Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

10:06 pm

सत्ता में आने पर लोकपाल बिल लाएंगे- पप्पू यादव


पटना,  31 अक्टूबर: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं होता। आज मैं बाल-बाल बचा हूं। मेरे और मेरे पार्टी के साथियों के साथ आज कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। 

आपको बता दें कि मुज़फ्फरपुर में अचानक मंच टूट जाने से पप्पू यादव को चोट लग गई और उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर में हो गया। जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पप्पू यादव मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया।

मंच टूटने के कारणों की जांच की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए। क्या यह किसी सोची-समझी साजिश के तहत किया गया? चोट के बाद भी पप्पू यादव ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया। 

लोकपाल पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम सरकार में आने के बाद लोकपाल बिल लाएंगे। इससे सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और अधिकारियों और नेताओं की जवाबदेही तय की जा सकेगी। 

आशा और जीविका का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो आशा, जीविका, ममता, विकास मित्र और टोला सेवकों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी।  ममता आसा और  जीविका दीदियों  की सैलरी 9000 करेगी। साथ ही समान काम के लिए समान वेतन को भी लागू किया जाएगा। सभी नियोजित और संविदा  शिक्षकों को स्थायी किया जाएगा। वित्तरहित शिक्षकों को सरकार सम्मान के साथ वेतन देगी।  बिहार में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को मानदेय देगी।
5:48 pm

नगर पालिका में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ TAP NEWS INDIA

गोला गोकर्णनाथ। आज दिनांक 31.10.2020 को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देष की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर शपथ दिलाई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, अधिषासी अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। उन्होंने देष में एकता बनाए रखने के लिए 562 रियासतों को भारत संघ में विलय कराया। इनके योगदान को देष कभी भुला नहीं पाएगा।
नगर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, षिव मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों पर विषेष साफ सफाई कराते हुए विद्युत लड़ियों से सजाया गया। शिव मंदिर को सेनिटाइज कराया गया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि रामायण सुन्दरकाण्ड का पाठ कराया गया।  
इस अवसर पर अधिषासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, श्रीषचंद त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, विवेक पाण्डेय मोहित गिरि, अवधेष कुमार, संजीव कुमार, शिवम सिंह, अशोक कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, महेंद्र वर्मा रितेष कुमार, रवि कुमार, करुणाकान्त, मुन्नी त्रिपाठी, मीरा मिश्रा, माया देवी आदि मौजूद रहे।
----------
राष्ट्रीय एकता शपथ-

‘‘...मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, उनकी दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं.’’ भारत माता की जय
डिस्टिक इंचार्ज
कमलेश कुमार
5:44 pm

शादी के बंधन में बंधीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल deepak tiwari

मुंबई। सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी मुंबई के होटल में शादी रचाई। कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई।

काजल और गौतम की वरमाला की फोटो सामने आ गई है। दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी. अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है।
दुल्हन के जोड़े में काजल बेहद सुंदर लग रही हैं। उन्होंने शादी के लिए रेड कलर के लहंगे को चुना. माथा पट्टी, कमरबंद और हैवी नेकलेस उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
वहीं गौतम की बात की जाए तो वो व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। दोनों की वरमाला का रंग भी व्हाइट है. दोनों साथ में मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं।
उनके वेडिंग वेन्यू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वेडिंग वेन्यू की सजावट भी सफेद फूलों से की गई है। सब कुछ बहुत क्लासी लुक दे रहा है।
बता दें कि काजल की शादी से पहले संगीत सेरेमनी हुई। काजल के संगीत, मेहंदी रस्म की तस्वीरें फैंस के बीच खूब पसंद की गई थीं। काजल की शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटो वायरल हो गई है।
काजल के पति गौतम किचलू की बात करें तो वो एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिव‍िंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं। हाउस डिजाइन के अलावा गौतम किचलू की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंट‍िंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है
5:41 pm

दिग्विजयसिंह को प्रियंका में दिखी इंदिराजी की झलक लोगों ने किया ट्रोलdeepak tiwari

नई दिल्‍ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अपनी दादी इंदिरा गांधी से तुलना नई नहीं है। नाक से लेकर साड़ी पहनने के अंदाज में भी राजनीतिक विशेषज्ञ समानताएं ढूंढते रहे हैं। कांग्रेस के भीतर भी प्रियंका को इंदिरा की तरह देखने वाले कम नहीं। वरिष्‍ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह ने इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि पर एक तस्‍वीर साझा की है। इसमें शक्ति स्‍थल पर प्रियंका दिख रही हैं। दिग्विजय लिखते हैं कि उन्‍हें प्रियंका में इंदिरा की झलक दिखाई देती है। इसके बाद वह इंदिरा को नमन कर उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हैं। यह ट्वीट यूजर्स के लिए दिग्विजय को ट्रोल करने की ताजा वजह बन गया है।
 
दिग्विजय के इस ट्वीट को कई यूजर्स ने ‘चाटुकारिता’ करार दिया। दिग्विजय ने एक तरफ प्रियंका में इंदिरा की झलक देखी, दूसरी तरफ उसी ट्वीट में इंदिरा को श्रद्धांजलि दी। इस पर कुछ यूजर्स ने मजे लेने की कोशिश की। कुछ लोगों ने राजवंश से आने वाले दिग्विजय को ‘क्षत्रिय धर्म’ का पालन करने की सलाह भी दी। कई ने लिखा कि सिर्फ नाक मिलती है, बाकी चेहरा अलग है। कुछ ने दिग्विजय को प्रियंका के दादा फीरोज गांधी की याद भी दिलाई।

मेरी नाक दादी से मिलती है’
प्रियंका गांधी खुद भी कह चुकी हैं कि उनका चेहरा दादी से काफी मिलता-जुलता है। 2009 में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करते वक्‍त उन्‍होंने कहा था, ‘मैं उनके जैसी दिखती हूं। मेरी नाक वैसी है।’ 2019 में उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने उतरीं प्रियंका की तस्‍वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। तब भी उन्‍हें कई लोगों ने इंदिरा गांधी जैसा बताया था। उसी साल प्रियंका ने कहा था कि लोग उनमें इंदिरा की झलक इसलिए देखते हैं क्‍योंकि वो उनकी दादी को अब भी याद करते हैं।
5:33 pm

आप नोएडा ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

 उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट सेक्टर 19 नोएडा कार्यालय के बाहर  जोरदार प्रदर्शन किया  और भारत के राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा कार्यालय को दिया।

              जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने प्रदर्शन में बोलते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज आम आदमी के दैनिक उपयोग की लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं आलू,प्याज सहित तमाम सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं एक तरफ लोग कोरोना काल के आर्थिक संकट से आजीविका चलाने के लिये संघर्ष कर रहे है वहीँ पेट्रोल डीजल के अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य कम होने के बाबजूद देश मे पेट्रोल डीजल के दाम कम नही हो रहे है जिसकी बजह से हर चीज के दाम बढ़े है और इससे आम आदमी के खाने-पीने की वस्तुओं तक के दाम इतने बढ़ गए हैं,कि इसमें सरकार का तत्काल हस्तक्षेप आवश्यक है | आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि इन हालातों के जिम्मेदार मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कुछ बेहद जनविरोधी कदम हैं |
                जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि हाल ही में पास हुआ कृषि बिल देश की पूरी कृषि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक है |  और पूंजीपतियों के माध्यम से बिकने वाली कृषि उपज आम उपभोक्ता तक बेहद महंगी हो कर पहुँच रही है | साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि  केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के लिए किसानों से सस्ते में अनाज, दाल और सब्जी आदि खरीद के जमा करके उसको बाजार में महंगे दामों में बेचने की खुली छूट दे रखी है ।जमाखोरी को खुली छूट देने वाले इस बिल को तत्काल वापस लिया जाये |
             प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,दादरी प्रभारी हरदीप भाटी तथा विधानसभा अध्यक्ष सुमित भाटी,जेवर विधानसभा अध्यक्ष अनिता चौधरी, संगठन मंत्री केशव उपाध्याय,जिला कार्यकारिणी  सदस्यों से राजेन्द्र तोमर,जयकिशन जायसवाल,मुन्नू चौधरी, एडवोकेट अमित भारद्वाज, ईसरहुल, फ़िरोज़ रहीमुद्दीन, पीयूष चौहान, रणधीर कुमार सिंह, धनंजय कुमार,धीरज सिंह,आनंद सिंह, अब्दुल अजीज, रमज़ान,इलियास खान,हरिओम आदि मौजूद रहे
  
संजीव निगम

1:29 pm

मेहंदी आर्टिस्ट और ब्यूटी पार्लर कर्मियों का आज से होगा कोरोना टेस्ट tap news india

कोरोना को रोकना है:deepak tiwari 
लखनऊ.चार नवंबर को महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ है। उसके 10 दिन बाद दिवाली भी है। इन दोनों त्योहारों पर महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं। सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर भी जाती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मेहंदी लगाने वालों और ब्यूटीपार्लर में कार्यरत लोगों की कोविड-19 जांच कराने का निर्णय लिया है। वहीं, अब प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा संस्थानों में 1500 रुपए के बजाय 600 रुपए में कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा थैलेसीमिया व हीमोपीलिया के मरीजों व तीमारदारों की कोरोना जांच निशुल्क की जाएगी।
डायलिसिस व कैंसर मरीज के लिए 300 रुपए फीस
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा संस्थानों में कोरोनावायरस की जांच के लिए अब 600 रुपए ही फीस देने होंगे। इससे पहले 15 सौ रुपए फीस दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि, डायलिसिस व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों और इनके सिर्फ एक जिम्मेदार की आईडी पीसीआर की जांच 300 रुपए में होगी। इसके अलावा थैलेसीमिया व हीमोपीलिया के मरीजों व तीमारदारों की कोरोना जांच निशुल्क की जाएगी।
उत्तर प्रदेश ने कोरोना के हालात
यूपी में बीते 24 घंटे में 1,979 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 2465 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 25 मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में प्रदेश में 24,858 एक्टिव मरीज रह गए हैं और 17 सितंबर के चरम से अब तक मरीजों में 63.57 प्रतिशत की कमी आई। अब तक कुल 6,983 मरीजों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद 4,46,054 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत हो गई है।
1:26 pm

महाराष्ट्र में 30 नवंबर तक बढ़ा लॉकडाउन:deepak tiwari

मुंबई.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसके बावजूद राज्य में लॉकडाउन की सीमा को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में नई गाइडलाइन्स अगले एक से दो दिनों में जारी हो सकती हैं। माना जा रहा है कि इनमें मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने और लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा की अनुमति भी संभव है। राज्य में कंटेनमेंट जोन के लिए नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। यह भी माना जा रहा है कि स्कूलों को खोलने पर भी अभी कोई निर्णय नहीं होने वाला है।
गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन को 30 नवंबर तक बढ़ाया जा रहा है। लोकल ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से मंजूरी भी मांगी है।
राज्य में 1 लाख 30 हजार एक्टिव केस
महाराष्ट्र कोविड-19 के 130,286 एक्टिव केस के साथ टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,60,766 हो गई। इसी दौरान राज्य में कोविड-19 से 91 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,554 हो गई है।
स्टेशन पर बिना मास्क के घूमने वालों को देना होगा जुर्माना
महाराष्ट्र सरकार ने गवर्नमेंट रेल पुलिस को लोकल ट्रेन में और स्टेशन पर बिना मास्क लगाए, चलने वाले लोगों पर जुर्माना करने का निर्देश दिया है। जीआरपी (GRP) के आयुक्त रवींद्र शेनगांवकर को लिखे पत्र में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक अभय यावलकर ने कहा है कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) द्वारा नौ सितंबर या इसके बाद नगर निकाय की तरफ से जारी परिपत्र के मुताबिक जुर्माना किया जाए।
एमसीजीएम वर्तमान में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए लोगों पर 200 रुपये का जुर्माना करता है।
1:24 pm

deepak tiwari चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीना

नई दिल्ली.चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर एक्शन लिया है। EC ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। कमलनाथ ने पिछले दिनों शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था।
इस पर कमलनाथ से जवाब मांगा गया था, पर उनके जवाब से EC संतुष्ट नहीं है। इसके बाद ही यह एक्शन लिया गया। EC ने कहा है कि अब अगर कमलनाथ किसी के लिए भी प्रचार करते हैं, तो उसका पूरा खर्च वो कैंडिडेट उठाएगा, जिसके लिए प्रचार किया जा रहा है।
कमलनाथ ने कहा था- बयान का गलत मतलब निकाला गया
आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग से मिले नोटिस के जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कमलनाथ का जवाब शेयर किया था। कमलनाथ ने लिखा था कि भाजपा हार के डर से मुद्दा बदलने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ ने अपनी 40 साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी जिक्र किया था।
कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था
18 अक्टूबर को एक चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वह क्या आइटम है।
1:22 pm

