Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

शनिवार, 31 अगस्त 2019

11:21 pm

बिना मानक फर्राटा भर रही है उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसे

उत्तरप्रदेश में बिना नम्बर प्लेट के  अनुबंधित बसे बे रोक टोक फर्राटा भरती नजर आती रहती है
जबकि इस से पूर्व सरकारी बसों के संबंध मे कार्यालय जिला अधिकारी बाराबंकी के द्वारा जन सूचना अधिकार कानून के तहत सूचना मांगी जा चुकी है जिस के परिणाम स्वरूप जिला संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सूचना देते हुए बसो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई किंतु सूचना तथ्यो से परे है आप देख सकते है कि न तो बसो मे अग्निसमन उपकरण लगे है और न ही ड्राइवर सीट बेल्ट लगाते है और न ही बसों का संचालन करने से पूर्व उनकी

फिटनेस के बारे गंभीरता से जांच कराके बसों का संचालन किया जाना चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें। प्रत्येक भारतीय नागरिकों को अपनी जवाबदेही तय करते हुए अपने संवैधानिक मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का पालन लोकहित मे करते हुए सरकारों से बेहतर परिवहन सुविधाओं से युक्त सरकारी व अनुबंधित बसो को संचालित कर जनता जनार्दन के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससे सभी यात्रियों को यात्रा का लाभ मिल सके। अतः परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से अपील है कि बसों के संचालन से पहले उंहे सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही राजमार्गों पर संचालित किया जाना चाहिए ताकि नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके।

9:09 pm

टिकैत नगर पुलिस की मेहनत को सलाम बारह घण्टे में खोज निकाला 11 वर्षीय मासूम


टिकैत नगर - बाराबंकी लापता बच्चे को महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खोज निकाला नगर पंचायत टिकैत नगर में कल  दिनांक 30/08/2019 को समय लगभग 3  बजे मोहम्मद हुसैन ( उम्र-11 वर्ष)  पुत्र अकबर अली निवासी टिकैत नगर मोहल्ला धधवारा के द्वारा नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद गया और वहीं से अचानक लापता हो गया जिसकी घरवालो के द्वारा काफी समय तक खोजबीन की गईं किंतु कोई जानकारी नहीं हो सकी जिसकी सूचना घरवालों के द्वारा रात्रि में 9:30 बजे थाना टिकैत नगर पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल  संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच सुरू की गईं। जिसके फलस्वरूप बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से बरामद किया और थाने लाकर बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस प्रशासन के संबंधित विभागीय अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य से परिजनों मे खुशी है। इस घटना की समस्या का समाधान कराने हेतु थाना प्रभारी टिकैत नगर पी के झा के नेतृत्व में एक टीम बनाई  गई जिसमे एस आई छट्टू चौधरी , एस आई के के सिंह , एस आई विनय सिंह , पी एन तिवारी व कांस्टेबल सूरज श्रीवास्तव सहित पुलिस की पूरी टीम लगी रही। जिनके प्रयास से बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। और घरवालों से बच्चे से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा गया।
चमन कौशल (पत्रकार)
( RTI ACTIVIST)
( Lic ADVISAR  )
8:51 pm

नोएडा में रेहड़ी पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे आंदोलन को तेज करने के लिए नेताओं ने की बैठक

नोएडा, रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों पर प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार रोजी-रोटी पर हमले के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में एकजुट होकर आन्दोलन पर है गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को लगभग 8000 हजार पथ विक्रेताओं ने नोएडा प्राधिकारण पर जोरदार धरना प्रर्दशन कर नोएडा प्राधिकरण को गरीबों की ताकत का एहसास करा दिया यह प्रदर्शन संख्या बल के हिसाब से ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है कई दौर की बातचीत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रर्दशनकारियों ने पुनः सोमवार 2 सिम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया। शनिवार 31 अगस्त 2019 को नोएडा सैक्टर-18 नोएडा पार्क में रेहडी-पटरी के नेताओं की बैठक हुई बैठक में आन्दोलन का और विस्तार की योजना तय कि गई और सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लेकर नोएडा आथर्टी पहुॅचने की जिम्मेदारी दी गई।
गंगेश्वर दत्त शर्मा

6:15 pm

जीवन कितनाही व्यस्त क्यों ना हो अपनी फिटनेस के लिए आधा घंटा जरूर निकालें नही तो

आजकल की भागमभाग जिंदगी और व्यस्त दिनचर्या के कारण लोगों का शरीर और स्वास्थ दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है लेकिन लोग अपने लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकाल पाते हैं या नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि उन्हें जो थोड़ा बहुत समय मिलता है वह अपने मोबाइल पर लगे रहते हैं और सोशल मीडिया पर वह समय बिताते हैं ऐसे में लोगों के लिए स्वस्थ रहना एक चुनौती से कम नहीं है और यही कारण है कि लोगों में कई बीमारियां अपना घर बना लेती है आज अगर भारत की बात करें तो इसमें बड़ी संख्या में लोगों को शुगर बीपी व सांस की बीमारी दबा लेती है इसका कारण यही है कि उनकी स्वस्थ दिनचर्या नहीं होती जिस कारण देर सबेर वह बीमारियों के फेर में पड़ जाते हैं आज के दौर में भी सभी बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए एक ही इलाज है रोज सुबह उठकर आप थोड़ा समय अपने शरीर को भी दे ।

इसलिए अगर आपको स्वस्थ रहना है तो एक बार सुबह समय से उठना सुरु कर लीजिए फिर आधे घंटे का समय भी निकल आएगा अगर एक बार आपने खेलना कसरत करना व्यायाम करना शुरू कर दिया तो यह भूल जाएंगे कि आपके पास समय की कमी है जरा सोचिए की बड़े-बड़े फिल्म स्टार क्रिकेटर फुटबॉलर रेसलर आदि तो एक आम आदमी से ज्यादा व्यस्त होते हैं इस सबके बावजूद वे इतना फिट कैसे देते हैं दरअसल सच्चाई यह है कि वे अपनी व्यस्तता में से कुछ समय निकालकर अपनी फिटनेस के लिए देते हैं और कसरत योग आदी करते हैं स्वस्थ रहने का सबसे पहला नियम है सुबह जल्दी उठें कुछ देर ताजी हवा में टहले अगर घर के आस-पास पार्क है तो उसमें मॉर्निंग वॉक पर जाएं या अपने घर में योग व्यायाम आदि करें जैसे सुबह की ताजी हवा आपको पूरे दिन स्फूर्ति देती है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है जिससे जीवन की आने वाली बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है।
12:30 pm

सतर्क रहें अब आपको एटीएम भी दे सकता है नुकसान

नोएडा मैं इन दिनों एटीएम में कोई ना कोई कमी और खराबी देखने को मिलती है अभी ताजा मामला है कि ममुरा में एक एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गया जिसमें उसे 500 के नोट की जगह ₹200 का नोट मिला यह मामला ममुरा के एक नंबर गली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का है जिसमें मामूरा निवासी देवीसिंह किसी काम से पैसे निकालने के लिए एटीएम गए तो एटीएम ने उन्हें पांच सौ  की बजाय दो सौ का नोट निकाल कर दे दिया जिसके जिसके बाद बिजली कर्मचारी देवी सिंह ने इस बात की जानकारी टैप न्यूज इंडिया को दी एक दूसरा मामला सेक्टर 121 स्थित आईसीआईसीआई बैंक का है जिसमें एक निजी चैनल के पत्रकार बृहस्पतिवार को सुबह क्योलो काउंटी सोसायटी के सामने स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम में पैसे निकालने गए उन्होंने ₹6000 निकाले दो 2000 के तीन नोट निकले इसमें एक नोट का साइज उन्हें कुछ अलग दिखा जो देखने में नकली जैसा प्रतीत हो रहा था उन्होंने उस नोट को कई लोगों को दिखाया तो सब ने उसको नकली साबित कर दिया ।

पत्रकार ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की तब बैंक अधिकारी उस पर टालमटोल

रवैया दिखाने लगे इसके बाद फिर वह उसी एटीएम पर पहुंचे और दीवार पर गार्ड का नंबर लिखा था पत्रकार ने गार्ड को फोन कर मौके पर बुलाया इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस से शिकायत की इस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक को नकली नोट के निकलने की जानकारी दी पुलिस व बैंक दोनों इस मामले की जांच कर रही है तीसरी घटना नोएडा के मामूरा में हुई जिसमें एटीएम में पैसे निकालने गए व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम के गेट का दरवाजा पकड़ा उसे जोर का करंट लग गया गनीमत यह रही कि आसपास वाले लोगों ने डंडा मार कर उसको बचा लिया लेकिन वह व्यक्ति अच्छे खासे आर्थिक झटके में जरूर आ गया।
12:30 pm

इस गणेश चतुर्थी पर जानिए कहां कहां विराजमान होंगे गणपति बप्पा

गणेश चतुर्थी को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर है गली मोहल्ले घर सभी जगह तैयारियां की जा रही हैं अलग-अलग स्थानों पर विशेष पंडाल लगाए जा रहे हैं और इस बार विनायक चतुर्थी पर गणपति बप्पा को विशेष मोदक का भोग लगाया जाएगा छात्रों के अनुसार गजानन को मोदक बहुत पसंद है इसलिए इस बार महिलाएं उनके लिए विशेष प्रकार की मोदक तैयार कर रही है ताकि सिद्धि सिद्धि के दाता प्रसन्न होकर सुख समृद्धि का वरदान दे बताते चलें कि 2 सितंबर से गणेश उत्सव का आरंभ हो रहा है अतः शहरों में कई जगह पर कार्यक्रम का आयोजन होगा आइए हम आपको बताते हैं नोएडा में कहां-कहां पर गणपति बप्पा विराजमान होंगे सेक्टर 78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 22 गणेश मंदिर सेक्टर 62 श्री विनायक मंदिर और श्री कार्तिकेय मंदिर सेक्टर 34 कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 22 और सेक्टर 11 सेक्टर 78 की सोसाइटी समय सेक्टर 31 के पार्क में भी गणपति बप्पा विराजमान होंगे गणेश उत्सव उत्साह से भरे हुए युवा अपना हुनर दिखाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं सिटी पार्क में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं मजबूत और अन्य साज-सज्जा में लगे हुए हैं सचिन ने बताया कि 1 सितंबर तक में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा
12:30 pm

