिद्दी है तो मोरपंख से बने पंखे से उसकी हवा करें। ऐसा करने से उसका व्यवहार बदल जाएगा। बच्चे के हाथ पर एक मोरपंख बांधकर रखने से बच्चे को कभी नजर नहीं लगती और डरावने सपने भी नहीं आते हैं। पीले रेशमी कपड़े में एक मोर पंख को लपेटकर सदा अपने पास रखें। ऐसा करने से आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है। आग्नेय कोण में मोरपंख लगाने से घर के वास्तु दोष को ठीक किया जा सकता है। किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को श्रीराधा-कृष्ण की मूर्ति के पास रख दें। 40 दिन पूजा करने के बाद इसे घर में ले आएं। ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे। पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है तो शयनकक्ष में पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रख दें।
9:27 am

जाने सुखी जीवन का राज वरिष्ठ पत्रकार के सी शर्मा की कलम से




सुखी और श्रेष्ठ जीवन के लिए शास्त्रों में कई नियम और परंपराएं बताई गई हैं। इन नियमों और परंपराओं का पालन करने पर अक्षय पुण्य के साथ ही धन-संपत्ति की प्राप्त होती है, भाग्य से संबंधित बाधाएं दूर हो सकती हैं। यहां जानिए एक श्लोक जिसमें 6 ऐसे काम बताए गए हैं जो भाग्य को भी बदल सकते हैं…
श्रीमद भगवद गीता के अनुसार 

"विष्णुरेकादशी गीता तुलसी विप्रधेनव:।
असारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी।।"

इस श्लोक में 6 बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान दैनिक जीवन में रखने पर सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो सकती हैं।

1. भगवान विष्णु का पूजन करना

इन 6 बातों में पहला काम है भगवान विष्णु की पूजा करना। भगवान विष्णु परमात्मा के तीन स्वरूपों में से एक जगत के पालक माने गए हैं। श्रीहरि ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि और शांति के स्वामी भी हैं। विष्णु अवतारों की पूजा करने पर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष, सब कुछ प्राप्त हो सकता है।

2. एकादशी व्रत करना

इस श्लोक में दूसरी बात बताई गई है एकादशी व्रत। ये व्रत भगवान विष्णु को ही समर्पित है। हिन्दी पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशियां आती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। दोनों ही पक्षों की एकादशी पर व्रत करने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। आज भी जो लोग सही विधि और नियमों का पालन करते हुए एकादशी व्रत करते हैं, उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

3. श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करना

मान्यता है कि श्रीमद् भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण का ही साक्षात् ज्ञानस्वरूप है। जो लोग नियमित रूप से गीता का या गीता के श्लोकों का पाठ करते हैं, वे भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं। गीता पाठ के साथ ही इस ग्रंथ में दी गई शिक्षाओं का पालन भी दैनिक जीवन में करना चाहिए। जो भी शुभ काम करें, भगवान का ध्यान करते हुए करें, सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

4. तुलसी की देखभाल करना

घर में तुलसी होना शुभ और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, ये बात विज्ञान भी मान चुका है। तुलसी की महक से वातावरण के सूक्ष्म हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। घर के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही, तुलसी की देखभाल करने और पूजन करने से देवी लक्ष्मी सहित सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।

5. ब्राह्मण का सम्मान करना

पुरानी मान्यताओं के अनुसार ब्राह्मण सदैव आदरणीय माने गए हैं। जो लोग इनका अपमान करते हैं, वे जीवन में दुख प्राप्त करते हैं। ब्राह्मण ही भगवान और भक्त के बीच की अहम कड़ी है। ब्राह्मण ही सही विधि से पूजन आदि कर्म करवाते हैं। शास्त्रों का ज्ञान प्रसारित करते हैं। दुखों को दूर करने और सुखी जीवन प्राप्त करने के उपाय बताते हैं। अत: ब्राह्मणों का सदैव सम्मान करना चाहिए।