ब्याज के ब्याज पर सरकार का नया फैसला:deepak tiwari

ब्याज के ब्याज पर सरकार का नया फैसला:deepak tiwari फसल और ट्रैक्टर के लिए लोन लिया है तो इस पर एक्स ग्रेशिया का फायदा नहीं मिलेगा
लोन मोरेटोरियम के लिए आरबीआई ने 27 मार्च को घोषणा की थी। इस स्कीम के जरिए सरकार को 6,500 करोड़ रुपए करीबन खर्च करने पड़ सकते हैं
लोन मोरेटोरियम पर 2 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है
5 नवंबर से पहले इसे बैंकों और NBFC को इसे लागू करना है
खेती और इससे जुड़े कामकाज के लिए अगर आपने कर्ज लिया है तो आप को सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया का फायदा नहीं मिलेगा। यानी ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच जो अंतर है, वह आपको नहीं मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है।
वित्त मंत्रालय ने सवाल-जवाब जारी किए
वित्त मंत्रालय ने सवाल-जवाब जारी कर कहा कि कृषि से संबंधित गतिविधियों जैसे ट्रैक्टर और फसल पर राहत नहीं दी जाएगी। सरकार ने फैसला किया है कि आपने लोन पर मोरेटोरियम लिया है या नहीं, उस पर जो भी ब्याज पर ब्याज होगा और साधारण ब्याज के बीच अंतर होगा, वह आपको मिलेगा।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

4:10 pm

जाति और लिंग के आधार पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने की बैठक- आशा यादव

नोएडा, जाति और लिंग के आधार पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ और हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान "हम अगर उठे नहीं तो" के तहत अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नोएडा कमेटी ने सेक्टर 8 नोएडा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया बैठक में उत्तर प्रदेश और देश में बलात्कार और हत्या की क़ूर घटना व महिलाओं पर बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधी बेखौफ है हाथरस कांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के बजाय प्रदेश सरकार अपराधियों को ही संरक्षण देती दिखाई दे रही है और न्यायके लिए आवाज उठाने वालों को ही उल्टा निशाना बनाया गया उन्होंने सरकार से कानून व्यवस्था दुरुस्त कर महिलाओं व बच्चों पर बढ़ती हिंसा व यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया।
बैठक में जनवादी महिला समिति की नेता मंजू राय, किरण देवी, फुल लहर, कमला देवी, विमला, शकुंतला, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर आदि ने संबोधित किया।

4:05 pm

Lakshmi Bomb: बढ़ते विवाद के बीच अक्षय कुमार ने बदला फिल्म का नाम deepak tiwari

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मीबॉम्ब के नाम को लेकर चल रहे जबरदस्त विवाद के बाद फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म का टाइटल बदल दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले महीने रिलीज होने जा रही इस फिल्म का नाम अब लक्ष्मी रखा गया है। अक्षय की इस फिल्म को पिछले कुछ समय में कई विवाद झेलने पड़े हैं।

 
इस फिल्म को पहले अपने टाइटल लक्ष्मीबॉम्ब के लिए ट्रोल किया गया था फिर इस फिल्म पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा। इसके बाद फिल्म के मेकर्स को श्रीराजपूत करणी सेना द्वारा एक लीगल नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में डिमांड की गई है कि इस फिल्म के टाइटल को बदला जाए।
इस लीगल नोटिस के मुताबिक, फिल्म का टाइटल ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ मां लक्ष्मी को लेकर काफी अपमानजनक है। इस नोटिस में कहा गया है कि लक्ष्मी का नाम बॉम्ब के साथ जोड़ने से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। वही वरिष्ठ एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इस फिल्म की आलोचना करते हुए कहा था कि क्या अल्लाह या जीसस के नाम को किसी फिल्म के टाइटल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है?
बता दें कि ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है। इस फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया इस पर बात करते हुए डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने कहा था कि- तमिल फिल्म का टाइटल फिल्म के लीड कैरेक्टर कंचना पर रखा गया था। कंचना का मतलब सोना होता है जिसका सीधा कनेक्शन मां लक्ष्मी से रहा है।
अक्षय निभा रहे हैं इस फिल्म में किन्नर का रोल
उन्होंने आगे कहा कि हम पहले उसी नाम के साथ जाना चाहते थे फिर हमें लगा कि कुछ ऐसा नाम होना चाहिए जिससे हिंदी पट्टी के दर्शक खुद को कनेक्ट कर सके। इसके आगे बॉम्ब इस लिए लगाया गया क्योंकि ये शब्द फिल्म के पावरफुल ट्रांसजेंडर कैरेक्टर से मेल खाता है। गौरतलब है कि इस फिल्म में अक्षय ने पहली बार एक किन्नर का रोल निभाया है और इससे पहले भी हॉरर जॉनर फिल्म भूलभुलैया में काम कर चुके हैं
4:03 pm

पुणे में नवजात की हत्या की कोशिश :deepak tiwari

पुणे.पुणे में गुरुवार को किसानों ने एक नवजात को बचाया, जिसे दो लोग जिंदा ही गाड़ने की कोशिश कर रहे थे। आरोपी बच्चे को आधा जमीन में गाड़ भी चुके थे, लेकिन बच्चा रोने लगा। रोना सुनकर किसान वहां पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी किसानों को धक्का देकर फरार हो गए।
नवजात को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, उसकी तबीयत फिलहाल ठीक है। बच्चे को आरोपी साड़ी में लपेटकर लाए थे।
किसान ने कहा- कुछ सेकंड की देरी होती तो दफन हो जाता बच्चा
घटना पुणे के पुरंदर के अंबोड़ी इलाके की है। प्रकाश पांडुरंग नाम के किसान ने बताया कि दोनों आरोपी बच्चे को आधा गाड़ चुके थे और अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो वह उसे पूरी तरह दफन कर देते। मिट्टी में दबने के कारण वह तेज आवाज में चीख रहा था।
सासवड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएस हाके ने बताया- हमें फोन से घटना की जानकारी मिली और हमने एक टीम को मौके पर भेजा। बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपी बाइक से आए थे। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे जब्त कर लिए गए हैं। उनके जरिए बाइक का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
वाखड़ में भी कूड़े के ढेर में मिली थी बच्ची
एक दिन पहले पुणे के वाखड़ इलाके में एक चौराहे के पास कूड़े के ढेर में एक दिन की बच्ची बिलखती हुई मिली थी। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। फिलहाल बच्ची का पुणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
4:01 pm

79 साल की उम्र में शुरू किया चाय मसाले का बिजनेस deepak tiwari

79 साल की हैं कोकिला पारेख। मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में रहती हैं। सालों से घर आए मेहमानों को अपनी स्पेशल मसाला चाय पिलाती रही हैं। जो चाय पीता था, वही पूछता था कि आखिर इसमें डाला क्या है। लॉकडाउन में बेटा, बहू घर पर ही थे तो प्लान किया कि क्यों न मां के हाथों का टेस्ट पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाए।
इस तरह घर से ही शुरू हो गया चाय मसाला बेचने का बिजनेस। महीनेभर के अंदर ही दिनभर में 700 से 800 ऑर्डर मिलने लगे। पढ़ें कोकिला पारेख की सक्सेस की कहानी...
रिलेटिव, फ्रेंड्स को फ्री में देती थीं
कोकिला बताती हैं कि मैं अहमदाबाद की रहने वाली हूं, शादी के बाद मुंबई में बस गई। गुजराती फैमिली में चाय में मसाला डाला ही जाता है। हमारे घर तो पीढ़ियों से चाय मसाला बनते आ रहा है। मुंबई आने के बाद मैं यहां भी मसाला बनाया करती थी। हम बहुत से रिलेटिव, फैमिली फ्रेंड्स को यूं ही मसाला दिया भी करते थे। कुछ लोग तो खास तौर पर मसाला लेने ही आते थे।
कोकिला पारेख सालों से चाय मसाला बनाती आ रही हैं, लेकिन पहले उन्होंने कभी इसे कमर्शियल तौर पर लॉन्च करने का नहीं सोचा था।
कोकिला पारेख सालों से चाय मसाला बनाती आ रही हैं, लेकिन पहले उन्होंने कभी इसे कमर्शियल तौर पर लॉन्च करने का नहीं सोचा था।
वो कहती हैं- लॉकडाउन में बेटे तुषार का काम घर से ही चल रहा था। एक दिन बातों-बातों में ही ये बात निकली कि क्यों न इस चाय मसाले को कमर्शियल किया जाए। बेटे और बहू प्रीति ने पैकेजिंग, डिजाइनिंग और वेंडर तक मसाला पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। मुझे सिर्फ अच्छा मसाला तैयार करवाना था। हमने सोचा कोशिश करने में क्या बुराई है।
वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट किया
हमने सितंबर में ये सब प्लान किया और अक्टूबर के पहले वीक में ज्यादा क्वांटिटी में मसाला तैयार किया। बहू और बेटे ने वॉट्सऐप ग्रुप में मसाले के बारे में पोस्ट किया। जो लोग पहले से ले जाते रहे हैं, उन्हें भी बताया कि हमने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है, आप चाहें तो ऑर्डर कर सकते हैं।
पोस्ट करते ही हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सितंबर के आखिर तक हर रोज 250 ऑर्डर तक पहुंच चुके थे। न कहीं प्रमोशन किया, न विज्ञापन दिया। बस वॉट्सऐप ग्रुप और फैमिली फ्रेंड्स तक मैसेज फॉरवर्ड किया था।
वो बताती हैं, "माउथ पब्लिसिटी से ही मुंबई के साथ ही गुड़गांव, दिल्ली, अहमदाबाद से भी ऑर्डर मिलने लगे। जब ऑर्डर बढ़े तो एक हेल्पर रख लिया, लेकिन मसाले की मिक्सिंग का काम अब भी मैं ही करती हूं। प्रोडक्शन का पूरा काम बहु ने अपने हाथों में ले लिया और बेटा ऑर्डर से जुड़े काम देखने लगा। अब दिन के 700 से 800 ऑर्डर मिल रहे हैं। हम कुरियर के जरिए सीधे घर तक मसाला पहुंचा रहे हैं। इस मसाले से टेस्ट तो बढ़ता ही है, साथ ही यह इम्यूनिटी और डाइजेशन को भी इम्प्रूव करता है।"
पैकेजिंग और लोगो पर काम किया
बहू प्रीति बताती हैं- मां को जब हमने बोला कि मसाला कमर्शियल लॉन्च करना है तो वो बहुत खुश हो गईं। वो इस बात से खुश थीं कि उनका मसाला देशभर में जाएगा। कमर्शियल लॉन्चिंग के पहले हमने पैकेजिंग और लोगो पर काफी काम किया। पैकिंग के लिए एयरटाइट पैकेट चुना, ताकि मसाला खराब न हो और महक न जाए।
उन्होंने बताया- शुरुआत में रेग्युलर मिक्सर ग्राइंडर ही इस्तेमाल कर रहे थे, जब प्रोडक्शन बढ़ा तो कमर्शियल मिक्सिंग यूनिट खरीद ली। हमने केटी चाय मसाला के नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर्ड करवा ली है। अभी काम घर से ही चल रहा है, लेकिन जल्द ही एक छोटी कमर्शियल यूनिट शुरू करेंगे, जहां से पूरा काम होगा। डिस्ट्रीब्यूटरशिप के जरिए काम कर रहे हैं। बिना किसी पब्लिसिटी के श्रीनगर से लेकर अंडमान तक के ऑर्डर आ रहे हैं।
3:59 pm