इस वजह से सोमवार से बढ़ सकता है जाम का झाम रहे सतर्क

दिल्ली नोएडा के लिंक रोड पर सोमवार से जाम के जाम की समस्या देखने को मिल सकती है बताते चलेगी ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल कन्वेंशन में 197 देशों के लगभग 3000 प्रतिनिधि विदेशी मेहमान बनकर आ रहे हैं जिनके बेरोकटोक सफर के लिए लिंक रोड पर डायवर्जन करने की योजना है ऐसे में घर या दफ्तर से निकलने से पहले एक बार रूट देखकर ही निकले नहीं तो आप किसी न किसी समस्या में फंसकर ऑफिस जाने के लिए लेट हो सकते हैं एक्सपो मार्ट में संयुक्त राष्ट्र के 14 ग्लोबल मिशन की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है लेकिन वीआईपी और वीवीआईपी के आने का सिलसिला 2 से 13 सितंबर के बीच चलेगा।
इस आयोजन में 197 देशों के लगभग 3,000विदेशी महमान आने वाले हैं ब्रहस्पति वार को इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी जिसमें हुई बैठक के बाद यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश आला अधिकारियों को दे दिए गए थे सीओ ट्रैफिक सतीश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह 8:00 बजे से आयोजन शुरू होगा जिस कारण से सुबह और शाम वीआईपी मूवमेंट अधिक रहेगा ऐसे में दिल्ली से किसी वीआईपी के आने की सूचना प्लेस होते ही डीएनडी सेक्टर 14 फ्लाईओवर और फिल्म सिटी फ्लाईओवर ट्रैफिक को रोका जाएगा आयोजन को ध्यान में रखकर ट्रैफिक पुलिस के सौ ट्रैफिक कर्मी आसपास के जिलों से भी नोएडा बुलाए गए हैं और कुल डेढ़ सौ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मांग निदेशालय से की गई है
12:30 pm

अब अगर सिक्के लेने से मना किया तो होगी कार्रवाई

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के  सरकारी बसों में  कंडक्टर जॉब द्वारा  अपनी सवारी चाहिए  सिक्का नहीं लेने  और उनसे बदसलूकी करने की  काफी शिकायतें  निगम को मिल रही थी जिसके बाद तुरन्त हरकत में आये प्रशाशन ने इस मामले की गहराई पता कि तो उनकी शिकायत सच निकली इसके बाद रोडवेज बसों के कंडक्टर द्वारा अपनी सवारी
किराए के रूप में सिक्का नहीं लेने की शिकायत पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन ने यह आदेश जारी कर दिया है कि अगर रोडवेज परिचालक अपनी किसी भी सवारी से सिक्का लेने से मना करते हैं या उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं तो अगर इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा ।



जिसके बाद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सभी परिचालकों ने सिक्का लेना शुरू कर दिया है बताते चलेगी रोडवेज बस में सफर करने वाली बहुत सारी सवारियों ने निगम से शिकायत की थी कि बस कर्मी सिक्का लेने से मना कर रहे हैं इस बारे में जब उनसे कुछ कहो तब वह सवारियों से बुरा बर्ताव करते हैं जिसके बाद तुरंत हरकत में आए परिवहन निगम में एक आदेश पारित कर दिया है जिसमें यह कहा गया है कि अगर किसी भी परिचायक ने शिखा लेने से मना किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी इसके बाद से बसों में सिक्का का संचालन संचालन फिर से शुरू हो गया है
12:30 pm

31 अगस्त 2019 का राशिफल टैप न्यूज़ इंडिया संग

मेष -इस समय आपको अपनी ताकत को एकत्रित करने और उसे मजबूत रखने की जरूरत है आप अपने लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध हैं इच्छा शक्ति को ताकत देने के लिए फौजी जैसा अनुशासन जरूरी हैतो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता

वृषभ- इस समय जो प्रश्न आपको परेशान कर रहे हैं उनके जवाब के लिए एकांतवास और आत्म मंथन करें जिससे सभी सवालों का हल आसानी से प्राप्त हो जाएगा किसी जानकार व्यक्ति की सहायता मिलेगी सब जरूरी है।

मिथुन- राशि इस राशि के लोग अपने भविष्य की सोचते हुए ही आगे की रणनीति तैयार करें और अपने भाग्य की दया पर निर्भर रहने के बजाय अपनी जिम्मेदारी खुद उठाएं आपका आने वाला कल बाहे फैलाकर आपका इंतजार कर रहा है।

कर्क- इस राशि के लोग ध्यान रखें की उजाले से पहले हमेशा ही अंधेरा होता है अतः आप अपने जीवन में भृम और सत्य में फर्क करना सीख ले कष्ट और दर्द से भरे हुए रास्ते पर रहस्यमई चीजों से ना डरे और भविष्य की चुनौती के लिए अपनी ताकत इकट्ठा करें।

सिंह- इस राशि वाले लोगों को आज रोमांटिक रहने के संकेत है लेकिन पाटनर में अभी सबकुछ  स्पष्ट तथा सत्य ही सहायक होगा प्रेम भरे जुड़ाव के संकेत प्रभु दे रहे हैं भावनात्मक विचार विमर्श का योग है इसलिए हर फैसला आपस में बैठकर ही करें।

कन्या -इस राशि वालों के लिए एक बड़े बदलाव का संकेत है इसलिए इसका विरोध करना आपके लिए कष्ट कारक होगा इसलिए सब कुछ भूलकर आगे बढ़े अपने लक्ष्य पर नजर रखें तभी आप को मंजिल मिलने में आसानी रहेगी।

तुला -आज का समय आपके लिए निराशा भरा रहने वाला है इसलिए कोशिश करें इन सभी हालातों से मुक्ति मिल सके आपने वैसेभी जीवन मे बहुत कुछ खोया है लेकिन आपको अनुभव भी बहुत मिले हैं इसलिए सब्र रखे फूलों में बहार फिर से आने वाली है।

वृश्चिक- इस राशि वाले लोग आज के दिन दे फालतू की बातों पर ध्यान देने की बजाय संपूर्ण स्थिति को देखने का प्रयास करें या समय आपके मन में भ्रम पैदा कर सकता है धैर्य से भ्रम को दूर करने की कोशिश करें।

धनु - आज का दिन आपके लिए जरूरत से ज्यादा किसी चीज का वादा आपके तनाव का कारण बन सकता है नतीजे मिलाप थकान से भरे हुए रहेंगे अपने हालात पर ध्यान दें तभी आप कामयाब हो सकते हैं।

मकर- इस राशि वाले लोग आज के दिन पुरानी बातों और पुरानी यादों को बच्चों के संग साझा करेंगे और पुराने सपनो से जुड़ा कोई सुखद अनुभव बार-बार उन लम्हों की याद दिलाता रहेगा आप बचपन की सोच  की ओर लौटने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए बड़े बुजुर्गों से अपने बचपन की यादें ताजा करें।

कुंभ -इस राशि वालों के लिए आज यह समझने की जरूरत है कि अगर जीत चाहिए तो सारी बागडोर अपने हाथ में रखनी होगी अपने सहायक दोस्तों की एक सूची बनाएं जो आपके काम आ सकती है आप आज के दिन एक तरफा दिमाग रखकर अपने उद्देश्य पर फोकस रखें।

मीन -राशि वाले लोग आज के दिन अपने स्वभाव में अध्यात्मिकता को शामिल करेंगे जिससे आप हर परिस्थिति में शांत रह स तभी आप की शक्ति मजबूती से उबर पाएगी



शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

1:20 pm

टिकैत नगर में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड का हमला किसान की मौत

टिकैत नगर - बाराबंकी आवारा जानवरों ( सांड़ो) के कारण आऐ दिन घटित होती है गंभीर घटनाएं। जिस के कारण आज एक गरीब किसान की आवारा सांड़ के हमले के कारण जान चली गई। यह घटना आज सुबह की लगभग चार पांच बजे की है जब ननकू कोरी पुत्र स्व बाबादीन  निवासी भवनियापुर मजरे बनगांवा अपने खेत की रखवाली के लिए अपने खेत जा रहा था तभी उसे आवारा सांड के द्वारा हमला कर मरणासन्न कर दिया घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों के द्वारा तत्काल टिकैत नगर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया किंतु डाक्टरों के द्वारा पीडित का प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी रेफर किया गया जैसे ही परिजनों के द्वारा अस्पताल से बाहर आते समय ही पीडित की मौत हो जाती हैं जिस पर ग्रामीणो द्वारा शव को सडक पर रखकर कर बी डी ओ दरियाबाद व प्रशासन के विरूद्ध नारे बाजी सुरू कर देते है जिस पर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को घटना की तत्काल सूचना देकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया जिसके उपरांत राम सनेही घाट C O और  उप जिला अधिकारी के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर पीडित परिवार को हर संभव मदद  का आश्वासन देने के पश्चात शव को मुख्य मार्ग से हटवाया गया तब जाके  मुख्य मार्ग का आवागमन सुरू हो सका। उत्तर प्रदेश राज्य मे आयें दिन ऐसी घटनाओं से न जाने कितने निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है किंतु राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए ताकि नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके और आवारा जानवरों के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके ताकि ऐसी घटनाओं से जन हानी न हो। जिले में व नगर पंचायत व गांव में जगह-जगह आवारा जानवरों के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है जिस कारण आवारा सांड़ो के लड़ने व हमले से कई निर्दोष नागरिको की जान जा चुकी है।ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को व संबधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत है जिससे आम जनमानस मे सरकारों के प्रति विश्वास कायम रहे।
चमन कौशल (पत्रकार)
(RTI ACTIVIST)
(Lic ADVISAR)
12:49 pm