6. गाय की सेवा करना

इस श्लोक में गौ यानी गाय का भी महत्व बताया गया है। जिन घरों में गाय होती है, वहां सभी देवी-देवता वास करते हैं। गाय से प्राप्त होने वाले दूध, मूत्र और गोबर पवित्र और स्वास्थ्यवर्धक हैं। ये बात विज्ञान भी स्वीकार कर चुका है कि गौमूत्र के नियमित सेवन से केंसर जैसी गंभीर बीमारी में भी राहत मिल सकती है। यदि गाय का पालन नहीं कर सकते हैं तो किसी गौशाला में अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार धन का दान किया जा सकता है।
5:14 am

भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का श्रेय ना ले कांग्रेस -भाजपा

  सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भाजपा के मण्डल महामंत्री अशोक कमालपुरा,जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना,पूर्व मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट नवीन शर्मा, बच्चू लाल गर्ग, गोविंद , अशोक गुप्ता, ने गिरधारी ठेकेदार द्धारा बैध कॉलोनी वार्ड नम्बर 24 में पाईप लाईन कार्य के लिए वर्तमान विधायक रामकेश मीणा की पीठ थपथपा ने एवं थोथी वाहीवाही बटोरने तथा अन्य किसी की मेहनत का श्रेय दूसरे को देने कि घोर निन्दा करते हुए कहा कि इस प्रकार का झुठा प्रचार-प्रसार राजनीति में निम्न श्रेणी में गिना जाता हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि, यह सही है कि गंगापुर सिटी मे 50 साल में पानी की लाईन डल रही हैं। लेकिन इसका श्रैय जाता हैं,  पूर्व विधायक मानसिह गुर्जर को जिन्होंने 69 करोड़ रुपये अमृत योजना के तहत स्वीकृत कराये थे। जिसमें पूरे शहर की नई लाइने डाली जावेगी साथ ही जिन 11 पानी की टंकियों का निर्माण हो रहा है, वह भी इसी योजना का हिस्सा है। कांग्रेस के लोगों को अपनी जानकारी ठीक करनी चाहिए तथा भ्रामक खबरें नही देनी चाहिए। चम्बल के पानी को गंगापुर लाना एवं घर घर पहुंचाने का श्रेय केवल भाजपा सरकार को जाता हैं अन्य किसी को नहीं।
5:11 am

समाधिया का गंगापुर ब्राह्मण समाज की और से किया स्वागत-अभिनंदन

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिकॉर्ड चंद्रशेखर शर्मा। भरतपुर जोन-डी विप्र फाउंडेशन के करौली जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा समाधिया अपने निजी कार्यक्रम में गंगापुर सिटी पधारे, जिनका गंगापुर सिटी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा सहित समाज के प्रतिनिधियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
ब्राह्मण समाज प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शर्मा सहित सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर समाज के गणमान्य डॉ. राधेश्याम पाराशर, गोविन्द दीक्षित, महूकलां ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री शर्मा, महामंत्री शारदा शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविन्द पाराशर, सर्व ब्राह्मण महासभा युवा अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, सुरेश पाराशर व समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
5:08 am

जागरूकता रथ के माध्यम से गांव व कस्बों में दिया कोरोना से बचाव का संदेश


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता रथ कुस्तला, रवांजना चौड, फलौदी, लहसोडा, बोदल, छाण, बालेर, बहरावंडा कलां, मेई, बहरावंडा खुर्द एवं खंडार पहुंचा। यहां जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। रथ के माध्यम से राजस्थान सतर्क है। सतर्क रहेंगे तो ही बचाव संभव का संदेश देते हुए जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को जागरूकता रथ बौंली पंचायत समिति के खिरनी, हरसोता, बौंली, मित्रपुरा एवं पीपलवाडा गांवों पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक करेगा।
5:06 am

जागरूकता अभियान के तहत रविवार को वाहनों पर लगाएं जाएंगे जागरूकता स्टीकर


सोमवार को होगा साइकिल रैली का आयोजन।
सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयेाजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाएं जाएंगे। इसी प्रकार सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली सोमवार को सुबह साढे सात बजे कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। जिला कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी बढाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
5:03 am