बालिकाओं की शिक्षा से परिवार स्वर्ग और वातावरण सुगंधित होता है: धर्मेंद्र


उझानी: नगर के समीपवर्ती गांव अब्दुल्लागंज स्थित बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद संपूर्ण गांव की देवकन्याओं और मातृशक्तियों को भोजन कराया गया। दान-दक्षिणा और उपहार दिए गए।
बड़ा हुनमान मंदिर महंत कमलाकांत महाराज और राजीव लोचन महाराज ने वेदमंत्रोच्चारण कर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। मुख्य यजमान धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बालिकाएं आदिशक्ति हैं। साक्षात मां दुर्गा, मां काली और मां सरस्वती का स्वरूप हैं। परिवार को स्वर्ग और आसपास के वातावरण को सुगंधित बनाने के लिए बालिकाओं के शैक्षिक स्तर को ऊँचा उठाएं। ममता शर्मा, आरती शर्मा ने मुख्य दीप प्रज्ज्वलित किया। देवकन्याओं के चरण धोए, तिलक वंदन कर चुनरी ओढ़ाई। श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसाद वितरित किया। संपूर्ण गांव की देवकन्याओं और मातृशक्तियों को भोेजन कराने से पूर्व गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया। मुद्रिका, दान-दक्षिणा, फल और उपहार भेंट किए गए। 
इस मौके पर गुनगुन, सूर्यांश, आरपी सिंह, शालिनी शर्मा, अजब सिंह, सुरेश पाल सिंह, विपिन मिश्रा, शिवानी पाल, रेनू शर्मा, संदीप कुमार, नेमप्रकाश, पूजा साहू, जसवीर, अतिवीर सिंह, रामस्नेही आदि मौजूद रहीं।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

6:42 pm

केजरीवाल की ईमानदारी के आगे फिर हारे बेईमान TAP NEWS INDIA


नई दिल्ली :हम लोग हमेशा सुनते आए हैं कि सत्यमेव जयते यानि सच्चाई की हमेशा जीत होती है और यही बात एक बार फिर चरितार्थ हुई है।

आपको याद होगा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने साल 2017 में  अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। 

कपिल मिश्रा के अनुसार केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच 2 करोड़ नकद का लेनदेन उसकी आँखों के सामने हुआ जिसका कहीं कोई हिसाब नहीं रखा गया था। यह बात मिश्रा ने प्रेसवार्ता करके कही थी और उसके बाद बेहोशी का नाटक भी किया था। साथ ही मिश्रा ने भाजपा नेताओं के समर्थन से इस मामले में CBI जाँच के लिए भी आवेदन किया था।

कपिल मिश्रा के बयान और इस घटनाक्रम के बाद पूरा मीडिया और भाजपा - काँग्रेस के नेता केजरीवाल को भ्रष्ट कहने लगे गए थे और इस्तीफ़े की माँग करने लगे थे। हर रोज़ न्यूज़ चैनल वाले इसको ही दिखाने लगे और उनके शीर्षक ऐसे थे ईमानदारी का गुब्बारा फूटा।

लेकिन पुरानी कहावत है कि साँच को आँच नहीं और इसी को मानते हुए सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ़ मानहानि का केस कर दिया। CBI ने तो बहुत पहले ही कह दिया था कि कपिल मिश्रा ने उन्हें कोई पुख्ता सूबूत नहीं दिए जिनके आधार पर कोई भ्रष्टाचार सिद्ध हो सके।यहाँ तक कि मिश्रा उस तथाकथित नकद लेनदेन की तारीख़ तक CBI को नहीं बता सके।

जनता ने भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर 2020 के चुनाव में अपना विश्वास जताकर देखा दिया कि मिथ्या आरोपों से ईमानदारी को दागदार नहीं किया जा सकता।

अब मानहानि केस में कपिल मिश्रा ने झूठे आरोप लगाने के लिए सत्येंद्र जैन से माफ़ी माँगी है और कोर्ट से केस को बंद करने की मांग की है।

लेकिन यकीन मानिए कि यह खबर आपको अधिकांश न्यूज़ चैनलों पर एक दिन भी दिखाई नहीं देगी। आरोप लगने के बाद जिन चैनलों ने 8 - 10 दिन तक इसको चलाया था वो अब आरोप झूठे साबित होने के बाद इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेंगें। 

यही तो हर बार होता है कि खबरों को सनसनीखेज बनाया जाता है चाहे वो झूठ की बुनियाद पर क्यों ना टिकी हों। यही करके मीडिया विपक्षी पार्टियों और नेताओं की छवि खराब करती है ताकि जनता के मन में केवल वैसी छवि बने जो मीडिया चाहती है।

केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायकों पर बार-बार झूठे आरोप लगाए गए और दिल्ली पुलिस द्वारा अनेकों झूठे केस दर्ज किए गए लेकिन न्यायालय में सभी खारिज हो गए और पुलिस को फटकार मिली।

मीडिया नहीं दिखाएगा लेकिन आप सच को अपने मित्रों-रिश्तेदारों के बीच में सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप के जरिए अवश्य फैलाएं ताकि उन्हें भी वो सच्चाई पता लगे जो मीडिया छुपाना चाहता है।

5:44 pm

पंजाब जाने वाली ट्रेनें रद्द करोड़ों का नुकसान किसान यूनियन ने किया विरोध deepak tiwari

चंडीगढ़। देश में किसानों की ओर से लगातार मोदी सरकार के लाए गए कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है। पंजाब में भी किसान लगातार मोदी सरकार के कृषि से जुड़े कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच कृषि अधिनियमों के खिलाफ आंदोलन को देखते हुए पंजाब की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द किए जाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल, किसान यूनियन भी केंद्र सरकार के खिलाफ आ गए हैं।

पंजाब में भारतीय रेलवे के जरिए मालगाड़ियों की आवाजाही बंद किए जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पंजाब के किसान संगठनों और पंजाब सरकार के साथ बदले की कार्रवाई के तहत मालगाड़ियों को आने नहीं दे रही ताकि पंजाब के लोग परेशान हों। केंद्रीय कृषि अधिनियमों के खिलाफ किसान संगठनों और किसानों के समर्थन में आने वाली पंजाब सरकार से बदला लेने की ये केंद्र की कोशिश है।
पंजाब के बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही पंजाब के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं की तो ऐसे में बीजेपी के पंजाब के तमाम नेताओं के घर के बाहर धरना दिया जाएगा और इन नेताओं को उनके घर से बाहर भी आने नहीं दिया जाएगा। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक खाली कर रखे हैं और मालगाड़ियों की आवाजाही में रुकावट पैदा नहीं कर रहे, फिर भी केंद्र सरकार जानबूझकर माल गाड़ियों की आवाजाही रोक रही है ताकि पंजाब के लोग परेशान हों।
मालगाड़ियों की आवाजाही बंद होने के बाद पंजाब के थर्मल प्लांट्स में कोयले के खत्म होने का संकट भी गहरा गया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी पीएसपीसीएल के चेयरमैन ए. वेणुगोपाल ने कहा कि मालगाड़ियों के पंजाब में न आने की वजह से कोयले की सप्लाई नहीं हो पा रही है और कुछ थर्मल प्लांट्स में कोयला खत्म होने की कगार पर है और कुछ में खत्म हो चुका है। पंजाब के पास सिर्फ 2 से 3 दिन का कोयला ही बचा है और हर दिन पंजाब को 1000 मेगावाट बिजली बाहर से एक्सचेंज के तौर पर खरीदनी पड़ रही है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पंजाब के वित्तमंत्री से 200 करोड़ रुपये बिजली बोर्ड को तुरंत प्रभाव से रिलीज करने की मांग की है।
मालगाड़ियों की आवाजाही न होने से पंजाब की इंडस्ट्री में भी कोहराम मचा हुआ है। पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना ओर पंजाब के व्यापारी चिंतित है कि उनका अब तक 15000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। व्यपारियों का कहना है कि अगर हालात इसी तरह बने रहे तो जिस तरह से किसान आत्महत्या कर रहे थे, आने वाले समय में उसी रास्ते पर पंजाब का व्यापारी भी चल पड़ेगा। अगर पंजाब में मालगाड़ियों का आवागमन नहीं शुरू हुआ तो माल की सप्लाई दूसरे राज्यों में न होने से पंजाब की इंडस्ट्री को अभी और नुकसान उठाना पड़ेगा।
रेलवे विभाग के जरिए पंजाब में मालगाड़ियां बंद करने पर देश का मेनचेस्टर कहे जाने वाले लुधियाना के व्यापारियों की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता हो रही है। इसके अलावा विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाने वाला हौजरी का सामान और अन्य सामान वहीं पर पड़ा सड़ रहा है और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसी तरह पंजाब में जो दूसरे देशों और राज्यों से स्क्रैप आता था, उसके न आने पर पर भी व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की किसानों के साथ आपसी खींचतान के कारण व्यापारी वर्ग बहुत ही निराश और क्रोधित है। उनका कहना था कि पहले पंजाब की इंडस्ट्री कोरोना और लॉकडाउन की वजह से मंदी की मार झेल रही थी और अब इस तरह से केंद्र सरकार ने मालगाड़ियों की आवाजाही रोकने का फैसला लेकर पंजाब की इंडस्ट्री को डुबोने का काम किया है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को कहा है कि अगर पंजाब सरकार पंजाब में आने वाली मालगाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है तभी भारतीय रेलवे पंजाब के ट्रेक पर मालगाड़ियों को भेजेगी। इसी वजह से ये मामला केंद्र और पंजाब सरकार के बीच उलझा हुआ है। हालांकि कुछ महीने पहले तक केंद्र की सहयोगी रहे और एनडीए का अलायंस अकाली दल भी अब रेलवे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने में लगा है और उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी की तरह ही केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला है।
5:42 pm

सर्विस रोड पर एक साथ लटकते मिले युवक व युवती के शव इलाके में हड़कंप deepak tiwari


इंदौर। सुपर कॉरिडोर के पास सर्विस रोड पर आज सुबह एक युवक और युवती के शव पेड़ पर टंगे हुए मिले हैं। दोनों ने अलग-अलग कपड़ों से फांसी लगाई। युवक-युवती कौन है फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर आला अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं ।

दरअसल सुबह सफाई कर्मी जब झाड़ू लगा रहे थे तभी उन्होंने ब्रिज के नजदीक सर्विस रोड के अंदर एक युवक और युवती का शव टंगा हुआ देखा। पेड़ों के बीच में एक पेड़ पर ही दोनों ने फांसी लगाई थी। युवक पीछे की तरफ था जबकि युवती आगे थी । दोनों के कपड़ों से ऐसा लग रहा था कि वह मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े हुए हैं। फिलहाल आशंका प्रेम प्रसंग में खुदकुशी करने की लग रही है । हालांकि पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है ।

चौकीदार परिवार के निकले लड़का-लड़की
पुलिस ने लाशों को उतरवाकर तलाशी ली तो लड़के की जेब से पर्स निकला उसमें मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान दिलीप पिता विक्रम पवार मूल निवासी ग्राम लोहारदा कांटा फोड़ के रूप में हुई बताया जा रहा है निपानिया के पास हरि कृष्ण विहार कॉलोनी में चौकीदारी का काम करता है वही लड़की की पहचान दुर्गा के रूप में हुई है वह भी चौकीदार परिवार से ही जुड़ी हुई है बताया जा रहा है दोनों कल एक साथ भाग गए थे। जहां मिले हैं उसे थोड़ी ही दूरी पर मोटरसाइकिल नंबर एमपी 41 एमके 8795 भी मिली है
5:38 pm