लखीमपुर खीरी में ट्रेन देखने गए युवक से जीआरपी ने दिखाई दबंगई

लखीमपुर खीरी। तीन साल के लंबे इंतिजार के बाद ट्रेन चलने की खुशी में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचे एक छात्र को जीआरपी दरोगा ने जमकर पीटा आरपीएफ का तर्क है की छात्र ने प्लेटफार्म टिकट नहीं लिया था। चर्चा है दबंग दरोगा रिश्वत मांग रहा था आज बुधवार को लखीमपुर और सीतापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन होना था। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी  इसके लिए लखीमपुर पहुंचे। उनके आने से पहले स्पेशल ट्रेन को करीब से देखने के लिए सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
हर किसी के अंदर खुशी थी लेकिन रेलवे सुरक्षा बल को यह मंजूर नहीं था। रेलवे स्टेशन पर नेताओं और अफसरों का जमावड़ा था। कोई भी स्टेशन के अंदर खुद को भाजपा का नेता बताकर दाखिल हो रहा था आरपीएफ उनको सलामी दे रही थी लेकिन जब एक छात्र स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचा तो आपने उससे प्लेटफार्म टिकट मांग लिया गया। युवक ने कहा कि सभी लोग ट्रेन देखने आए हैं तो वह भी चला आया। इससे आग बबूला आरपीएफ का दरोगा उसे पीटने लगा छात्र को घसीट कर वेटिंग रूम में ले जाया गया जहां उस पर थप्पड़ों की बरसात की गई। वहीं रेलवे उद्घाटन में पहुंचे चोरों ने पत्रकार की बाइक चोरी कर ली जिससे गुस्साए दर्जनों पत्रकारों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया, फिलहाल पुराने डब्बों को लेकर आई ट्रेन के साथ स्टेशन पर उद्धाटन कम हंगामा ज्यादा हुआ।

12:30 pm

इस तरह जाने कैसा होगा आपके बच्चों का भाग्य

वैसे तो विधि के विधान को और किस्मत के लिए को समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन फिर भी ज्योतिष शास्त्र ने इस अबूझ पहेली को थोड़ा आसान बनाने की कोशिश की है आज के दौर में ग्रह नक्षत्रों के सालों को को समझना बेहद जरूरी है मनुष्य पर उनका पड़ने वाला प्रभाव कब खास होता है यह जानना हर एक आम आदमी की एक आम जिज्ञासा होती है और हर कोई यह जाने को जिज्ञासु रहता है यह उनका बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा तो आइए आज हम बताते हैं कि किस तरीके से अपने बच्चे के हाथ की रेखाओं को देखकर आप उनके बारे में थोड़ा बहुत अनुमान लगा सकते हैं बच्चे के जन्म लेते ही मां-बाप के मन में सवाल उत्पन्न होने लगते हैं कि मेरा बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा क्या करेगा इसकी क्या सोच होगी कैसा स्वभाव होगा हालांकि या सब ज्यादातर मां-बाप के और पारिवारिक संस्कारों पर और स्कूल की शिक्षा पर निर्भर होता है लेकिन फिर भी बच्चों के स्वभाव पर उनकी प्रतिभा पर उनके ग्रहों की चाल का असर भी नकारा नहीं जा सकता ज्योतिष विज्ञान मानती है कि ग्रह और नक्षत्रों का प्रभाव बच्चों के जीवन पर जरूर पड़ता है अगर कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति ठीक है तो वह बच्चा बड़ा होकर एक सफल व्यक्तित्व का स्वामी बनता है ।
लेकिन अगर ग्रह नक्षत्रों की स्थिति खराब होती है तो वह जीवन भर किसी न किसी बाधा का सामना करना पड़ता है कई बार देखा गया है कि कोई बच्चा शिक्षा पाना चाहता है लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि कई बार ग्रह नक्षत्रों के कारण ऐसा होने लगता है जिसके अनुसार ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का जीवन उनकी जन्म कुंडली के अनुसार ही चलता है कब अच्छा समय आएगा और कब समस्याओं का सामना करना पड़ेगा यह सब कुंडली को देख कर ही जाना जा सकता है लेकिन असल में कुंडली है क्या जब किसी मनुष्य का जन्म होता है तो उसे वक्त मौजूद ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर उसकी जन्मकुंडली बनाई जाती है जिसमें ग्रह नक्षत्र व्यक्ति के जीवन पर अपनी अपनी तरह से प्रभाव छोड़ते हैं और इसी के अनुसार व्यक्ति के जीवन की दिशा तय होती है हालांकि अपना देश कर्म प्रधान देश है लेकिन मेहनत से किस्मत को बदलते हम सब ने देखा भी है कहते हैं जिंदगी में मेहनत हो  तो ग्रह नक्षत्र भी अपनी चाल बदलते हैं फिर भी ग्रह नक्षत्र की चाल को समझे तो आसानी हो सकती है ऐसा ज्योतिष विज्ञान में जानकार कहते हैं तो इस बाहर हम आपको बताते हैं राशि अनुसार आपके बच्चों का स्वभाव ।
मेष -राशि इस राशि के बच्चों का स्वभाव हमेशा ही बचपन वाला रहता है उसको लोगों से लगाओ कम होता है यह सबसे अलग स्वभाव के होते तथा अपने अधीन लोगों को काम कराना पसंद होता है।
वृषभ -राशि इस राशि के बच्चे संकोची सुरक्षा पसंद और अपने विचार अपने तक ही सीमित रखते हैं यह सामान्यता अधिक शरारती नहीं होते ।
मिथुन- राशि इस राशि के बच्चे बेचैन और उदास होते हैं कहा जाता है कि इस राशि के बच्चों का बचपन दुखद प्रेम हीन तथा लगाओ रहित गुजरता है ।
कर्क- राशि इस राशि के बच्चे अत्यधिक संवेदनशील और मोजी होते हैं यह बच्चे बचपन से ही मां-बाप के लाडले अथवा दादा दादी के प्यारे होते हैं।
सिंह -राशि इस राशि के बच्चे व्यवस्थित उत्साही और आजाद स्वभाव के होते हैं यह अपनी बुद्धिमानी और तेज मिजाजी से सारे काम हल करना चाहते हैं ।
कन्या -राशि इस राशि के बच्चे चिंता ग्रस्त होते हैं उनके आत्मबल को निरंतर ताकत देने की जरूरत पड़ती रहती है इन्हें लगातार कहना पड़ता है कि वे सफल होंगे अन्यथा वह लोग डरपोक हो जाते हैं ।
तुला -इस राशि के बच्चे आकर्षक और गर्मजोशी से भरे होते हैं अपने साथी और बड़ों को समान रूप से आकर्षित करते हैं इनका व्यवहार और शिक्षा दोनों अच्छी होती हैं यह होनहार और बुद्धिमान होते हैं
वृश्चिक -इस राशि के बच्चे एकाकी और चिंता करने वाले होते हैं अपने माता-पिता और भाई बहन को समान रूप अत्यधिक  परेशान करते हैं ।
धनु - इस राशि के बच्चे विचित्र व्यक्तित्व वाले तथा खेलों में रुचि रखते हैं यह जिज्ञासु आकर्षण हाजिर जवाब और पूर्ति ले होते हैं ।
मकर - इस राशि के बच्चे अपने अभिभावकों को खोने के डर से डरे रहते है यह भावना गंभीर रूप से खुशी के रूप से दूर कर देती है ।
कुंभ राशि इस राशि के बच्चे दोस्ताना और खुशमिजाज होते हैं यह इतने पवित्र होते हैं कि अजनबी से भी बात करने लगते हैं यह बच्चे सख्त अनुशासन वाले स्कूल में काफी खुश रहते हैं ।
मीन राशि इस राशि के बच्चे सपनों की दुनिया में खोए रहने वाले होते हैं तथा इन्हें अपना स्कूल में कई बार उनके लिए समस्या बन जाती है जिन्हें फोकस करने के लिए इनका ध्यान कराने की जरूरत होती है।
12:30 pm

नोएडा के सेक्टर 63 छिजारसी में चला पीला पंजा

नोएडा मैं इन दिनों नोएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई अभियान काफी जोर जोर से चलाया जा रहा है पूरे नोएडा में लगने वाली रेडी पटरी दुकानदारों को हटाए जाने के बाद प्राधिकरण की नजर उन जगहों पर है जहां पर लोग सरकारी जमीन पर नाजायज झुग्गी डाल कर कब्जा जमाए बैठे हैं उसी के तहत सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में कई अवैध निर्माण गिरा दिए गए और गरीब छ हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को हटाकर कब्जा किया गया जमीन की कीमत लगभग ₹240000000 आंकी जा रही है बताते चलें कि प्राधिकरण के मास्टर प्लान में यह जमीन आवासीय योजनाओं के लिए है और लंबे समय से इस में अवैध निर्माण झुग्गी झोपड़ी का बसेरा होने से इस जमीन का कोई भी सदुपयोग नहीं हो रहा था ।
जिससे सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही थी इसके बाद अन्य गांवों व सेक्टर से जुड़ी ग्रीन बेल्ट में भी व्याप्त अवैध निर्माण को ढहाने का कार्य शुरू किया जा रहा है प्राधिकरण की मानी जाए तो छिजारसी में झुग्गी झोपड़ी से खाली करवाई गई जमीन को यहां पर किसानों को 5 फ़ीसदी का विकसित भूखंड बना कर दिया जाएगा क्योंकि यहां की 66 हजार वर्ग मीटर भूमि आवासीय है जिस पर झुग्गी झोपड़ी को हटाकर बड़े लोगों को मकान दिया जाएगा प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 63 के छिजारसी में खसरा नंबर 261 और 248 पर सत्य प्रकाश वेद प्रकाश सोनू शर्मा जितेंद्र शर्मा ने बाउंड्री वाल बना कर अवैध कब्जा कर लिया था मामले को लेकर पहले ही प्राधिकरण से इन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद इस जगह का निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया था भू माफियाओं ने यहां पर 23 दुकाने अवैध रूप से बना रखी थी जिसका किराया लेकर भूमाफिया अपनी कमाई कर रहे थे।
12:30 pm