गांव में बढ़ेगी जागरूकता तो प्रदेश भी होगा जागरूक - रामचंद्र मीणा

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र मीणा ने चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के बिन्जारी गांव पहुंच कर मनरेगा श्रमिकों को अभियान के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा उन्हें सोशल डिस्टेसिंग, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने का महत्व समझाया तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील की।
उन्होंने श्रमिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। स्थानीय सरपंच ने श्रमिकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री का वितरण किया तथा ग्राम पंचायत में कोरोना प्रसार रोकने के लिये अब तक किये गये सरकारी और गैर सरकारी कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बाहर के जिलों व राज्यों से आये लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया जिससे कोरोना प्रसार न हो। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को सावधानियां बरतने के संबंध में खुद जागरूक रहने तथा अपने आस-पडौस एवं परिवार को जागरूक करने का आग्रह किया।
5:01 am

जागरूकता अभियान के अंतर्गत गौवंश को खिलाया गया हरा चारा


सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिलेभर में आवारा और निःसहाय गौवंश को हरा चारा खिलाया गया।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, सरपंचों और स्वयं के व्यक्तिगत खर्च पर पुण्य का यह कार्य किया। जिला मुख्यालय, गंगापुर सिटी, शिवाड, चौथ का बरवाडा, खण्डार आदि दर्जनों स्थानों पर यह सुखद दृश्य देखकर लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री महोदय ने कोरोना संक्रमण शुरू होते ही राज्य के भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और आमजन का आव्हान किया था कि कोई व्यक्ति भूखा न सोये, साथ ही निरीह जानवर और पक्षियों के भोजन, पानी का भी प्रबंध किया जाये। इस संकल्प को जिले में अब तक पूर्ण रूप से साकार किया गया है। 21 से 30 जून तक चल रहे कोरोना जागरूकता सप्ताह में भी शनिवार को इसी बिन्दु पर ध्यान केन्द्रित कर गौवंश की सेवा की गई। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इस कार्य में लगे सभी भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी कार्मिकों की प्रशंषा करते हुये आगे भी इसी भावना से निरीह जानवरों के भोजन, पानी का ध्यान रखने की अपील की है।
गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के निर्देशन में पशुपालन विभाग के कार्मिको, नगर परिषद एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा डाला गया।  इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर उप निदेशक पशुपालन डॉ.ओपी गुप्ता सहित अन्य कार्मिकों एवं संगठनों ने पशुओं को चारा खिलाया। शिवाड में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा खिलाया गया। इस मौके पर कोरोना जागरूकता की शपथ ली गई।

शनिवार, 27 जून 2020

7:34 pm

जनसमस्याओं को लेकर बामनवास के भाजपाई 29 जून को सौंपेंगे एसडीएम को ज्ञापन

 सवाई माधोपुर/ बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बामनवास उपखंड क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं एवं उनके निराकरण के प्रयास को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बामनवास उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी जारी है। बरनाला मंडल मीडिया प्रभारी अशोक मीणा ( जोरवाल) ने बताया कि 29 जून  सोमवार को प्रातः 11बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक शिष्टमंडल की ओर से एसडीएम बामनवास को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग रखी जाएगी। इस अवसर पर बामनवास ओर बरनाला भाजपा मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता   शामिल होंगे। ज्ञापन देते समय सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण काल में किसी तरह की कोई समस्या ना हो। अशोक मीणा ने बताया कि जन विरोधी कांग्रेस नीत सरकार के शासन में चारों ओर अराजकता एवं भय का माहौल है, किसान, मजदूर, व्यापारी एवं आम नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की सुविधाएं या सहूलियतें नहीं दी गई है। बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का ही लाभ दिया गया है, और उन सभी का श्रेय गहलोत सरकार द्वारा अपने खाते में डाले जाने का ढिंढोरा पीटा गया है, जो कि न्यायोचित नहीं है। 3 माह के बिजली के बिल भी सरकार द्वारा माफ नहीं किए गए हैं। लॉकडाउन में बेरोजगारी का दंश झेल चुके मजदूरों के लिए राज्य में किसी भी प्रकार के रोजगार की संभावनाएं फिलहाल नजर नहीं आ रही है, केवल दिखावे मात्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। सवाई माधोपुर जिले में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, और सरकार है, कि विद्यार्थियों के स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। मीणा ने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि वह आपदा कि इस स्थिति में आमजन को हर प्रकार से राहत प्रदान करें। नहीं तो आगामी चुनाव में जनता की नाराजगी गहलोत सरकार को भारी पड़ेगी।
7:32 pm