सपा को हराने के लिए किसी को भी करूंगी सपोर्टः मायावती deepak tiwari

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत नया मोड़ लेती दिख रही है। राज्यसभा चुनाव (UP Rajyasab­ha Elec­tion) में हुई उठापटक और सियासी दांवपेंच के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (Sama­jwa­di Par­ty) पर हल्ला बोला है। मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश की भी बुरी गति होगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी भी पार्टी को सपॉर्ट करने की बात कही। मायावती ने सपा के संपर्क में आए 7 विधायकों को निलंबित कर दिया है। मायावती ने कहा है कि इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी यदि वे सपा में शामिल होते हैं।

 
मायावती ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए हमारी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन उनके परिवार में चल रही आंतरिक कलह की वजह से उन्हें बीएसपी के साथ गठबंधन का अधिक फायदा नहीं मिल सका। चुनाव के बाद उनकी तरफ से प्रतिक्रिया मिलनी बंद हो गई, जिस वजह से हमने रास्ते अलग करने का फैसला लिया।’
BSP सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं यह खुलासा करना चाहती हूं कि जब हमने लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया था, तब पहले दिन से ही हमने कड़ी मेहनत की। लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पहले दिन से ही सतीश चंद्र मिश्रा से कहते रहे कि अब जबकि एसपी-बीएसपी ने हाथ मिला लिया है, तो मुझे जून 1995 के केस को वापस ले लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की बजाय सपा मुखिया मुकदमा वापसी कराने में लगे थे। 2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बुरी गति होगी।
राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के विधायकों में हुई सेंधमारी पर मायावती ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जब हमने समाजवादी पार्टी के व्यवहार को देखा, तभी समझ में आ गया कि हमने 2 जून 1995 के केस को वापस लेकर बड़ी गलती कर दी है। हमें उनके साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए था और इस संबंध में गहराई से सोचना चाहिए था।’
उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला कर लिया है कि यूपी में आगामी एमएलसी चुनाव में सपा के प्रत्याशी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। अगर हमें बीजेपी प्रत्याशी या फिर किसी दूसरी पार्टी के कैंडिडेट को वोट देना होगा तो वो भी करेंगे।’ मायावती ने कहा कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी।
इससे पहले बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि खरीद फरोख्त समाजवादी पार्टी की पुरानी प्रथा है। विधायकों के खिलाफ ऐक्शन पर पार्टी फैसला करेगी। विधायकों ने किसके दबाव में गलत बयान दिया यह उन्हें ही बताना चाहिए। राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रहे चुनाव में बुधवार को दिनभर चली उठा-पटक के बीच एसपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया। बीएसपी प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावकों में ही सेंधमारी कर उनका पर्चा खारिज करवाने की एसपी की रणनीति पर अंतत: बीएसपी भारी पड़ गई।
5:31 pm

स्वदेशी जागरण मंच की पदयात्रा दिलीपपुर बाजार पहुंचने पर चीनी वस्तुओं का हुआ पुतला दहन TAP NEWS


 दिलीपपुर /प्रतापगढ़ स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्मशताब्दी वर्ष 10 नवंबर 2019 से 10 नवंबर 2020 के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच प्रयाग विभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के द्वारा समाज में स्वदेशी,  स्वरोजगार, समरसता, समता और बंधुता के भाव को जागृत करते हुए राष्ट्र को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिये  जन-जागरण कर संकल्प दिलाने हेतु  महात्मा बुद्ध की साधना स्थली कौशांबी से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती 25 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 10 नवम्बर को महर्षि भारद्वाज आश्रम प्रयागराज तक प्रस्तावित 45 दिवसीय स्वदेशी पदयात्रा कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर जनपदों  के विभिन्न गांवों, बाजारों का भ्रमण कर जन-जागरण करते हुये  दिलीपपुर पहुची ।
उक्त यात्रा में मुख्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व स्वदेशी जागरण मंच उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री तथा विचार विभाग प्रमुख अजय जी का स्वदेशी जागरण मंच जिला कार्यसमिति सदस्य कौशलेंद्र पति त्रिपाठी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वदेशी मिट्टी का गुल्लक भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद बाजार भ्रमण कर लोगो को स्वदेशी सामान प्रयोग करने के लिए जागरूक किया  चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति व विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक दत्तात्रेय पांडेय प्रयागराज विभाग प्रचारक  बृजेन्द्र शुक्ला  अनिल पांडेय एडवोकेट धर्मेश तिवारी अंशुमान सिंह अवधेश पांडेय बाबुल पटेल अनिल पांडेय पंकज दुबे अशुल्क दास महराज बबलू पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
5:28 pm

NOIDA मृतक का शव सड़क पर रख परिजनों ने किया हंगामा

नोएडा के ग्राम निठारी नोएडा निवासी जिस युवक कमल शर्मा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में बताई गई थी बाद में पोस्टमार्टम से पता चला कि मृत्यु की वजह गोली लगना है इसके पश्चात परिवार एवं ग्राम निठारी के लोग मृतक के शव को सेक्टर 31/25 के चौराहे पर पुलिस प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया  व शामिल अपराधियों को पकड़कर सजा देने की मांग करने लगे।

        घटना की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन व जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम भी धरनास्थल पर तुरंत पहुँच गये। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कमल शर्मा की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए  कहा कि ब्राम्हणों की हत्याएं प्रदेश में लागातर बढ़ती ही जा रही है जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है मृतक कमल शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है क्योंकि परिवार में मात्र यही एक कमाने वाला था इसलिए मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए तथा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय।

      पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि शहर में अपराध बढ़ते ही जा रहे है और पुलिस इन्हें रोकने में बिल्कुल नाकामयाब हो चुकी है। पुलिस कमिशनरेट बनने के बाद भी बदमाशो में पुलिस का जरा भी भय नही है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जयकिशन जायसवाल व रंजीत शर्मा भी मौजूद रहे।

संजीव निगम
1:15 pm

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा अहमद ने कहा-हमले के खौफ से अभिनंदन को छोड़ा था deepak tiwari

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर से भारत और मोदी सरकार का खौफ देखने को मिला है। ताजा मामले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था।

पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत से डर का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के खौफ के कारण पिछले साल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हुई थी। भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन को छोड़ा गया था।
वहीं पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे। भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था। बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था।’
अयाज सादिक ने कहा, ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे। अभिनंदन को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें। पाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा।’

वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में सरदार अयाज सादिक बोल रहे है पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?’
बता दें कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान ने हमले के लिए अपने फाइटर जेट भारत में भेजे थे, जिसका जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग‑21 में उड़ान भरी थी। इस दौरान अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया और पीओके में जा गिरे। जहां उनको पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान पर काफी दबाव बनाया गया, जिसके बाद अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटाया गया था।
9:13 am

R.T.O की सीट बेल्ट और हेल्मेट न लगाने के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

Tap news India deepak tiwari 
।रीवा ।आर टी ओ (उड़नदस्ता ) फ़्लाइंग स्कवाड रीवा ने की सीट बेल्ट और हेल्मेट न लगाने के विरुद्ध चालानी कार्यवाही।
माननीय परिवहन आयुक्त महोदय के आदेशानुशार रीवा आर टी ओ महोदय के नेतृत्व में फ़्लाइंग स्क्वाड प्रभारी अलीम खान ने अपने हमराह स्टाफ़ के साथ बायपास, नेशनल हाईवे पर विशेष तौर से सीट बेल्ट और हेल्मेट के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चार पहिया और दो पहिया सहित लगभग 160वाहनो की चेकिंग कीं गई । जिसमें 25 वाहन बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते पकड़े गए । ऐसे वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कीं जाकर मौक़े पर ही ₹ 18000/-का राजस्व वशूला गया । साथ ही दो पहिया चालकों के ख़िलाफ़ भी चेकिंग की गयी । जिसमें 13 दो पहिया चालकों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाया गया जिनके ऊपर चालानी कार्यवाही की गई । हेलमेट और अन्य धराओ में 13000 ₹ का राजस्व वशूल किया गया। इस तरह 22 एवं 23 /10/2020 की इस चालानी कार्यवाही से 26500 ₹ का कुल राजस्व वशूल किया गया।वही यात्री बसो पर किराया सूची न पाए जाने पर 6 बसो का चालान बनाया गया कार्यवाही अभी निरंतर जारी रहेगी।
9:09 am

deepak tiwari स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां होंगी कम

राजस्थान:deepak tiwari स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कम होगी, सत्र 15 मई तक संभव; 60 फीसदी पाठ्यक्रम भी पूरा होना मुश्किल
कोविड 19 की भेंट चढ़ चुके शिक्षा सत्र को बचाने के लिए शिक्षा विभाग दो बड़े निर्णय करने जा रहा है। इस साल शीतकालीन अवकाश जहां कम हो जायेंगे, वहीं शिक्षा सत्र अब मार्च में नहीं बल्कि 15 मई तक चलेगा। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी मार्च में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को भेज दी है, जहां से मुख्यमंत्री को भेजी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि आजकल में ही यह निर्देश जारी होंगे। सूत्रों की मानें तो इस बार दीपावली व शीतकालीन सत्र महज तीन दिन के होंगे। जो पहले एक सप्ताह से अधिक के होते थे। वहीं, शिक्षा सत्र को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पंद्रह मई तक स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे। इसके बाद बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे में मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह तक आयोजित हो सकती है।
150 दिन पूरे करने हैं
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के लिए स्कूलों के 150 दिन खुलने की बाध्यता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो शून्य सत्र घोषित करना होगा। निदेशालय ने इसी कारण शीतकालीन अवकाश कम करने का प्रस्ताव दिया है।
75 फीसदी उपस्थिति बाध्यता की कैसे होगी पालना
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा के लिए 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है। अगर दो नवम्बर से इन बच्चों को स्कूल बुलाया भी जाता है तो उन्हें 15 मई तक सिर्फ 25 फीसदी दिन ही अवकाश मिलेगा। कोरोना काल में अगर कोई बच्चा कोविड पॉजीटिव आ गया तो उसे 15 दिन तो सरकार ही आइसोलेट कर देती है। वहीं अभिभावक कोविड के भय से स्कूल भेजने को तैयार नहीं हुए तो उपस्थिति के लिए भी बोर्ड को विशेष छूट देनी पड़ेगी।
पढ़ाई फिर भी पूरी नहीं होगी
अगर विद्यालय संचालकों का मानें तो 60 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा करना भी अब मुश्किल होगा। दरअसल, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है। दसवीं कक्षा के बच्चों को मार्गदर्शन के लिए स्कूल आने की छूट थी, लेकिन 90 फीसदी स्कूलों में कोई बच्चा मार्गदर्शन लेने नहीं आया।
शिक्षक कमलेश शर्मा का कहना है कि कोरोना का भय इतना अधिक है कि अभिभावक स्वयं बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य का कहना है कि कोरोना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्कुल पढ़ाई नहीं हुई है। वहां ऑनलाइन पढ़ाई का कोई जरिया ही नहीं है।
अब शुरू से इन बच्चों को पढ़ाकर 60 फीसदी कोर्स करवाना मुश्किल है। सरकार को और पाठ्यक्रम कम करना चाहिए। शिक्षक नेता रवि आचार्य का कहना है कि सरकारी स्कूलों में भी मार्गदर्शन वाले बच्चों की संख्या नगण्य रही। ऐसे में दो नवम्बर से कक्षाएं शुरू होगी तो भी बच्चों को अभिभावक नहीं भेजेंगे।
9:04 am

जब 1 रुपए वाले मटर के पैकेट का बिजनेस शुरू किया तो लोगों ने बनाया मजाक दूसरे महीने कमाई 50 हजार पहुंची अब खुद की फैक्ट्री deepak tiwari