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मायावती ने फिर चला सोशल इंजीनियरिंग का दांव

उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसमें से बहुजन समाज पार्टी ने रेस में सबसे आगे बढ़कर 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं इसके साथ ही वह पूरी मजबूती से उप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इस बार मायावती ने फिर से 2007 वाला सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले का दांव चल दिया है बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पहले 12 प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की थी लेकिन जलालपुर से किसे घोषित टिकट को फिलहाल पार्टी ने रोक दिया है वजह बताई जा रही है कि प्रत्याशी की तबीयत ठीक नहीं है ।
बसपा ने जलालपुर से राकेश पांडे को टिकट दिया था वहीं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के समधी देवी प्रसाद तिवारी को भी कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है बताते चलें कि सोशल इंजीनियरिंग के जरिए बहुजन समाज पार्टी में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी उसी का प्रयोग इस बार चुनाव में भी करने की तैयारी कर रही है उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशियों में से पार्टी ने तीन मुस्लिम तीन चार दलित और दो अन्य जाति के प्रत्याशियों को टिकट दिया है जहां पर भी  जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है।

12:30 pm

नोएडा में पत्नी के चरित्र पर शक ससुराल वालों ने जमकर पीटा


पति पत्नी के बीच का रिश्ता आपसी विश्वास और भावनाओं के आधार पर होता है जिसमें जरा सा भी शक हमारे हंसते खेलते परिवार को छिन्न-भिन्न कर सकता है इस दुनिया में ना जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो इस शक की बीमारी के कारण तबाह हो चुके हैं लेकिन हमेशा ही ऐसा हो यह जरूरी नही है क्योंकि कभी भी बगैर आग के धुंवा नही उठता जो इस घटना से साबित हो चुका जिसमे एक अजीब मामला  नोएडा के सेक्टर 71 में सामने आया है ।
जिसमें एक युवा की शादी को केवल 15 दिन ही गुजरे थे कि उसके मैसेंजर पर एक अनजाने नंबर से एक अश्लील वीडियो आया उस वीडियो में उसकी पत्नी किसी अन्य के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रही थी वीडियो देखने के बाद पति को काफी गुस्सा आया और उसने अपनी पत्नी से इस मामले में पूछताछ की तो पत्नी ने खुद को बेगुनाह बताया पति का आरोप है कि जब उसने पत्नी से सख्ती से बात की तब उसने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगा दिया और अपने घरवालों को सूचना दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लड़की के घरवालों ने युवक की पिटाई कर दी जिस बात से आहत युवक ने इसकी रिपोर्ट ममुरा फेस 3 थाने में दर्ज करवाई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है उसकी शादी 27 जून  को मुजफ्फरपुर निवासी एक युवती से हुई थी शादी के बाद वह पत्नी को नोएडा लेकर आ गया और सेक्टर 71 में किराए से रहने लगा।
युवक के अनुसार एक दिन उसके मैसेंजर में एक वीडियो आया जिसमें उसकी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक दिखाया गया था जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पत्नी से मारपीट करने लगा जिसके बाद ही यह सारा मामला सामने आया है पुलिस ने बताया कि युवक की शिकायत पर उस वीडियो भेजने वाले व्यक्ति और युवक के ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।
12:30 pm

अब अगर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई या बच्चा चोर बताकर किसी से मारपीट की तो जाएंगे जेल


उत्तर प्रदेश में आए दिन बच्चा चोरी की अपवाह सुनने को मिल रही है जिसके कारण शक के आधार पर लोग गुस्से में आकर किसी के साथ भी मारपीट करने लगते हैं ऐसा ही एक मामला दनकौर के कोतवाली क्षेत्र में बनारसी गांव में देखने को मिला जहां पर एक मानसिक विच्छेद युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे लोगों से बचाया और उसको उसके परिवार को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दनकौर क्षेत्र के बनारसी गांव में कल देर शाम एक युवक गांव के नजदीक बैठा था जो मानसिक रूप से विकलांग था बच्चा चोरी की अफवाह से सकते में आये ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की तो वह बोल नहीं पाया ऐसे में गांव वालों ने उसे बच्चा चोर समझकर उसके बुरी तरीके से पिटाई शुरू कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गांव वालों से छुड़ाकर उसको उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया है मानसिक रूप से विकलांग युवक का नाम योगेश है और वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है वह अपने घर वालों से भटकता हुआ यहां आ पहुंचा था ।
उसके बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है इस पर पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी की कोई भी घटना क्षेत्र में नहीं हो रही है यह सिर्फ एक अफवाह है इस पर ध्यान ना दें सभी इलाकों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में मुनादी करा रही है पुलिस ने बच्चा चोर की अफवाह फैलाने और लोगों को पीटने के मामले में 12 मुकदमे भी दर्ज कर लिए हैं जिसमें से 6 लोगों को फर्जी अफवाह  फैलाने के जुर्म में जेल भेज दिया गया है एसएसपी ने मीडिया को बताया कि लोग बच्चा चोर की अफवाह फैला रहे हैं  जिससे आम जन को सतर्क होने की जरूरत है कोई भी व्यक्ति बगैर सही जांच पड़ताल किये इस तरीके की अफवाह ना फैलाएं अगर कोई भी व्यक्ति इस तरीके की अफवाह फैलाता हुआ पाया गया और उसके द्वारा कहीं पर भी कोई मारपीट की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
12:30 pm

30 अगस्त 2019 का दैनिक राशिफ़ल सबसे अलग सबसे जुदा



मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला फलदायक रहने वाला है किसी बड़े अधिकारी से आप का मनमुटाव हो सकता है जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें नए संबंध बनने से आपका भाग्य चमक सकता है और सामाजिक और राजनीतिक सम्मान मिलेगा दोस्तों रिश्तेदारों या परिवार के संग लंबी यात्रा पर जाने की संभावना है लेकिन इस यात्रा पर आप अपनी पत्नी को साथ ले जाना नहीं भूले जिससे आपका सफर मंगलमय होगा।

वृषभ -आज आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा जिसके बाद अचानक धन लाभ की संभावनाएं हैं आप अपनी नई योजनाओं की ओर ध्यान देकर चले यदि आप व्यवसाई हैं तो आवश्यक है की शारीरिक श्रम के साथ-साथ आप मानसिक श्रम पर भी ध्यान दें अगर आप सरकारी नौकर हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों का कोप भाजन का शिकार हो सकते हैं लेकिन शाम के समय सामाजिक संबंध अपने आप सुधर ते हुए नजर आएंगे ईश्वर का ध्यान करें।

मिथुन --इस राशि वालों के लिए आज के दिन शुरुआत में थोड़े बहुत लाभ की संभावना है नौकरी से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो सकते हैं अगर आप व्यापारी हैं  एक बात ध्यान रखें कि कोई भी व्यापार छोटा और बड़ा नहीं होता है एक बार अगर उसका अनुभव हो जाए तो बस दुनिया आपकी मुट्ठी में ही है इसलिए पूरा मन लगाकर अपने काम को करें ईश्वर आपको कामयाबी देगा।

कर्क राशि- इस राशि वालों के लिए आज का दिन मस्त मौला रहने वाला रहेगा लेकिन आज आप किसी भी विरोध में और आलोचना के चक्कर में ना पड़े अगर कोई विरोधी आपकी आलोचना करता है तब उसे भी आप नजरअंदाज कर कर चलें दोपहर के बाद आपके सभी काम बनने लगेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब होंगे जिनका कुछ समय समाज के साथ व्यतीत हो सकता है जो आपके लिए बेहतर है।

सिंह--इस राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा बचाव करने वाला रहने वाला है आज शत्रु आप के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहेंगे इसलिए उनकी चालों को समझे और अपना बचाव करें बेकार की चिंताओं से अपने मन को दुखी ना करें और जो हो रहा है उसे चलने दे बस या ध्यान रखें कि कहीं पर भी आप से कोई चूक न रहे आज के दिन आपको नई उपलब्धियों के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी क्योंकि आज आपको सामाजिक जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है।

कन्या --इस राशि वालों के लिए आज अपने लोगों से सुख पारिवारिक मंगल कार्यों की खुशी होगी रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने से थोड़ा गुस्सा आ सकता है जिस पर आप को काबू रखने की जरूरत है घर परिवार की समस्याएं सुधरने लगेगी राजकीय मदद मिलेगी आज आप किसी भी बेकार की बात से अपने आप को बचा कर रखें दोपहर के बाद आपको लाभ मिलने की संभावना है तब तक आप अपनी जुबान को बंद ही रखें तो बेहतर है।

तुला --आज आपके पद और अधिकार की महत्त्व कांचा अंतर्विरोध को जन्म देगी समस्याओं के समायोजित समाधान न मिलने से मानसिक अशांति बनी रहेगी दूर की यात्रा का प्रबल योग बन रहा है आप अपने कामों से थोड़ी छुट्टी लेकर बाहर कहीं घूमने फिरने जाएं अपने साथ आप अपने बच्चों को भी उस यात्रा में शामिल करें और दुनियादारी को चीजों को ऑफिस में ही छोड़कर यात्रा करें क्योंकि आपके दिमाग में इस समय इधर-उधर के फ़ितूत चल रहे हैं जिनसे आपको रेस्ट देने की जरूरत है।