कृष्ण कुमार गोयल का अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचन,मनीष बने सचिव तो मयंक को मिली कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लॉयन्स क्लब गरिमा के (आगामी लॉयन वर्ष 2020-21 के) चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमें लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। लॉयन मनीष अग्रवाल (सागवान फर्नीचर) सचिव व लॉयन मयंक अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष पुन: चुने गए।
इनके अलावा प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन पंकज गुप्ता (होटल मंगलम पैलेस), द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन पी. सी. जैन (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), क्लब प्रशासक लॉयन सौरभ बरडिय़ा (विजय पैलेस), सह सचिव लॉयन राहुल नरुका (होटल नरुका प्राइड), सह कोषाध्यक्ष लॉयन सोमव्रत अग्रवाल (यूटीआई), मेम्बरशिप कमेटी चैयरमैन लॉयन अमित गोयल (रौंसी वाले), क्लब पीआरओ लॉयन विनोद खण्डेलवाल पत्रकार को पुन: जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौरतलब है कि गत वर्ष में लॉयन्स क्लब गरिमा व श्री श्याम पैरामेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में 1630 आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए। सर्दियों के मौसम में मिनी सचिवालय के बाहर हेल्पजोन संचालित किया, जिसमें जरुरतमंदों को करीब 10 हजार वस्त्र वितरित किए। मकर संक्रांति के मौके पर नए कपड़ों का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों के कपड़े व साडिय़ां थी।
क्लब की ओर से गोद ले रखे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को पठन सामग्री, गणवेश, परिवार के लिए अन्नदान व स्वच्छता अभियान के तहत सैनेट्री नेपकिन्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ इस विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत बालिकाओं की फीस क्लब की ओर से दी गई। इसी विद्यालय की दो बालिकाओं के पिता, जो कि डायलिसिस पर हैं और उन्हें हर दूसरे दिन जयपुर जाना होता है, इसके लिए लॉयन राहुल नरूका ने बस यात्रा नि:शुल्क सुविधा प्रदान कराई।
विश्व में चल रही कोरोना महामारी के बचाव के लिए लॉयन्स क्लब गरिमा ने बीड़ा उठाया और गंगापुर शहर के नागरिकों का इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए
होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है।
चुनाव के दौरान लॉयन नितिन करौली क्लब, लॉयन शुभम गुप्ता, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन ओम अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अमित गोयल, लॉयन डॉ. संतोष सिंघल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन विमल अग्रवाल आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।
7:29 pm

कोरोना जागरूकता अभियान: रंगोली सजा एवं स्लोगन लिख दिया कोरोना से बचाव का संदेश


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को आंगनबाडी केन्द्रों की महिलाओं, राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा अन्य लोगों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत रंगोली सजाई गई और जागरूकता के स्लोगन लिखकर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक एवं एसीईएम सवाई माधोपुर वर्षा मीना के अनुसार जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर एवं अंबेडकर सर्किल पर  रंगोली सजा कर एवं जागरूकता का संदेश देते स्लोगन लिख कर लोगों को आकर्षित किया गया और कोरोना से बचाव के मुहिम में योगदान दिया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने भी निरीक्षण कर जागरूकता का संदेश देते स्लोगन एवं रंगोली की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इसी क्रम में उपखंड मुख्यालय गंगापुर सिटी पर उपखंड अधिकारी बिजेन्द्र मीना के निर्देशन में ईदगाह चौराहा मिनी सचिवालय, उदेई मोड पर रंगोली एवं स्लोगन लिखे गए तो उपखंड मुख्यालय बामनवास में उपखंड अधिकारी हेमराज परिड़वाल के निर्देशन में जागरूता के संदेश एवं स्लोगन लिखने का कार्य किया गया। पंचायत समिति चौथ का बरवाडा में उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के संयुक्त निर्देशन में गांव- गांव में रंगोली सजाने के साथ स्लोगन लिखे गए। रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से कोरोना से "जागरूकता ही बचाव है" का संदेश दिया गया। महिलाओं ने रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से सावधानी रखें, कोरोना हारेगा-सवाई माधोपुर जीतेगा का संदेश आमजन को दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के बचने के लिए बार-बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने, एक दूसरे व्यक्ति के बीच 2 गज की निश्चित दूरी बनाए रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के संदेश देने वाली रंगोली एवं स्लोगन लिखे।
इसी प्रकार शिवाड में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा के निर्देशन में शिव तालाब पर मनरेगा कार्य में श्रमिकों द्वारा जागरूकता की शपथ ली और दिलाई गई।
 *आरयूआईडीपी ने एसटीपी पर दिलाई श्रमिकों को शपथ:-* आरयूआईडीपी द्वारा जागरूकता अभियान के तहत श्रमिकों को एसटीपी सूरवाल पर जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कार्मिकों की स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय जांच भी की गई। साथ ही आरयूआईडीपी के कार्मिकों एवं श्रमिकों के सेंपल भी लिए गए।
7:27 pm