जयपुर.राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले अंशुल गोयल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन काम स्नैक्स बेचने का कर रहे हैं। कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप के एक प्रोजेक्ट के दौरान ही उन्होंने सोच लिया था कि बिजनेस ही करना है।
घरवालों के कहने पर डेढ़ साल सरकारी नौकरी की तैयारी भी, लेकिन मन नहीं लगा तो बंद कर दी। तीन साल में अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक से डेढ़ लाख रुपए तक की मंथली इनकम पर पहुंच चुके हैं। वही बता रहे हैं, उन्होंने ये सब कैसे किया।
एक सैलरी पर बंधकर काम नहीं करना चाहता था
अंशुल कहते हैं- इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मुझे महसूस हुआ कि नौकरी के बजाए मुझे बिजनेस में जाना चाहिए। मैं एक सैलरी पर बंधकर काम नहीं करना चाहता था, बल्कि खुद अपने काम का बॉस बनना चाहता था। कॉलेज में थर्ड ईयर में एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में पार्टिसिपेट किया।
एक बिजनेस प्रोजेक्ट पर काम किया। तब दिमाग में ये बात घर कर गई कि बिजनेस ही करना है। घरवाले चाहते थे कि मैं पढ़ाई करके नौकरी करूं। सरकारी नौकरी की तैयारी भी की, लेकिन कुछ दिन बाद मन नहीं लगा और बिजनेस के बारे में सोचने लगा।
वो बताते हैं, "मैं मार्केट में बिजनेस सर्च कर रहा था कि आखिर क्या कर सकता हूं। मेरे ज्यादातर रिश्तेदार बिजनेसमैन ही हैं। उनसे भी कंसल्ट कर रहा था। मुसीबत ये थी कि बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत पैसा नहीं था। जो भी करना था, छोटे बजट में ही करना था। मैं देख रहा था कि कोई प्रोडक्ट कितना बिक सकता है। उसकी मार्केट में क्रेडिट कितने दिनों की होती है। सबसे ज्यादा कौन लोग उसे खरीदते हैं। कई चीजें देखने के बाद मुझे हरे मटर का काम समझ में आया।"
अंशुल कहते हैं- मैंने देखा कि एक रुपए में फ्राई मटर बेचे जाते हैं। ये पैकेट खासतौर पर बच्चों को टारगेट कर मार्केट में उतारे जाते हैं। रिसर्च करने पर मुझे पता चला कि इस काम में बहुत ज्यादा इंवेस्टमेंट भी नहीं था और रिटर्न आने की संभावना पूरी थी। 2017 में मैंने जयपुर से ही डेढ़ लाख रुपए में ये काम शुरू किया। मेरे करीब 60 से 70 हजार रुपए प्रिंटिंग में खर्च हुए, क्योंकि प्रिंटिंग का ऑर्डर बल्क में देना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि पचास हजार रुपए में पैकिंग की एक सेकंड हैंड मशीन खरीदी। इसके अलावा मंडी से दौ सो किलो सूखी मटर खरीदी। शुरू के एक महीने काफी दिक्कतें आईं। अनुभव न होने के चलती कभी हमारी मटर पूरी तरह फ्राई नहीं हो पाती थी। कभी क्रिस्पी नहीं होती थी।
कभी तेल ज्यादा हो जाता था तो कभी मसाला अच्छे से लग नहीं पाता था। मैंने अपने जानने वाले दुकानदारों को सैम्पलिंग के लिए पैकेट दिए थे। सभी ने फीडबैक दिया। फिर पता चला कि तेल सुखाने के लिए भी मशीन आती है। मसाला लगाने के लिए भी मशीन आती है और भी कई छोटी-छोटी बातें पता चलीं।
डेढ़ महीने में ही शुरू हो गई कमाई
वो कहते हैं- एक महीने की लर्निंग के बाद मैं जान गया था कि बढ़िया क्रिस्पी मटर कैसे तैयार किए जाते हैं। हम अच्छा माल तैयार करने लगे। महीनेभर बाद ही ऑर्डर बढ़ना शुरू हो गया। पहले टोंक जिले के गांव में ही मैं पैकेट पहुंचा रहा था। दूसरे महीन से ही मेरी 45 से 50 हजार रुपए की बचत होने लगी। ये काम 6 महीने तक चलता रहा।
फिर दुकानदारों ने ही बोला कि इसके साथ जो स्नैक्स के दूसरे प्रोडक्ट आते हैं, वो भी बढ़ाओ। उन प्रोडक्ट्स की भी काफी डिमांड होती है। मैंने भी सोचा कि प्रोडक्ट्स बढ़ाऊंगा नहीं तो काम कैसे फैलेगा। मटर के काम में मैंने एक बंदा मटर फ्राई करने के लिए रखा था और दूसरा पैकिंग के लिए था। मार्केटिंग का काम मैं खुद देख रहा था।
मार्केट से 50 लाख उठाए, आधे चुका भी दिए
अंशुल ने बताया कि मेरे पास बहुत से प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए पैसा नहीं था। फिर अपने साथ एक पार्टनर को जोड़ा। हमने सबसे पहले फर्म रजिस्टर्ड करवाई। मार्केट और बैंक से करीब 50 लाख रुपए उठाए और एक साथ 11 प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए। टोंक के साथ ही जयपुर और दूसरे एरिया में भी हम डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए प्रोडक्ट्स पहुंचाने लगे।
उन्होंने कहा- कोरोना के पहले हमारी मंथली इनकम एक से डेढ़ लाख थी। मार्केट से जो पैसा उठाया था, उसका 50% चुका भी दिया। कोरोना के चलते 6 महीने का ब्रेक लग गया था। अब फैक्ट्री फिर से शुरू कर दी है। आज मेरे पास करीब 30 लाख रुपए की मशीनें हैं। आठ से दस वर्कर हैं। पैकिंग से लेकर ड्राय करने तक की मशीनें हैं।
अब हम दिवाली के बाद चिप्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। जो लोग अपना काम शुरू करना चाहते हैं, उन्हें यही कहना चाहता हूं कि जो भी काम करो, पहले उसके बारे में रिसर्च करो। उस प्रोडक्ट के मार्केट को समझो। कॉम्पीटिशन बहुत हाई है, यदि सही प्लानिंग से नहीं गए तो नुकसान हो सकता है। अंशुल यूट्यूब पर कामकाजी चैनल के जरिए लोगों को बिजनेस एडवाइज भी देते हैं।
9:00 am

उदयपुर में कोरोना के खिलाफ जंग तेज :deepak tiwari

उदयपुर.कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अब उदयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। यह शहर को स्वच्छ रखने के साथ अब आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम से जागरूकता रैली की शुरुआत हुई। इसे उपमहापौर पारस सिंघवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली के दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। इनके हाथ में कोरोना से बचाओ के स्लोगन लिखी तख्तियां थी। वार्ड पार्षद और स्थानीय लोग भी इसमें शामिल रहे। सफाई कर्मचारियों की यह रैली वार्ड स्तर पर निकाली गई। हर वार्ड में बुधवार और रविवार के दिन सफाई कर्मचारी अपने वार्ड के गणमान्य लोगों और पार्षदों के साथ मिल घर-घर जाकर आम लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देंगे।
ऐसा करने वाला उदयपुर पहला शहर
राजस्थान में उदयपुर ऐसा पहला शहर है, जहां पर सफाई कर्मचारियों द्वारा आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इससे पूर्व उदयपुर नगर निगम द्वारा लोक कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में जागरूकता अभियान चलाया गया था।
उदयपुर के उपमहापौर और सफाई समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि आम जनता कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रही है। ऐसे में त्यौहारी सीजन में जनता को जागरूक करने के लिए अब शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारी जनता को स्वास्थ्य की जानकारी देंगे। जिससे आम जनता को बढ़ते संक्रमण के प्रति समय रहते जागरूक किया जा सके।
8:58 am

deepak tiwari बिहार में पहले चरण में 71 में से 48 सीटों पर 50% से अधिक वोट पड़े वोंट

पहला चरण संपन्न:deepak tiwari 71 में से 48 सीटों पर 50% से अधिक वोट पड़े; जमुई में सबसे अधिक 57.41 प्रतिशत वोटिंग, मुंगेर में सबसे कम वोटिंग हुई
पटना.बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर हो रहा मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत के अनुसार 48 विधानसभा क्षेत्रों में पचास प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है। जमुई में सबसे अधिक 57.41 प्रतिशत वोट पड़े हैं तो सबसे कम वोटिंग वाला जिला मुंगेर (43.64) रहा है। इन 71 में से चार सीटों पर मतदान 3 बजे ख़त्म हो गया था, जबकि 26 सीटों पर शाम 4 बजे और 5 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे ख़त्म हो गया। शेष बची 36 सीटों पर शाम 6 तक मतदान हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है। आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वे हैं - भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं।
8:55 am

यूपी के हमीरपुर में अजब-गजब जमकर झूमे लोग :deepak tiwari

हमीरपुर.किसी शख्स के यहां यदि बच्चा जन्म ले तो खुशियों का इजहार करना स्वाभाविक है। लेकिन, जब कोई बेजुबान (जानवर) बच्चे को जन्म दे और बधाई गीत गाए जाएं, ढोलक की थाप पर लोग थिरके तो यह घटना खबर बन जाती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति के यहां उसकी पालतू कुतिया ने पांच बच्चों को जन्म दिया तो पालक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने भोज का आयोजन कराया। जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए। पिल्लों के साथ सेल्फी भी खिंचाई गई।
यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाले संतोष सैनी पशु प्रेमी हैं। उन्होंने कुतिया पाल रखा है। उसने एक साथ पांच पिल्लों को जन्म दिया। इस खुशी का इजहार करने के लिए संतोष ने भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मोहल्ले भर के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ढोलक-मंजीरे की थाप पर लोग जमकर थिरके। संतोष ने कुआं पूजन की रस्म भी निभाई। इस दौरान लोग कुत्तों के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए। संतोष सैनी ने कहा कि मैंने कुआं पूजन कराया। 100 लोगों के लिए खाने का इंतजाम कराया था।
8:53 am