वृश्चिक --आज आपका दिन कुछ बेहतर और विशेषकर दिखाने की चाह में व्यतीत होगा अधिकारी से अच्छी सांठगांठ बनेगी जिससे किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि तैयार हो सकती है आप अपने निराशाजनक विचारों से बचें क्योंकि आपके विचार आपके कामो में रुकावट पैदा कर सकते हैं  ऐसा कोई काम नहीं जो आप नहीं कर सके।

धनु-- इस राशि वालों के लिए आज का दिन किसी विशेष घटनाक्रम के अंतर्गत कहीं फंसा हुआ धन आश्चर्यजनक रूप से आज आपको प्राप्त होने की संभावना है इससे आपका विश्वास धर्म और अध्यात्म में बढ़ेगा आपको पूजा-पाठ पर यकीन होगा ईश्वर की आराधना करेंगे लेकिन इन सबके बीच रोजमर्रा के कामों में ढील ना करें आज आपके नए संपर्कों का सितारा बुलंद रहेगा।

मकर --आज आप कार्यक्षेत्र में अपने दोस्तों और वरिष्ठ अधिकारियों से थोड़ा वाद विवाद की स्थिति में रहेंगे जिससे आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें और स्थिति को संभालने की कोशिश करें आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी इसलिए आपके शत्रु का मनोबल थोड़ा डाउन होगा आज किसी मेहमान के आगमन से आप प्रसन्न चित्त हो जाएंगे दिन की शुरुआत  थोड़ी हल्की रहने वाली है लेकिन दोपहर के बाद समय आपके पक्ष में आ जाएगा।
कुंभ --इस राशि वालों के लिए आज ग्रहों की स्थिति शुभ प्रभाव देने की ओर इशारा कर रही है जिससे आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी लेकिन आप अति उत्साही होने से बचे हैं आज आप कोई बड़ी नई खरीदारी भी कर सकते हैं और स्थान परिवर्तन का भी सुखद संयोग बना हुआ है सांसारिक भोग के अलावा घर गृहस्ती के उपयोग के लिए कुछ पसंदीदा वस्तुएं भी खरीद सकते हैं जिससे आपका परिवार भी आपसे काफी खुश रहने वाला है।


मीन आज का दिन मस्त मौला वाला रहेगा संतान से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें हल करने में व्यतीत होगा किसी प्रतियोगिता में आपकी जीत हो सकती है किसी खास उपलब्धि से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा इन सब के बावजूद सेहत का ध्यान रखें घर परिवार मैं खुशी के वातावरण बना रहेगा आज आपका कहीं पर जाने का प्लान सफल होगा जिस प्लान के द्वारा आप धन अर्जित कर सकते हैं
12:30 pm

स्ट्रेस है हमारे जीवन के लिए खतरनाक जाने कैसे बचे इस समस्या से



आज के दौर की भागम भाग जिंदगी और अनियमित दिनचर्या के बाद हम अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं जिसके कारण शरीर पर शारीरिक और मानसिक दबाव हावी होने लगता है जिससे स्ट्रेस हो जाता है स्ट्रेस हमारे जीवन में नुकसान देह साबित होता है अतः इससे बचने के लिए हमें कोशिश करनी होगी तो जानते हैं कि किस तरीके से हम अपने जीवन में थोड़ा सा बदलाव करके इस समस्या से बच सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट
स्टेज से बचने के लिए सबसे पहले तो यह जरूरी है कि हमें टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए जिसके सही ना होने से स्ट्रेस की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसलिए जब हम दिन की शुरुआत मैं ही समय को महत्व देते हुए अपने सभी काम करते हैं तो हम अपने सभी कामों को काफी आराम से करते हैं बेहतर प्लानिंग से स्ट्रेस खुद ही कम होने लगता है आपके पास काम का अनुभव है लेकिन समय से चीजों को नहीं कर पाते हैं तो यह सब बेकार ही है इसलिए अपने कामों की एक डेडलाइन तैयार करें और उसे फॉलो करें जिससे आप स्टेज के दबाव में नहीं आएंगे
कुछ समय खुद के लिए भी निकाले
आप अपनी जॉब और वर्कप्लेस में काफी समय बिताते हैं इसलिए जरूरी है कि इन सब कामों के अलावा खुद के लिए भी कुछ पल जी लंच के समय मेल और फोन के चक्कर में ना पड़े इससे आप स्टेज को लाइफ में आने का मौका देते हैं काम के बाद मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाकर रखें तो आप अच्छा फेल करने लगेंगे।
स्ट्रेस दूर करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी है
वर्कप्लेस पर 1 दिन में बहुत सारे मैसेज का आदान प्रदान करना और बहुत सारा काम करना यह वर्कप्लेस पर सबसे जरूरी आवश्यकता मानी जाती है इसलिए जरूरी है कि हर मैसेज से कम्युनिकेशन के महत्व को जाने बहुत बार ऐसा होता है कि जब आपको मैसेज से आगे बढ़कर फेस टू फेस कम्युनिकेशन के साथ प्रोजेक्ट को डील करना होता है इसलिए इसमें माहिर होना बहुत जरूरी है इससे समस्याओं का हल निकल जाता है जरूरी है कि कम्युनिकेशन स्किल को डेवलप किया जाए इसका फायदा आपको हर जगह मिलेगा बेहतर कम्युनिकेशन से आप वर्क लाइफ में बैलेंस बना सकते हैं स्टेज फ्री होकर काम कर सकते हैं इसके अलावा होने पर आप दूसरों की बातों को सुनने और खुद की भावनाओं पर काबू रखने की कला को सीखें और लोगों की सलाह को पॉजिटिव मिले जिससे आप स्टेज से दूर रहेंगे।
काम से थोड़ा ब्रेक ले
आप स्ट्रेस में हैं तो ऑफिस में टीम और दोस्तों के साथ और फैमिली से कुछ जरूरी बातें शेयर करने के लिए आगे बढ़े आपको किसी से अगर कोई सही जानकारी मिल जाती है तो यह आपके लिए फायदेमंद है उसके साथ ही आप अपनों से जुड़े भी रहेंगे अपने दोस्तों और मित्रों से सलाह लें और इस मामले पर खुल कर उनसे बात करें उन्हें खुल कर बताएं कि आपकी परेशानी की मुख्य वजह क्या है अगर आप स्टेज में है तो थोड़ा अपने काम से ब्रेक लें और अपने परिवार के साथ अपनी जिंदगी को कुछ दिनों तक अलग से इंजॉय करें आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जाना भी जरूरी होता है जिससे आपका माइंड फ्रेश हो जाता है और डिस्टेंस की समस्या कुछ हद तक कम हो जाती है।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

7:56 pm

नोएडा में होने जा रहे यू एन ग्लोबल कन्वेंशन में 197 देशों से आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां शुरू

1 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में होने वाले यू एन ग्लोबल कन्वेंशन में आने वाले सभी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार कर दिया गया है जिसको करीब 15 दिनों में ही 20 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को चकाचक कर दिया गया है बताते चलें कि 1 सितंबर से 13 सितंबर तक 13 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में विश्व के 197 देशों के राजनयिक भाग लेने वाले हैं जिनकी सुरक्षा में एक्सपो मार्ट के आसपास 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे और वही 9 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं क्योंकि जहां कार्यक्रम काफी विशाल तैयारी के साथ शुरू किया जा रहा है ।
7:46 pm

नोएडा में फर्जी खबर चलाने और वसूली के आरोपी पत्रकारों से पुलिस ने उगलवाये कई राज

नोएडा में न्यूज़ पोर्टल पर फर्जी खबरें चलाने के आरोप में 24 अगस्त को चार पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी थी इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पुलिस उनके कुछ साथियों पर भी कार्रवाई करने का मन बना रही है बताते चलें कि अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आज इसमें पुलिसकर्मी से थाने का चार्ज दिलाने के नाम पर ₹200000 वसूलने की बातचीत हो रही थी।
गिरफ्तार हुए गाजियाबाद के पत्रकार चलाई जा रही है अगर वीडियो में दोनों की आवाज सही पाई गई तो उक्त पुलिसकर्मी पर भी कार्यवाही हो सकती है जिसके बाद कई और पत्रकार व कई पुलिसकर्मी भी इस कार्रवाई के छेद में आ जाएंगे रिमांड पर लिए आरोपियों ने अपने कई पत्रकार साथियों और पुलिसकर्मियों के नाम भी उगले हैं ऐसे में अब कुछ और पत्रकारों पर कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है उक्त पत्रकारों के ऑफिस मैं लैपटॉप पेन ड्राइव आदि बरामद सामानों की जांच की जा रही है बताते चलें कि पुलिस ने 5000 के इनामी पत्रकार रामू ठाकुर की तलाश में लखनऊ तक छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन उक्त पत्रकार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार पत्रकार चंदन राय और उसके भाई राजेश राय के खिलाफ चार और मुकदमे दर्ज किए हैं आरोप है कि दोनों आरोपियों ने गाजियाबाद की आवास विकास योजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर चार लोगों से करीब पौने ₹1000000 ठग लिए थे पीड़ितों की शिकायत पर फेस 3 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसके अनुसार सेक्टर 63 छिजारसी कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनके बेटे के जन्मदिन पर उनके दोस्त प्रेमशंकर ऋषि पाल सिंह से अविनाश चंद्र राजेश राय की मुलाकात हुई थी इसी दौरान उन्होंने प्लाट दिलाने की बात कर रुपए लिए थे ना तो प्लाट ही दिलाया और ना ही उन्होंने अभी तक वापस नहीं किए हैं
6:39 pm