30 जून तक विद्युत बिल की राशि जमा कराने पर मिलेगी छूट



जयपुर/सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जयपुर डिस्काॅम के उपभोक्ताओं को 30 जून तक विद्युत
बिल की राशि जमा कराने पर आगामी माह में जारी होने वाले बिल में छूट दी
जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर
डिस्काॅम के सभी विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र शनिवार व रविवार को भी
खुलेगें।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा 30 जून तक विद्युत बिलों की राषि का
भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट आगामी बिल में दी जाएगी। इसके साथ ही
अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी 30 जून तक बिल की राशि जमा कराने पर एक
प्रतिशत की छूट आगामी बिल में दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बिल राशि संग्रहण केन्द्र शनिवार 27 जून व रविवार 28
जून को भी कार्यालय समय में खुलेगें, ताकि उपभोक्ता शनिवार-रविवार को भी
अपने विद्युत विपत्र की राशि जमा सकते हैं।

एमनेस्टी योजना- कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता जिनके कनेक्सन 31
मार्च, 2019 से पूर्व से कटे हुए है उनके लिए एमनेस्टी योजना 30 जून,
2020 तक लागू है। ऐसे उपभोक्ता भी बिलम्ब शुल्क व ब्याज की छूट का लाभ
उठाते हुए मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाकर पुनः अपने कनेक्सन को जुड़वा
सकते हैं।
7:26 pm

रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 की गई लागू


सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के गांवों के लोगों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान मवेशी चराने व मवेशी चराने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर इस राष्ट्रीय उद्यान के अस्तित्व को खतरा पैदा किया जा सकता है।
ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुुए आदेश जारी किए है। उन्होंने जारी आदेश में बताया कि सम्पूर्ण जिला सवाई माधोपुर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति/संगठन/दल उक्त राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिबंधित क्षेत्र मे मवेशी चराने के लिए प्रेरित करने हेेतु किसी प्रकार के सभा, धरने, प्रदर्शन आदि का आयोजन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति/संगठन/दल उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में मवेशी लेकर प्रवेश नही करेगा। आदेश की अवमानना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। यह आदेश दिनांक एक जुलाई से 31 अगस्त 2020 की सांय छह बजे तक प्रभावी रहेगा।
7:23 pm

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बाघ परियोजना रणथम्भौर सवाई माधोपुर में अवैध चराई की समस्या से उत्पन्न स्थिति के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को जिला सवाई माधोपुर की सीमा के अन्तर्गत सम्पूर्ण परियोजना क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार उप जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को बाघ परियोजना के सवाई माधोपुर उपखण्ड में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए, उप जिला मजिस्ट्रेट खण्डार को बाघ परियोजना के खण्डार उपखण्ड में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए, उप जिला मजिस्ट्रेट मलारना डूंगर को बाघ परियोजना के मलारना डूंगर उपखण्ड में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को बाघ परियोजना के तहसील सवाई माधोपुर में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट खण्डार को बाघ परियोजना के तहसील खण्डार में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मलारना डूंगर को बाघ परियोजना के तहसील मलारना डूंगर में आने वाले समस्त क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।