किसानों के लिए बना नया कानून:deepak tiwari

रायपुर.छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने कृषि उपज मंडी कानून में बदलाव कर दिया है। विधानसभा से पारित यह विधेयक राज्यपाल को भेजा जा रहा है। अगर राज्यपाल अनुसूईया उइके ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए तो वह कानून बन जाएगा।
नए कानून में सरकार ने निजी मंडियों, गोदामों और खाद्य प्रसंस्करण कारखानों को डीम्ड मंडी घोषित करने का प्रावधान कर दिया है। इस नई व्यवस्था से निजी मंडियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ जाएगा। सरकार की कोशिश है कि जहां कहीं भी कृषि उपजों की खरीद बिक्री हो, वहां मंडी कानून लागू हो ताकि किसानों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
विधेयक पेश करते हुए कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के नए कानूनों से कृषि व्यवस्था में पूंजीपतियों का नियंत्रण बढ़ जाएगा। इसकी वजह से महंगाई बढ़ने, समर्थन मूल्य में धान खरीदी और सार्वभौमिक वितरण प्रणाली के प्रभावित होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी कानून में प्रस्तावित संशोधन से गरीबों, मजदूरों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सकेगी।
हालांकि, विशेषज्ञों की राय कुछ और आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य सरकार केंद्र के जिन प्रावधानों को छत्तीसगढ़ में निष्प्रभावी करने के दावे के साथ यह विधेयक लाई है, उन्हें तो छुआ तक नहीं गया है। छत्तीसगढ़ किसान-मजदूर महासंघ के तेजराम विद्रोही, रूपन चंद्राकर, जुगनू चंद्राकर ने भी दावा किया है कि यह विधेयक किसानों को बहलाने के लिए लाया गया है। बेहतर होता कि पंजाब की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी को लेकर एक कड़ा कानून लाया जाता, जिसमें एमएसपी से कम की खरीदी पर संबंधित व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारपोरेट और मंडी अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का प्रावधान होता।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष राजकुमार गुप्त ने कहा, डीम्ड मंडी घोषित करने, उपजों के परिवहन की निगरानी और जब्ती करने, निजी मंडी के भंडारण की जांच करने, जानकारी छुपाने या गलत जानकारी देने पर 3 माह की सजा का प्रावधान करने से किसानों को कोई लाभ नहीं होगा। मंच ने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी न देकर सरकार ने किसानों की भावनाओं को आहत किया है। मंच ने न्यूनतम मूल्य की स्पष्ट गारंटी देने वाले कानूनी प्रावधानों की मांग की है।
हम टच नहीं कर सकते: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा- संघीय व्यवस्था है। इसके तहत संसद में जो कानून पारित होता है तो समवर्ती सूची वाले विषयों पर केंद्र का कानून ही मान्य होगा, हम उसे टच नहीं कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि उन कानूनों से छत्तीसगढ़ के किसानों का नुकसान न हो।
मंडी संशोधन विधेयक में यह प्रावधान
राज्य सरकार कृषि उपज के क्रय-विक्रय, प्रसंस्करण या विनिर्माण, कोल्ड स्टोरेज, साइलोज, भण्डागार, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग तथा लेन-देन प्लेटफार्म और ऐसे अन्य स्थान अथवा संरचनाओं को डीम्ड मंडी घोषित कर सकेगी।
मण्डी समिति का सचिव या बोर्ड या मण्डी समिति का कोई भी अधिकारी या सेवक और राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अधिकारी या सेवक, किसी ऐसे व्यक्ति से, जो किसी भी किस्म की अधिसूचित कृषि उपज का व्यापार करता हो उसके रजिस्टर और व्यापार से जुड़े दस्तावेज मांग सकता है।
ऐसे अधिकारी व्यापारी के कार्यालय, व्यापार के स्थान, भण्डागार, स्थापना, प्रसंस्करण या विनिर्माण इकाई या वाहनों का निरीक्षण कर सकेंगे।
ऐसे अधिकारी को अगर संदेह है कि संबंधित व्यापारी ने निर्धारित प्रारूप में लेखे एवं दस्तावेज नहीं रखे हैं अथवा गलत लेखा रख रहा है तो दस्तावेजों को जब्त कर सकेगा।
ऐसा अधिकारी किसी भी व्यापार के स्थान, भण्डागार, कार्यालय, स्थापना, गोदाम, प्रसंस्करण या विनिर्माण इकाई या वाहन में, जिसके संबंध में ऐसे अधिकारी या सेवक के पास यह विश्वास करने का कारण हो कि उनमें ऐसा व्यक्ति अपने व्यापार के लेखे, रजिस्टर या दस्तावेज, प्रारूप या अपने व्यापार के संबंध में अधिसूचित कृषि उपज के स्टॉक रखता है या उस समय रखा है में तलाशी ले सकेगा।
अधिसूचित कृषि उपज के क्रय-विक्रय से संबंधित लेखा पुस्तकें या अन्य दस्तावेज, प्रारूप गलत पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सक्षम अधिकारी वाद दायर कर सकेगा।
राज्य सरकार, अधिसूचित कृषि उपज के विक्रय में कृषकों को अपने उत्पाद को स्थानीय मंडी के साथ-साथ प्रदेश की अन्य मंडियों तथा अन्य राज्यों के व्यापारियों को गुणवत्ता के आधार पर पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बेचकर बेहतर कीमत प्राप्त करने तथा समय पर आनलाईन भुगतान हेतु इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म की स्थापना कर सकेगी।
लेखा-पुस्तकें या अन्य दस्तावेज, प्रारूप में संधारित मात्रा से अधिक या कम अधिसूचित कृषि उपज रखता हो, तो वह दोष सिद्धि पर 3 महीने का कारावास अथवा पांच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित होगा.दोबारा ऐसा होने पर छह महीने का कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान होगा।
तीन केंद्रीय कानूनों में ऐसी व्यवस्था
कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य - संवर्धन और सरलीकरण कानून - पैन कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति, कम्पनी, सुपर मार्केट किसी भी किसान का माल किसी भी जगह पर खरीद सकते हैं. कृषि माल की बिक्री मंडी परिसर में होने की शर्त हटा दिया गया है. कृषि माल की जो खरीद मंडी से बाहर होगी, उस पर किसी भी तरह का टैक्स या शुल्क नहीं लगेगा। खरीदार को तीन दिन के अंदर किसानों का भुगतान करना होगा. विवाद होने पर एसडीएम इसका समाधान करेंगे. पहले बातचीत से समाधान की कोशिश होगी. एसडीएम के आदेश की अपील कलेक्टर के यहां होगी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम - 1955 में इस कानून से व्यापारियों द्वारा कृषि उत्पादों के एक सीमा से अधिक भंडारण पर रोक लगा दी गयी थी. अब आलू, प्याज़, दलहन, तिलहन व तेल के भंडारण पर लगी रोक को हटा लिया गया है।
कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार कानून - इस कानून से किसानों और निजी कंपनियों के बीच में कांट्रेक्ट फार्मिंग का रास्ता खोला गया है।
राज्य सरकार का विधेयक केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए 3 नए किसान कानूनों का ना केवल अनुमोदन करता है बल्कि उससे आगे बढ़कर निजी-कार्पोरेट्स मंडियों को शासकीय मान्यता देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है। विधेयक राज्य सरकार को निजी मंडियों से टैक्स वसूलने, जांच करने, रिकार्ड देखने, लेखा-जोखा की जांच करने के बहाने सरकारी छापा मारने का अधिकार देता है, लेकिन किसानों को किसी भी तरह के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय की कोई गारंटी नहीं देता। यह कांट्रैक्ट फार्मिंग को औपचारिक स्वरूप देता है। जिन तीन कानूनों की खिलाफत मुख्यमंत्री कर रहे हैं उन तीनों पर यह विधेयक मौन है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी इसी तरह चुप्पी बरकरार है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।
- डॉ. संकेत ठाकुर, कृषि वैज्ञानिक और सरकार के पूर्व कृषि सलाहकार
8:50 am

अब प्रदूषण फैलाने वालों की ख़ैर नहीं deepak tiwari

नई दिल्ली.प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके लिए निगम ने 30 टीमों द्वारा अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रात्रि गश्त लगाई जा रही है, जो प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
टीम ने एनजीटी और निगमायुक्त के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई कर खुले में कूड़ा जलाने और वायु प्रदूषण करने वालों के खिलाफ 84 चालान काटे गए और लगभग 48 हजार रुपए वसूल किए गए। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 45 वाटर स्प्रिंकलरों को पानी छिड़कने के कार्य में लगाया है जो प्रतिदिन 600-700 किलोमीटर तक पानी का छिड़काव कर रहे हैं।
9 मैकेनिकल रोड़ स्वीपर लगभग 400-500 किलोमीटर सड़कों की रोज़ाना सफाई कर रहे हैं। 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में पौधरोपण कर हरा भरा बनाया गया है। ये सभी कार्य क्षेत्र को हरा भरा बनाने और वायु प्रदूषण को कम करने के मद्देनज़र किए गए हैं।
निगमायुक्त डॉ दिलराज कौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम 3 हॉट स्पॉट आनंद विहार, विवेक विहार तथा मंडोली वायु प्रदूषण के बढ़ते-कम होते स्तर पर निरंतर निगाह रखी जा रही है और उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए नियमित रूप से वाटर स्प्रिंकलर की मदद से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
8:47 am

दिल्ली को केजरीवाल ने दी यह नई सुविधा जाने क्या :deepak tiwari

नई दिल्ली.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 अक्टूबर को 12 बजे ग्रीन दिल्ली एप का शुभारंभ करेंगे। इस एप से दिल्ली के लोग प्रदूषण से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे। इन शिकायतों को संबंधित विभाग द्वारा तय समय में निस्तारण किया जाएगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस एप की लांचिग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ग्रीन दिल्ली एप से संबंधित शिकायत निवारण प्रक्रिया पर मंथन किया गया। बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, MCD, NDMC, DDA, PWD, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, NHAI आदि विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुए।
ग्रीन दिल्ली एप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे। समीक्षा बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया ग्रीन दिल्ली एप से मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा तय होगी, इसके अंतर्गत संबंधित विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा।
एप से सभी संबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह स्वयं ही संबंधित विभाग को चली जाएगी। इस एप से संबंधित विभाग के नोडल अफसर एवं उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे। यह एप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा। समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
8:44 am

deepak tiwari प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग के लिए देने होंगे सिर्फ 980 रु घर बुलाकर 1800 रु. में करवा सकेंगे टेस्ट

मुंबई.महाराष्ट्र में प्राइवेट लेब में अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए 980 रु. देने होंगे। प्राइवेट लैब ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की फीस 1200 रुपए से कम करके 980 रुपए कर दी गई है।फीस कम होने से सरकारी लैब पर दबाव कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करवा सकेंगे। इसी के साथ महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना टेस्टिंग की फीस इतनी कम है। महाराष्ट्र में अब तक 16 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
सरकार ने कोरोना जांच को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है। जिनके लिए दाम इस प्रकार हैं 980 रुपए, 1400 रुपए और 1800 रुपए। प्राइवेट लैब में जाकर कोरोना की जांच करवाने वाले को 980 रुपए देने होंगे, जबकि किसी को भी कोविड सेंटर या हॉस्पिटल या फिर क्वारैंटाइन सेंटर में जांच करवाने पर आपको 1400 रुपए चुकाने होंगे। वहीं अगर मरीज के घर जाकर कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया जाएगा तब आपको 1800 रुपए चुकाने होंगे।
10 लाख जनसंख्या पर हो रहे हैं 70 हजार टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। टोपे ने कहा की जनसामान्य को केंद्र में रखकर राज्य सरकार ने बार-बार कोरोना की जांच की दर कम कर मरीजों को राहत दी है।
प्रति 10 लाख जनसंख्या के पीछे 70 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि इसे और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि कोरोना महामारी पर अधिकाधिक नियंत्रण पाया जा सके। टोपे ने कहा कि राज्य में सुधारित दर के अनुसार मरीजों से पैसे लिए जाएं। इसके लिए जिलाधिकारी, महानगरपालिका आयुक्त को सचेत किया गया है।
पिछले 24 घंटों मिले सिर्फ 3,645 मरीज
महाराष्ट्र से राहत की खबर सामने आयी है, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। सोमवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच चुका है। सोमवार को 84 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक इस महामारी के कारण 43,344 की मौत हो चुकी हैं जबकि 1,34,137 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। 14,70,660 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
8:05 am

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह का उत्तर प्रदेश के उन जनपदों का दौरा जल्द TAP NEWS


 नोएडा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के उन जनपदों का दौरा करेंगे जिस जनपद में बिजली के बकाए के नाम पर लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई हैं 
पार्टी के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने बताया प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को जिले में एक नंबर भी जारी करने का निर्देश दिया है गौतमबुद्ध नगर जिले में आम आदमी पार्टी ने लोगों की सहायता के लिये मोबाइल नम्बर  9811858773 जारी किया है जिस पर आम लोग एफ आई आर की कॉपी एवं बिजली के संबंध में अपनी शिकायतों की जानकारी आम आदमी पार्टी को दे सकते है। 

      जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी है कि आज लखनऊ में प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले एक साल से बिजली उपभोक्ता लगातार शिकायत कर रहे थे कि स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट हो रही है ये स्मार्ट मीटर तेज़ भाग रहे है इसकी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमे बताया गया कि उपभोक्ताओं से 30 प्रतिशत ज्यादा पैसा पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से लिया जा रहा है ये ज्यादा लिया गया पैसा उपभोक्ताओं को वापस किया जाय नही तो शीघ्र ही आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर एक व्यापक जन-आंदोलन करेगी।