अगले हप्ते से मोदी सरकार भेज सकती है किसानों को किसान सम्मान निधि के पैसे

रुदौली अयोध्या लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उम्मीद से ज्यादा सफलता दिलाने वाली योजनाओ में शुमार और सबसे छोटे किसानों के लिए संजीवनी का काम करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने किसानों के खातों में इसी सप्ताह खरबो रुपया भेजने की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि जिन किसानों को पूर्व में दो - दो हजार की दो किस्तें मिल चुकी है उन किसानों को तीसरी क़िस्त क ₹2000=00 रुपया और जिन कृषको को अभी तक लाभ नही मिला है उन्हें दो -दो हजार की दो किस्तें मिलने जा रही है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी सप्ताह किसानों के खातों में धनराशि पहुच जाएगी। जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अयोध्या राम प्रेस यादव ने इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ योजना बताते हुए कहा कि जिन किसानों के पास 40 - 50 एअर से लेकर 100 एअर तक जमीन है उन्होंने कभी सोचा नही था कि उन्हें खेती करने के लिए 6000 ₹ प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा। क्योकि वह लाख कोशिशो के बाद भी प्रतिवर्ष ₹6000=00 का अनाज पैदा नही कर सकते है।

1:53 pm

अमेरिका में दुनिया की सबसे तेज कार चालक और टीवी एंकर की 512 किलोमीटर की रफ्तार से जेट कार चलाने के दौरान हुई मौत

अमेरिका के ओरेगन प्रांत में दुनिया की सबसे तेज पेशेवर कार चालक और टीवी एंकर जेस्सी की कार मंगलवार शाम को साम 4:00 बजे एक हादसे का शिकार हो गई वह झील में 883 मील प्रति घंटे की रफ्तार से खिताब जीतकर इतिहास बनाने के करीब पहुंच गई थी लेकिन जेट कार की मशीन में आई गड़बड़ी के कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जेस्सी की जान चली गई जेस्सी वही ईगल सुपर सोनिक स्पीड चेंजर चला रही थी जिससे पिछला रिकॉर्ड बनाया था मौत से कुछ दिनों पहले ही जेस्सी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी जिस पर उन्होंने कहा था कि मेरा सपना है कि मैं 312 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जेट कार चलाकर इतिहास बनाऊं और उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था 483 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने के बाद जेट कार की मशीनरी में आई किसी गड़बड़ी के कारण उनकी जेट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें होनहार एंकर और पेशेवर कार चालक जेस्सी की मौत हो गई जेस्सी  39 साल की एक तेजतर्रार और जुनूनी महिला थी।
1:24 pm

धूर्तता का फल एक ना एक दिन मिलता ही है आज नहीं तो कल सही एक कहानी

एक कहानी के अनुसार एक बगुला तालाब के किनारे एक टांग पर खड़े होकर जोर जोर से चिल्ला रहा था और दुखी हो रहा था उसको दुखी और रोते हुए देख कर एक केकड़ा उसके पास आकर बोला भाई तुम इतना क्यों चिल्ला रहे हो क्या तुम्हें खाने के लिए कोई मछली नहीं मिली है या कोई और बात है बगुला बोला मैं अपनी जिंदगी से हार कर आत्महत्या करने जा रहा हूं लेकिन अभी मुझे एक पंडित जी मिले और उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर बहुत भीषण सूखा पड़ने वाला है ।
यह सुनते ही मैंने अपने सभी दोस्तों को सूचना दे दी है और वे पास के एक बड़े तालाब पर चले गए हैं उस तालाब में इतना ज्यादा पानी है कि आने वाले 50000 वर्षों तक हम आराम से जिंदा रह सकेंगे लेकिन जब मैंने इस तालाब के दोस्तों से यह बात कही तो वह कोई मेरी बात मानने को तैयार नहीं हुए बस मैं यही सोच कर रो रहा हूं कि भलाई का जमाना नहीं है मैं जिसके लिए भलाई करना चाह रहा हूं वही लोग मुझे गलत समझ रहे हैं मैं जबकि यह सोच कर तो रहा हूं कि अगर तालाब सूख गया तो मेरे सारे दोस्त मर जाएंगे बगुले की बात सुनकर केकड़ा तालाब के सभी जीवो को यह संदेश देने लगा तालाब के सभी जीव बगुले के पास इकट्ठा हो गए मछली बोली लेकिन हम उस तालाब तक जाएंगे कैसे बगुला बोला मैं वैसे भी ज्यादा दिन जीना नहीं चाह रहा हूं मुझे पुण्य कमाने का एक मौका दो।
मैं एक एक करके सभी को अपनी गर्दन पर बिठाकर उस तालाब में छोड़ कर आ जाऊंगा सभी बगुले की बात मान गए बगुले ने पहली मछली को अपनी गर्दन पर बिठाया और उड़ा फिर मछली को एक चट्टान पर गिरा कर मार दिया गया 1 दिन केकड़े ने कहा बगुले अब तक मुझे तुमने बड़े तालाब में नहीं पहुंचाया बगुले ने सोचा आज स्वाद बदल कर देखता हूं तो क्यों ना इस बार केकड़े को ही खाया जाए इसलिए वह केकड़े को अपनी पीठ पर बिठाकर उड़ चला और उस चट्टान पर फेंकने ही वाला था कि केकड़े ने मछलियों के अवशेष देख लिए केकड़ा उस बगुले की चाल को समझ गया और उसने हवा में बदले के गले पर शिकंजा कस दिया बगुला भूल गया था कि उसके गर्दन के कड़े के हाथों में थी इस तरीके से एक धूर्त और चालाक बगुले का अंत हो गया यह कहानी हमें सिखाती है कि हमें मतलब से ज्यादा चालाकी नहीं दिखानी चाहिए और दुष्टता करके किसी का नुकसान नहीं करना चाहिए नहीं तो ऊपर वाला हमें एक ना एक दिन सजा जरूर देता है यह सत्य है।
1:09 pm

88 साल की महिला हेरोइन तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे

कहते हैं पैसे का लालच और जरूरत इंसान की उम्र नहीं देखता यही कारण है यह लोग पैसा कमाने के लिए कितना भी नीचे तक गिर जाते हैं पुलिस की जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग 88 साल की महिला पिछले 30 सालों से हेरोइन तस्करी के धंधे में लिप्त है और वह दिल्ली के इंद्रपुरी थाने की घोषित बदमाश भी है पुलिस ने उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है ।
राजधानी के तमाम इलाकों में उस बुजुर्ग हेरोइन तस्कर को अब अम्मा के नाम से जाना जाता  है जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को जिले के नारकोटिक्स में तैनात एसआई चरण सिंह को मुखबिरी के आधार पर मिली जानकारी से ज्ञात हुआ की राजधानी किसी से हेरोइन की खेप लेकर इंद्रपुरी स्थित अपने घर आने वाली है सूचना पर पहुंची टीम ने लोहामंडी नारायणा 5 ओवर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी कुछ देर के बाद वहां पर राजरानी आई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने के बाद उनके पास से लगभग 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है पुलिस ने बताया कि यह 88 साल की हेरोइन तस्कर अम्मा उर्फ राजा रानी एक मानी हुई ड्रग सप्लायर है और यह पिछले 30 वर्षों से नशे के कारोबार को बढ़ावा देने में लगी हुई है जिस पर पुलिस ने लगभग 9 मामले दर्ज किए हैं सोचने वाली बात यह है कि 88 साल की उम्र होने के बावजूद इस महिला को पैसों की इतनी ज्यादा भूख है कि वह नई पीढ़ी को नशे के दलदल में झूमती जा रही है।
12:49 pm

योगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी के दुकानदार कल करेंगे प्राधिकरण का घेराव

नोएडा प्राधिकरण की ओर से आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा जिसमें नोएडा दे 52 स्थानों को रेडी पटरी से खाली करवा दिया गया राधिका कर्मियों के अनुसार एक से 14 स्थलों से अधिक अतिक्रमण हटाया गया है जिसमें सेक्टर 10 के ए बी सी और डी ब्लॉक सेक्टर 11 के एन एच एफ डी एम डब्ल्यू ब्लॉक सेक्टर 12 के कई ब्लॉकों में सेक्टर 6 के 14 तक कार्रवाई की गई इसके अलावा भी नोएडा के में जगह-जगह अतिक्रमणकारियों पर चलाया गया जिसके बाद नोएडा के रेडी पटरी दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है उनका कहना है कि हमें रोजी रोटी कमाने के लिए भी संघर्ष करके दुकान लगानी पड़ती है अगर हम अपने बच्चों को पालन पोषण कर रहे हैं तो इसमें क्या गुनाह कर रहे हैं अगर सरकार हमें हटाती है तो हमें कोई दूसरी जगह दी जाए जिससे हम अपनी रोजी-रोटी चला सके वही दूसरी  तरफ प्राधिकरण द्वारा रेडी पट्टी हटाए जाने के विरोध में दुकानदारों ने  30 अगस्त को सीटू के जिला अध्यक्ष योगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में खोखा ठेले कल्याण सेवा संस्थान अत्याधुनिक बाजार एसोसिएशन पान विक्रेता समिति पान क्लब समिति सप्ताहिक बाजार समिति आदि के साथ मिलकर प्राधिकरण का घेराव करने जा रहे हैं जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था ।
12:34 pm

बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने राजस्थान निवासी सुशील को किया गिरफ्तार

नोएडा में बच्चे चोरी की फर्जी अफवाह फैलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है एक्सप्रेस वे चौकी प्रभारी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के करौली गांव के निवासी सुशील के रूप में हुई है सुशील नगली वाजिदपुर में किराए के मकान में रहता है ।

जिसने दोपहर के समय गांव में एक अफवाह फैला दी की सफेद रंग की एक कार सवार बदमाशों ने कई बच्चों को जिनका नाम रीना शिवम और उदित नारायण है उनका अपहरण कर लिया है और भाग गए हैं उसने लोगों को बताया कि कार रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने उस व्यक्ति पर गोली चला दी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना पर पहुंची एक्सप्रेसवे चौकी की पुलिस ने राकेश बाबू के घर मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि तीनों बच्चे अपने घर पर है।

 इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुशील के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरीके की अफवाह फैलाई जा रही है इसके पीछे कौन है उसका क्या मकसद है यह तो पता नहीं है लेकिन इस तरह की की अफवाह प्रतिदिन कहीं ना कहीं से सुनने को मिल रही है जिससे आम लोगों में दहशत व्याप्त होती जा रही है बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में भी कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन लोगों ने भी बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फेसबुक वाट्सप
पर फैलाई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह अफवाह है इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
12:30 pm

7 साल की नाबालिग से पड़ोसी ने किया बलात्कार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कस्बे में एक 7 साल की नाबालिक से उसके पड़ोसी व्यक्ति ने रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है मासूम के रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए ऐसे में बदहवास हालत में आरोपी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया बच्ची के परिवार को इसकी सूचना मिलते ही परिवार ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने धर पकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने रेप की वारदात को कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कस्बे में एक परिवार वर्षों से किराए के मकान में रहता है बच्चे के माता-पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं सुबह जब बच्ची के माता-पिता अपनी ड्यूटी के लिए कम्पनी गए हुए थे तो पड़ोस के कमरे में रहने वाले नन्हे मिश्रा निवासी साहजहाँपुर ने शाम के समय में बाहर खेल रही छोटी सी नाबालिक बच्ची को लालच देकर अपने कमरे में ले गया और उसने उस बच्ची के साथ बलात्कार किया ।
बच्चे के रोने पर उसने उसका मुंह दबा कर उसके साथ मारपीट की लेकिन बच्ची  उस हवसी की दी हुई पीड़ा बर्दाश्त नहीं हुई और वह काफी तेज से चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर आसपास के रहने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई आरोपी ने लोगों को अपनी ओर आता हुआ देख मौके से फरार होने में ही अपनी भलाई समझी इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत ही बच्ची के मां-बाप को इस घटना की जानकारी थी जिसके बाद बच्चे के मां-बाप घर पहुंचे और अपनी मासूम सी बेटी का बुरा हाल देख कर बदहवास हो गए उसके बाद पड़ोसियों ने राय दी कि पुलिस को सूचना दी जाए जिसके बाद उनके घर वालों ने पुलिस को फोन कर उस घटना की सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
12:30 pm

29 अगस्त 2019 का दैनिक राशिफ़ल आप के तारे

मेष --- जैसा दिखता है  वैसा होता नहीं  जैसा होता है  वैसा दिखता नहीं इस कारण से आज के दिन इस राशि वाले लोगों के सपनों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा जिसके द्वारा आप प्रसिद्धि अर्जित करेंगे व्यापार में लाभ होगा विरोधी परास्त होंगे कोई रुका हुआ काम चल निकलेगा चारों ओर से मिलने वाली  कामयाबी के कारण आपके घर परिवार का वातावरण बेहद शांतिपूर्ण रहेगा।
वृषभ आज के दिन इसी राशि के लोग कुछ ना कुछ ऐसा करेंगे जिससे विरोधी भी इनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाएंगे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी रुका हुआ धन मिलेगा किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं लेकिन वहां अगर अपने परिवार को भी साथ लेकर जाएंगे तो सोने पर सुहागा होगा भोले बाबा की कृपा से आपके जीवन में चारों ओर से खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं बाहें फैलाकर उनके स्वागत को तैयार रहें।
मिथुन--- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है लेकिन अपनी ओर से आप माहौल को बिगाड़ने की कोशिश बिल्कुल ना करें क्योंकि आप भी छोटी सी गलती आपका पूरा दिन खराब कर सकती है आर्थिक मामलों में आज आप कामयाबी हासिल करेंगे रुका हुआ धन प्राप्त होगा छोटे-छोटे कामों से धीमी धीमी आमदनी निरन्तर बनी रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
कर्क--आज के दिन किसी राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है आप के खिलाफ कोई आपका अपना ही षडयंत्र कर सकता है जिसकी जानकारी आपको आपके काम बिगड़ जाने के बाद ही हो पाएगी इसलिए सतर्क होकर हर काम को अंजाम दें आज के दिन स्वास्थ्य सामान्य रहेगा फिजूल की चिंताएं मन को व्यथित कर सकती हैं प्रभु की आराधना करें तो बिगड़े हुए काम बनते चले जाएंगे।
सिंह-- जसम नामम तसम गुणम आज के दिन सिंह राशि के लोग शेर की भांति अपना शिकार करेंगे बड़ी छलांग मारने के लिए दो कदम पीछे हटकर भी दुश्मनों पर हमला जरूर करेंगे जिससे उनके इस हमले की काट किसी के पास नहीं होगी और वह चारों खाने चित हो जाएंगे जिसमें आपकी जीत निश्चित है जिस तरह से शेर जंगल का राजा होता है ठीक उसी प्रकार आप आज के दिन अपने जीवन के किंग बनने वाले हैं।
कन्या ---आज रात इस राशि वालों के लिए किस्मत के बंद दरवाजे खुलने के योग हैं इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले प्रभु का सुमिरन करें घर से निकलते वक्त सबसे पहले दाहिने पैर को घर से बाहर निकाल कर ही बाहर जाएं जिससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी किसी बंधु बांधव से भी खुशियों का पैगाम मिल सकता है लेकिन आज के दिन आप अपने करीबी कर्मचारियों से थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि आज ।कोई कर्मचारी  आपके रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा।
तुला ---इस राशि वालों के लिए आज का दिन काफी संघर्षपूर्ण रहने वाला है सुबह से लेकर रात तक आप अपने कामों के कारण व्यस्त रहेंगे विरोधी आप के खिलाफ षडयंत्र कर सकते है सतर्क रहें व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा पैसों को सोच समझ कर खर्च करें जिससे आने वाले समय में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़ सकता है खान-पान में संयम रखें नहीं तो स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना बनी हुई है।
वृश्चिक ---आज के दिन आप अपने जीवन साथी के कारण तनाव में रहने वाले हैं उसका कोई भी एक गलत फैसला आपके जीवन में  कलह उत्पन्न कर देगा इसलिए उसकी बातों को दिल पर ले कर कोई काम ना करें नहीं तो छोटी छोटी बातें बड़ी-बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर देंगी आज के दिन शिक्षा उपयोगिता में सफलता मिलेगी रुका हुआ धन प्राप्त होगा लेकिन खर्चे पर संयम रखना भी बेहद आवश्यक है नहीं तो आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
धनु ---इस राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला असरकारक रहेगा कहीं पर आपके काम बनते हुए नजर आएंगे तो वहीं पर कहीं आप अपने कामों को लटकता हुआ भी देख सकते हैं इसलिए आज आप जो भी कार्य करें वह भी गंभीरता और जिम्मेदारी से करें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है आरती की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है क्योंकि आज के दिन आपको कहीं से रुका हुआ धन मिल सकता है।
मकर ---कठिन परिश्रम से आज के दिन आप अपने मुकाम तक पहुंच सकेंगे आर्थिक लाभ होगा शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी विरोधी परास्त होंगे लेकिन आज आप कोई भी ऐसी गलती ना करें जिससे आपको भविष्य में पछताना पड़े।
कुम्भ--- मेष राशि वाले लोग आज के दिन विरोधियों के  रचे गए षड्यंत्र में फंस सकते हैं इसलिए अपने हर फैसले को सोच समझकर ही लागू करने का निर्देश दें आपके सहकर्मी भी विरोधियों को मदद करते हुए दिख रहे हैं इसलिए सामने आने वाली हर फाइल को काफी गहनता से देख कर ही साइन करें सुबह प्रभु की आराधना करें।
मीन--- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुरुआत से ही थोड़ा संशय पूर्ण रहेगा आज आप जो भी काम करेंगे उस पर आपको खुद भी यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन आपके किए हुए हर काम कि देर सवेर अच्छा रिजल्ट मिलने की संभावना बनी हुई है अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें प्रभु की आराधना करें।
12:30 pm

केजरीवाल सरकार का दिल्ली वासियों को एक और तोहफा 31 मार्च तक पानी का बकाया बिल होगा माफ

नई दिल्ली दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक और बड़ी राहत देने का ऐलान कर दिया है दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल माफ करने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक और तोहफा दिया है ।
जिसमें 31 मार्च तक बकाया सभी पानी के बिल माफ किए जाएंगे इसके तहत एफ श्रेणी की कालोनियों में रहने वाले लोगों का पानी का पूरा बिल माफ किया जाएगा जबकि ए से लेकर डी श्रेणी की कालोनियों के लोगों को बकाया बिल में मूलधन के 25 से  30 फ़ीसदी पानी का बिल का भुगतान करना होगा अरविंद केजरीवाल के अनुसार बिल माफी की योजना 30 नवंबर तक जारी रहेगी इस बीच जो भी उपभोक्ता ने मीटर लगवा लिया है वह भी इस योजना के दायरे में आएंगे जिसके तहत 31 मार्च 2019 तक का बकाया सभी पानी का बिल माफ होगा सीएम ने बताया कि बीते करीब 5 सालों में पानी के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर दिल्ली सरकार ने सुधार किया है फिलहाल करीब 93 फ़ीसदी कालोनियों में पानी की लाइन पड़ी है।
लेकिन जल्द ही हम 100% दिल्ली वालों को पानी देने के लिए कटिबद्ध है पहले यह आंकड़ा लगभग 85% था वहीं हमारी सरकार में पिछले 5 सालों में काफी सुधार किया गया है जिससे लगभग 15% बढ़ोतरी हुई है अगले 5 सालों में यह आंकड़ा 40% तक जाने की संभावना है इस पर जल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के घर में पानी के मीटर नहीं लगे हैं वह लिस्टेड कंपनियों में से किसी भी कंपनी से मीटर खरीद कर अपने वहां लगवा सकता है उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी जल बोर्ड के  स्थानीय कार्यालय में जमा करनी होगी जिसके बाद हमारे कर्मचारी स्वयं उपभोक्ता के घर  जाकर लोगों से मिलकर उनका काम करवाने की कोशिश करेंगे ।
12:30 pm