संजीव निगम

7:53 am

बालिकाएं दिग्भ्रमित न हों, मुश्किल चुनौतियों का करें सामना: संजीव

उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में बालिकाओं को आत्मरक्षा और आपदा प्रबंधन के गुण सिखाए गए। वुमंस हेल्पलाइन नंबरों और महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी भी गई।
स्काउट के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बालिकाएं दिग्भ्रमित न हो, मुश्किलों में चुनौतियों का सामना करें। श्री शर्मा ने बालिकाओं को विपत्तियों में आत्मरक्षा करने, स्ट्रेचर बनाने, मरीज को ले जाने, हाथ की सीट, रस्सी का उपयोग, प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की सहायता करने के तौर तरीकों को सिखाया। वुमंस हेल्पलाइन नंबरों और महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी दी।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने कहा कि बालिकाएं आत्मरक्षक बनें और दूसरों की मद्द के लिए हमेशा तत्पर रहें। शिक्षक अजब सिंह ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।
इस मौके पर शालिनी शर्मा, सुरेश पाल सिंह, संदीप कुमार, पूजा साहू, शिवानी पाल, रेनू शर्मा, विपिन मिश्रा, नेमप्रकाश, जसवीर यादव, नीरज, मुकेश आदि मौजूद रहे।
7:51 am

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या-2, सेक्टर 19 नोएडा कार्यालय पर 2 नवंबर 2020 को प्रदर्शन करेगी पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू"


नोएडा, पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या-2, के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और रोजगार पर हमलों से परेशान रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने बुधवार 28 अक्टूबर 2020 को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर बैठक कर निर्णय लिया कि 2 नवंबर 2020 को नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या- 2, सेक्टर 19 नोएडा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में पथ विक्रेताओं के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, भरत डेंजर, मदन प्रसाद, चुन्नू पांडे, बटेश्वर मिश्रा, भीखू प्रसाद, समीर, मोती, आनंद आदि ने हिस्सा लिया। और अपने अपने विचारों/सुझाव रखें।

पूनम देवी

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

10:06 am

महिला सशक्तिकरण समय की मांग- गुप्ता TAP NEWS

सवाई माधोपुर/चौथ का बरवाड़ा @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत आदलवाड़ा कलां के बोरदा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर की ओर से महिलाओं एवं किशोरियो के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें  जिला महिला शक्ति केंद्र सवाई माधोपुर की तरफ से  जिला समन्वयक मोना गुप्ता एवं दीक्षा गौत्तम ने महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने की महत्वपूर्ण सीख दी,ताकि ग्रामीण महिलाएं एवं किशोरियां आज के युग में आत्मनिर्भर बन सकें। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा में आयोजित बैठक के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में जिला समन्वयक मोना गुप्ता व दीक्षा गौतम ने महिलाओं को रोजगार खोलने के शुअवसर प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूह निर्माण से लेकर  किशोरियो को सामाजिक बुराई व आत्म सुरक्षा जैसे मुद्दों तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ने एवं उनका पुरजोर विरोध करने जैसे विषयों पर सटीक प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही महिलाओं को (विशेष कर किशोरियों को ) माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई । बैठक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक- शिक्षिकायें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी तथा ग्राम बोरदा की दो दर्ज़न से अधिक महिलाएं एंव किशोरियां मौजूद थी।
7:01 am

नुक्ता प्रथा को बंद करने का निर्णय ले समाज के सामने पेश की अनूठी मिसाल TAP NEWS

 सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। नुक्ता प्रथा (मृत्यु भोज) जैसी कुप्रथा पर अंकुश लगाने का निर्णय लेते हुए पेशे से व्याख्याता एवं अध्यापक दो भाइयों  शांतिलाल एवं विमल कुमार ने मंगलवार को अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के लिए एक नई मिसाल कायम की और मीना समाज में बदलाव का नया संदेश दिया। गौरतलब है कि, उखलाना निवासी दोनों भाइयों की माताजी का स्वर्गवास 19 अक्टूबर हो गया था। उसके पश्चात 12वें के दिन मृत्यु भोज का आयोजन होना शेष था। लेकिन दोनों भाइयों ने नुक्ता प्रथा के विरोध में कठोर निर्णय लेकर समाज के सामने नई चुनौती पेश की।
उखलाना गांव निवासी व्याख्याता शान्तिलाल एवं अध्यापक विमल  मीना की माताजी व ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता मीना की सासू जी श्रीमती रूक्मणी देवी मीणा पत्नी रामरतन  मीना के 19 अक्टूबर को निधन के पश्चात मंगलवार को मीणा समाज की जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व गांव के गणमान्य लोगों की शोकाकुल परिवार से नुक्ता प्रथा को लेकर बातचीत हुई , जिसके चलते उन्हें मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करने की महत्वपूर्ण सलाह प्रदान की गई । जिस पर परिवार के सदस्यों ने समाज की बात को सिर माथे रख स्वीकार करते हुए अत्यंत खर्चीले मृत्युभोज के आयोजन को स्थगित करने में ही भलाई समझी। नुक्ता जैसी कुप्रथा का त्याग करने का संकल्प लेते हुए समाज के अन्य लोगों से भी भविष्य में ऐसे आयोजनों पर इस तरह का योगदान देने की बात कही गई। साथ ही मृत्यु भोज में खर्च होने वाली राशि को गांव के विधालय के हेतु राशि 51000/- इक्यावन हजार रुपए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उखलाना व 51000 रुपए मीणा समाज छात्रावास & अध्ययन संस्थान जिला टोंक को चैक के माध्यम से भेंट कर क्षेत्र में मृत्यु भोज बन्द करने का सकारात्मक सन्देश दिया। इस तरह के सामाजिक पहल की सर्वत्र लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
6:58 am

कोविड वैक्सीन के लिए चिकित्सा संस्थानों को देना होगा डाटा TAP NEWS

सवाई माधोपुर @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना से बचाव के लिए शीघ्र ही आने वाली वैक्सीन के संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा राज्यस्तर से वीसी के माध्यम से चिकित्सा विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों सीएमएचओ, आरसीएचओ, एडिशलन सीएमएचओ को जिला स्तर पर निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी कार्मिकों का डाटा चाहा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि इस हेतु संबंधित कार्मिक आशा सहयोगिनी, आँगनवाडी कार्यकर्ता व चिकित्सा विभाग से रजिस्टर्ड सभी निजि अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजिकल लैब, एक्सरे लैब, सोनोग्राफी लैब, एवं अन्य सभी चिकित्सा विभाग से रजिस्टर्ड संस्थानों को अपने यहां कार्यरत सभी कार्मिकों का डाटा निश्चित फॉरमेट में भरकर चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करवाना होगा।
संस्थानों को अपने कार्मिकों का डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध फॉरमेट में देना होगा। फॉरमेट सरकार की वेबसाइट एचएमआईएस डाॅट एनएचपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर कोविड वैक्सीन बेनिफिशियरी स्टेट लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय की कोविड शाखा में संपर्क कर सकते हैं। कार्मिकों का डाटा 30 अक्टूबर से पूर्व उपलब्ध करवाना होगा।
6:56 am

अनुदान के लिए एनजीओ पोर्टल पर कर सकते है आवेदन TAP NEWS

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । केन्द्रीय जनजाति मंत्रालय ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों को अनुदान देने के लिये एक योजना शुरू की है।
चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिये 110 करोड रूपये आवंटित किये गये हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण में लगी एनजीओ इस अनुदान की पात्र हैं। इसके लिये मंत्रालय ने दहवहतंदजेउवजंण्हवअण्पद पोर्टल बनाया है। पात्र संस्थायें इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की मॉनिटरिंग करने के लिये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार को प्रथम स्तरीय जॉंच अधिकारी नियुक्त किया है।
6:54 am

मिनटों में पता लग जायेगा दूध मिलावटी है या नही TAP NEWS

सवाई माधोपुर@ चन्द्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने मंगलवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर शुद्ध के लिये युद्ध अभियान, कोरोना संक्रमण रोकथाम और जागरूकता जन आन्दोलन, अवैध बजरी खनन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व जन समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखण्ड में सभी विभागों के कार्य  और प्रदर्शन के लिये एसडीएम जिम्मेदार है। सभी विभागों की नियमित मॉनिटरिंग करें, समन्वय सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर के निर्देश पर डेयरी प्रबंध निदेशक ने दूध की गुणवत्ता तथा मिलावट जॉंच के लिये तैयार रैपिड किट का बैठक में प्रदर्शन किया तथा इसके  द्वारा जॉंच की विधि समझायी। सभी एसडीएम को ये किट प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि एसडीएम शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये चिकित्सा ,रसद, डेयरी सहित अन्य विभागों का समन्वय बनाते हुये प्रतिदिन मॉनिटरिंग तथा समीक्षा करें ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि त्यौंहार का सीजन आ रहा है। कोरोना जनजागरूकता जन आन्दोलन में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, एनजीओ को जोडकर बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिये लोगों को समझायें। उन्होंने मास्क वितरण के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोरोना पॉजिटिव मरीज तथा पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके लोगों से एसडीएम स्वयं फीडबैक लें कि अब स्वास्थ्य कैसा है, वे सरकारी सुविधाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। 
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि एसडीएम सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करें कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। बजट के अभाव या नियम विरूद्ध होने पर किसी मॉंग को पूरा नहीं किया जा सकता तो आवेदक को विनम्रता से समझा दें ताकि वह एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास चक्कर न लगाये। पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने में आधार सीडिंग या खाता संख्या मिसमैच के कारण दिक्कत आ रही है तो तत्काल समाधान करवायें। 
जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को फिर हिदायत दी कि अवैध बजरी खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जायें। इसमें पुलिस, खान, वन, परिवहन समेत अन्य विभागों की मदद लेकर प्रभावी कार्रवाई करें।
6:40 am

इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करना है तो इसे फ्रीजर में रखें deepak tiwari

फूड आइटम्स की लाइफ बढ़ाने के लिए उन्हें रखने का सही तरीका जानना जरूरी है। कई फलों को एक साथ रखने से बचें वरना ये जल्दी खराब होने लगते हैं। वहीं सब्जियों और सॉस को रखने का तरीका भी जानें ताकि ये अधिक समय तक फ्रेश रहें।
फ्रूट्स
सभी फ्रूट्स एक साथ एक ही बास्केट में रखेंगे तो वे तेजी से पकना शुरू होंगे और सब एक साथ ही खराब भी हो जाएंगे। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ फ्रूट्स इथीलिन गैस छोड़ते हैं जो फलों को जल्दी खराब कर देती है। इसलिए केले, सेब, टमाटर, नाशपाती को एक दूसरे से अलग रखना चाहिए ताकि वे ज्यादा दिनों तक खराब न हों।
बटर
फ्रिज में बटर रखना ठीक है, लेकिन इसे तेज खुश्बू वाले आइटम से दूर रखें। बटर बेहद तेजी से कोई भी खुश्बू एब्जॉर्ब कर लेता है। अगर कुछ हफ्तों के अंदर ही इस्तेमाल करना है तो ठीक है, लेकिन लंबा चलाना है तो बटर को फ्रीजर में रखें।
आलू-प्याज़
आलू और प्याज एक साथ नहीं रखने चाहिए। यदि इन दोनों को साथ रखते हैं तो आलू जल्दी स्प्राउट होंगे। आलू को हमेशा ठंडी और हवादार जगह पर रखना चाहिए।
सब्जियां
जिन थैलियों में सब्जियां आती हैं यदि उन्हीं थैलियों सहित सब्जियों को फ्रिज में रखेंगे तो वे जल्दी सड़ जाएंगी। सब्जियों को धोकर, सुखाकर, पेपर टॉवेल्स में बांधकर रखें। इससे सब्जियां लंबे समय तक ताज़ी बनी रहती हैं।
टमाटर
टमाटर फ्रिज में नहीं रखने चाहिए। इससे उनके पकने की प्रक्रिया धीमी होती है और फ्लेवर भी जाता है। टमाटर को काउंटर पर या किसी स्टैंड पर हवादार और ठंडी जगह रखना चाहिए।
लेफ्ट ओवर
बचे हुए खाने को एक बड़े कंटेनर में रखने के बजाय दो छोटे कंटेनर्स में रखना चाहिए। बड़े कंटेनर्स को फ्रिज में रखेंगे तो ठंडा होने में समय लेंगे, जबकि छोटे कंटेनर्स में रखने से खाना जल्दी ठंडा होगा और जल्दी खराब भी नहीं होगा।
मस्टर्ड्स, डिप्स,केचप और सॉसेस
इन्हें रखने से पहले इनका ढक्क्न अच्छी तरह लगा लें। ऐसा नहीं करेंगे तो ये चीज़ें जल्दी खराब होंगी। इनकी बॉटल को फ्रिज में रखने से पहले लिड को साफ करें और ढक्कन टाइट लगाएं।
6:36 am