छात्रा से छेड़छाड़ दुष्कर्म और अश्लील फोटो से ब्लैकमेल का मामला दर्ज



मसूरी थाना क्षेत्र में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म और उसके बाद उसके अश्लील फोटो खींचकर उसको ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई पुलिस ने  आरोपी और उसके एक नाबालिक भाई को गिरफ्तार कर लिया है ।
और एक तीसरे आरोपी की तलाश जारी है पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी उसी समय पड़ोस में रहने वाला युवक कपिल घर में घुस आया और जबरदस्ती बेटी के साथ बलात्कार किया पिता ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई वह मेरे भाई को भी बुला लिया और उन सभी ने मिलकर नाबालिका से छेड़छाड़ की और अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया ।
जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है तीसरे की तलाश जारी है पीड़िता का कहना है कि उक्त तीनों युवक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की बात कह कर पीड़िता को धमकाते रहते थे और ब्लैकमेल करते रहते थे जिस से दुखी होकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने घर वालों को बधाई और उनके अपने पिता के साथ थाने में जाकर उन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है
12:30 pm

वकील पत्नी इनकम टैक्स अधिकारी अपने पति के हाथ में स्मार्ट वाच बांधकर करती थी उनकी जासूसी

गाजियाबाद जिस तरह से पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद लेती है ठीक उसी तरीके से एक महिला वकील ने अपने इनकम टैक्स अधिकारी पति के कारनामों को बेनकाब करने के लिए एक स्मार्ट वॉच का सहारा लिया इसके साथ-साथ उसके एंड्राइड मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल किया जिसके जरिए वह पति के लोकेशन वह उसकी कॉल रिकॉर्ड भी करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के फैमिली कोर्ट में एक तलाक की अर्जी दी गई है जिसमें अपने पति पर दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया गया है उस आधार पर कोर्ट से तलाक मांगी गई है सबूत के तौर पर पत्नी ने जो सबूत पेश किए हैं उसको सुनकर लोगों के दिमाग खुले के खुले रह गए दूसरी महिला से संबंध होने के शक में वकील पत्नी ने अपने पति की जासूसी करने के लिए उनके जन्मदिन पर एक स्मार्ट घड़ी गिफ्ट में दी थी जिसके द्वारा महिला वकील अपने पति की निगरानी कर रही थी और इसके अलावा उसने अपने पति के मोबाइल में एक ऐप भी डाउनलोड कर रखा था जिसके द्वारा वह अपने पति के फोन डिटेल्स और कॉल रिकॉर्डिंग भी करती थी यह महिला वकील गाजियाबाद के शास्त्री नगर की रहने वाली है और दिल्ली हाई कोर्ट में दोनों प्रैक्टिस कर रही है।
उस महिला वकील का आरोप है कि उनका पति किसी दूसरी महिला के चक्कर में फंसा हुआ है जिसके चलते वह मारपीट करता है और घरेलू हिंसा ही करता है जिसका केस कोर्ट में दायर किया गया है वहीं दूसरी तरफ पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को 2009 से शक होने लगा कि उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है मैंने उसको कई बार समझाया लेकिन वहां मानने को राजी ही नहीं हुई जिसका नतीजा यह है की मामला तलाक देने तक पहुंच गया है
12:30 pm

डिजिटल नटवरलाल ने लोगों के खाते से उड़ाए करोड़ों

नोएडा देश जिस स्पीड से डिजिटल इंडिया की तरफ जा रहा है उससे भी अधिक स्पीड में साइबर क्राइम अपने पांव पसारने लगा है जिसके तहत साइबर ठग लगातार कहीं ना कहीं पर लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं यहां हैकर कभी किसी का अकाउंट हैक हैक कर पैसे निकाल लेते हैं तो कभी किसी ऐप की मदद से आदि अनेकों माध्यम इनके पास हैं जिससे यह लोगों से ठगी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 49 निवासी प्रकाश चौबे एक कंपनी में मैनेजर हैं उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पेटीएम वॉलेट से अज्ञात लोगों ने लगभग ₹30000 निकाल लिए हैं जिसके बाद उन्होंने अपना पेटीएम बंद करा दिया इस मामले में भी कोतवाली सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज है दूसरा मामला भी जोड़ निवासी दुष्यंत शर्मा के साथ हुआ जो यूफ्लेक्स कंपनी में काम करते हैं इनके साथ भी सोमवार शाम को एक सेक्स का फोन आया उसने कुछ देर बातचीत की और यूपीआई एप के बारे में पूछा और पासवर्ड मांगा उन्होंने उसे पासवर्ड नहीं दिया है इस दौरान करने वाले जालसाज ने उनका अकाउंट हैक कर लिया और दो बार में ₹81000 निकाल लिए ।
तीसरा मामला बरौला का है जहां के रहने वाले गुलशन से फोन पर ठगने रिश्तेदार बढ़कर ₹40000 2 दिन पहले गुलशन के पास एक फोन आया जिसमें उसने खुद को दीपू बताया दीपू का नाम है कालर ने कहा कि उनके पास ₹10000 हैं और उनके खाते में डालने है बाद में पैसे वापस ले लेगा गुलशन उसके झांसे में आ गया और खाता ओटीपी नंबर सब दे दिया इसके बाद उनके खाते से ₹40000 निकाल लिए एक और मामला भारतीय तटरक्षक कर्मी के साथ हुआ जिसमें एप्स ओला बुकिंग के रिफंड के नाम पर जालसाज ने ₹10000 ठग लिए पुलिस के मुताबिक उन्होंने कहीं गए जाने के लिए बुकिंग की थी जिसके बाद पेमेंट कर दी गई थी इसी बीच किसी वजह से उन्हें बुकिंग रद्द करनी पड़ी जिसके बाद उनके पास एक कॉल आया और पैसे रिफंड करने की बात कही गई इसके बाद उनसे बातचीत की और ऐसे पूछ लिया ₹10000 उनके खाते से निकाल लिए गए यह कोई एक घटना नहीं है दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में आए दिन कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है वैसे तो पुलिस ने भी साइबर टीम का गठन कर दिया है लेकिन यह ठग पुलिस की साइबर टीम को भी चूना लगाने से बाज नहीं आते
12:30 pm

हड़ताल पर रहे EPFO भविष्यनिधि कर्मी

Hari om
कानपुर नगर, आल इण्डिया ईपीएफ स्टाफ फेडरेशन के अवाहन पर ईपीएफ स्टाफ यूनियन उत्तर प्रदेश रीजन कानपुर के तत्वाधान में बुधवार को भविष्य निधि कर्मी अपनी 8 सूत्रीय मांगो के समर्थन में हडताल पर रहे।
जानकारी देते हुए यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हडताल के कारण आज दावो का निस्तारित नही हो सका। ज्ञात हो कि प्रतिदिन 200 से 250 दावो का निस्तारण होता था। इसी तरह 7 आ 14 बी के केसों में भी अलगी तारीख दी गयी। फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं यूनियन के महामंत्री उमेश कुमार शुक्ला ने बताया देश में 85 प्रतिशतर कर्मचारी आज हडताल पर है।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्तवीवीबी सिंह ने कर्मचारियों से हडताल वापस लेने की अपील कि जिसे वहां उपस्थित कर्मचारियों ने नही माना। सभा को राजीव झा, मुन्ना पांडेय, रमाकंात शर्मा, धीरज श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, राजीव तिवारी, राजेश बाबा, पुष्पेन्द्र वर्मा,
संतोष निगम, वेद प्रकाश त्रिवेदी, गजेन्द्र तिवारी, तनवीर अहमद, सुनील जयसवाल, सुभाष चंद आदि ने सम्बोधित किया

बुधवार, 28 अगस्त 2019

12:30 pm

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी से परेशान मरीजों ने किया हंगामा

नोएडा के जिला सरकारी अस्पताल  अस्पताल के कर्मचारियों की मनमानी और तानाशाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कल तो हद ही हो गई लोगों के लिए खोली गई और ओपीडी को 11:00 बजे ही बंद कर दिया गया और किसी को भी ओपीडी समय से पहले बन्द करने का कारण नही बताया जिससे नाराज मरीजों ने अस्पताल में हंगामा काटना शुरू कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा  के सेक्टर 30 स्थित जिला सरकारी अस्पताल में गुरु द्रोणाचार्य मेले के कारण स्थानीय अवकाश की घोषणा के चलते सरकारी अस्पताल में ओपीडी को 11:00 बजे बंद कर दिया गयाऔर उसके बाद डॉक्टर भी मरीजों को देखने से इंकार करने लगे जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया मरीजों के हंगामे के बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ओपीडी में इकट्ठा हो गए और उन्होंने जबर्दस्ती मरीजों को ओपीडी से बाहर खदेड़ दिया जिसके बाद गुस्साए मरीजों ने सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ गेट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी मरीजों का आरोप है कि डॉ अपनी मर्जी मनमर्जी चलाते हैं और जब चाहा मरीजों को देखा और जब चाहा उठकर चले गए ।
वहीं अस्पताल प्रशासन से बात करने पर मालूम हुआ है कि ओपीडी नियम के विरुद्ध बंद नहीं की गई थी अस्पताल को जिला प्रशासन की ओर से गुरु द्रोणाचार्य मेले पर स्थानीय अवकाश की सूचना देर से प्राप्त हुई इसलिए सुबह आने वाले मरीजों को देखने के बाद 11:00 बजे ओपीडी बंद कर दी गई लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर मरीजों को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई कि ओपीडी आखिर किस कारण से बंद की जा रही है मरीजों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से पूछने पर कोई सही जवाब नहीं मिला और अस्पताल कर्मी धमकाने लगे और कहने लगे कि मुझे पता नहीं है क्यों बंद की जा रही है लेकिन मैं बंद कर रहा हूं और जो भी करना है वह कर लो इस बात से नाराज होकर कुछ मरीज बिगड़ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा काटने लगे।