जोधपुर की बेटी के नाम होगा अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार:deepak tiwari

ओसियां जोधपुर.ओसियां के भैरूसागर गांव की 15 वर्षीय जसोदा प्रजापत का नामांकन अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार के लिए हुआ है। यह पुरस्कार नीदरलैंड की किड्स राइटस् संस्था देती हैं। वर्ष 2013 में यह पुरस्कार पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई और 2019 में स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग को भी मिला था। वर्ष 2020 के लिए भारत से 17 बच्चे नामांकित हुए हैं, इनमें राजस्थान से दो है। दूसरी बच्ची टोंक के दारदा तुर्क गांव की वसुंधरा हैं। इस वर्ष 42 देशों से 142 बच्चों को नामांकित किया गया है। पुरस्कार की घोषणा 13 नवंबर को होगी।
सेव द चिल्ड्रन के सीईओ सुदर्शन सूचि ने कहा कि जसोदा चार बाल विवाह रुकवाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बाल अधिकारों को लेकर उल्लेखनीय काम किया है। वह उरमूल ट्रस्ट के साथ जीवन कौशल शिक्षा सत्रों के माध्यम से 130 से अधिक लड़कियों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।
पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर लड़कियों की मांग को अधिकारियों को अवगत कराने और उन कामों का फॉलोअप कर उन्हें पूरा करने के अभियानों का नेतृत्व किया है। उन्हें ग्राम पंचायत स्तर की लड़कियों के महासंघ के अध्यक्ष भी चुना गया। बाद में स्वास्थ्य सचिव भी बनाया। 30 जनवरी से 1 फ़रवरी 2019 तक नई दिल्ली में समावेशी राष्ट्रीय बाल संसद में भी भाग लिया। बाल संसद की स्वास्थ्य मंत्री चुना गया था।
किसान परिवार की बेटी, कुरीतियाें के खिलाफ लड़ रहीं
सेव द चिल्ड्रन के शादी बच्चों का खेल नहीं परियोजना के समन्वयक नीरज जुनेजा ने बताया कि पंद्रह वर्षीय जसोदा किसान परिवार से है। मां-पिता खेती का कार्य करते हैं। उसके माता पिता ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने और अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने की छूट दी थी।
जशोदा ने बताया कि परिवारों में आज भी मासिक धर्म स्वास्थ्य, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों पर चर्चा नहीं की जाती है। कई पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। पढाई के दौरान जसोदा ने गांव में उरमूल ट्रस्ट से शादी बच्चों का खेल नहीं क्लस्टर कार्डिनेटर संतोष ज्याणी के संपर्क में आई और जल्दी ही चिल्ड्रन्स ग्रुप की मेंबर बनी। इस दौरान उसने 4 लड़कियों का बाल विवाह रुकवाया।
6:33 am

deepak tiwari थ्री डी पेंटिंग से बदली जेल की सूरत

उदयपुर.पेंटिंग का शौकीन साधुराम जीवन की राह से भटका और अपराध की दुनिया में उतर गया। एक बार पकड़ाया तो अदालत ने 12 साल की सजा सुना दी और उदयपुर जेल में डाल दिया। सजा काटते-काटते चित्रकारी का हुनर फिर निखर उठा। वह तस्वीरें बनाने लगा और खूबसूरत इतनी कि इन्हें देखकर जेलर भी चौंक गए। फिर क्या था, जेलर ने रुचि के अनुसार उसे जेल की रंगत बदलने का जिम्मा सौंप दिया। करीब एक साल में उस पेंटर ने जेल की दीवारों पर इतनी खूबसूरत तस्वीरें उकेर दीं कि सबको लगने लगा है कि जैसे ये दीवारें बोल रही हैं।
साधुराम कैदी नंबर 259 है। वह 5 साल से ज्यादा वक्त से उदयपुर सेंट्रल जेल में है। जेल प्रशासन के अनुसार, साधुराम एनडीपीएस एक्ट राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 25 अगस्त 2015 को पुलिस की गिरफ्त में आया था। दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने साधु राम को 12 साल की सजा दी। उदयपुर जेल लाने पर वह रंगरोगन करने लगा। चित्र भी बनाए और काम धीरे-धीरे निखरता गया।
थ्री डी की तरह दिखता है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम
उदयपुर जेल में बंद कैदी साधु राम आम कैदियों की तरह जेल के काम करता था लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उसके हुनर को पहचाना गया। मार्च 2019 से उसे जेल में रंग रोगन का काम सौंपा गया। डेढ़ साल में साधु राम ने जेल की तस्वीर को बदल दिया है। अधिकारियों के कक्ष को भी थ्री डी कक्ष की तरह दिखाई देने वाला कर दिया।
अन्य कैदियों के लिए ट्रेनर बन गया साधुराम
उदयपुर जेल में बंद कैदी साधु राम की पेंटिंग से अन्य कैदी भी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भी साधु राम के साथ काम करने की इच्छा जताई। इसके बाद साधु राम ने अन्य कैदियों को भी रंग रोगन की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। कुछ कैदी तो वह साधु राम की तरह बेहतरीन कलाकार बन कर उभर गए वहीं कुछ अब साधु राम के हेल्पर का काम करते हैं।
परिवार ने कहा- समय रहते सुधरने लगा साधु
कैदी साधुराम मूलरूप से पंजाब के सोडी नगर फिरोजपुर का रहने वाला है। पूर्व में भी रंग रोगन का काम करता था, ऐसे में अब जेल की तस्वीर बदलते हुए साधु राम को देख उसके परिजन भी संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि अपराध की राह पर जाता साधुराम समय रहते सुधर गया और अब अपनी सजा पूरी कर साधु राम एक अच्छा कलाकार बनकर बाहर आएगा।
रुचि के हिसाब से सौंपते हैं काम : जेलर
उदयपुर सेंट्रल जेल के जेलर मानसिंह बारेठ बताते हैं कि जेल में कैदियों के आचरण को देखते हुए उन्हें काम करने का मौका दिया जाता है ताकि वह अपने व्यवहार और जीवन में सुधार ला सके। इसी पहल के तहत जेल में साधु राम को जेल प्रशासन द्वारा रंग रोगन की अनुमति दी गई जिसे अब साधुराम और उसके साथियों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है।
6:30 am

7 महीने बाद 2 नवंबर से पीजीआई में शुरू होगी ओपीडी एक विभाग में देखे जाएंगे 50 मरीज deepak tiwari

चंडीगढ़.कोविड-19 के चलते 7 महीने से बंद पीजीआई चंडीगढ़ की ओपीडी अब 2 नवंबर से शुरू होगी। हर विभाग में 50-50 मरीज देखे जाएंगे। हालातों को देखते हुए धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सोमवार को पीजीआई प्रशासन की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया।
पीजीआई के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की अपॉइंटमेंट टेली कंसल्टेशन में दिए गए नंबरों से ही मिलेगी। कोविड19 से बचाव के नियमों के मद्देनजर ही फिलहाल एक विभाग में 50 मरीजों को देखने का फैसला किया गया है।
बता दें कि पीजीआई में चंडीगढ़ समेत आसपास के राज्य के मरीज बड़ी संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। लेकिन कोरोनाकाल से मरीज यहां इलाज नहीं करवा पा रहे थे। शहरों में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की घटती संख्या के मद्देनजर ही अब दोबारा से ओपीडी संचालित की जा रही है। इससे पहले जीएमएसएच-16 की ओपीडी एक हफ्ता पहले शुरू हो चुकी है और वहां भी मौजूदा समय में हर विभाग में 50 मरीज ही देखे जा रहे हैं।
6:28 am

दिवाली को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने मिलकर उठाया कदम:deepak tiwari

सोनीपत.मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों की दिवाली फीकी न रहे। इसके लिए सोनीपत के सामाजिक संगठनों ने ऐसे 35 परिवारों को 20 लाख दीये व कुल्हड़ बनाने का ऑर्डर दिया है। इसके लिए संगठनोें ने कारीगरों के परिवारों को करीब 5.50 लाख रुपए एडवांस दिए हैं। इन दीयों को मुफ्त बांटेंगे। मुहिम की शुरुआत करने वाले धन्ना भगत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. रमेश दहिया ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद होने पर कारीगरों का जीवन यापन ध्यान आया।
ऐसे में दिवाली पर मिट्टी के बर्तन बनाने वालों के लिए कुछ करने की योजना के संबंध में साथियों को मनाया। फिर अर्णव भारत पर्यावरण संघ, रामराज समिति, आर्य समाज प्रतिनिधि, समाज सेवा समिति जैसे संगठनों की मदद से पैसे इकट्‌ठे कर 35 परिवारों को दीये बनाने का एडवांस दिया। ये परिवार दो माह से इस काम में लगे हैं और 17.5 लाख छोटे दीये, एक लाख बड़े दीये, एक लाख कुल्हड़ बनाए हैं।
इस अभियान में मनीष राई, तविंद्र नांगल, दिलबाग दहिया, रणबीर चहल, संदीप कुमार, जयबीर हुड्‌डा रामराज समिति अध्यक्ष, समाज सेवा समिति अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सुनील प्रजापति प्रमुख रूप से जुड़े हैं। इन संगठनों ने लोगों में मुफ्त दीयों को बांटने के लिए 8 टीमें बनाई हैं। धार्मिक स्थलों व संगठनों को भी दीये पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे लोग वहां से भी दीए ले सकें। अगर कोई दीयों के बदले दान देगा तो राशि मेहनताने के तौर पर इन्हें बनाने वाले परिवारों को दी जाएगी।

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

6:03 pm

विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु जागरूकता अभियान आयोजित



भैरवाँ (शक्ति नगर) ग्राम पंचायत मिसिरा स्थित भैरवाँ में एनसीएल कृष्ण शीला परियोजना के सीएसआर द्वारा *"विभिन्न कौशल प्रशिक्षण"* कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
            जिसका मुख्य उद्देश्य हैं कि. भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एन०सी०एल द्वारा खनन क्षेत्र मे स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए *Skil council for mining sector* (scms), खनन क्षेत्र के लिए कौशल परिषद को अधिकृत किया हैं,  
            जिससे की युवाओं को रोजगारपरक कौशल को बढ़ावा मिले अथवा बढ़ाया जा सके और साथ ही *"राष्ट्रीय कौशल योग्यता दिशानिर्देश"* के अनुसार प्रमाणित किया जा सके।इस रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में भैरवाँ गाँव के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसमे छात्र अंकित पान्डेय, आर्यन पान्डेय, शिवाकांत, आकाश, दशरथ, विवेक पान्डेय, अभिषेक, शुभम, दीपक पान्डेय, राहुल पान्डेय आदि छात्रों की मौजूदगी रही।

इस मौके पर कृष्ण शीला क्षेत्र से सीएसआर अधिकारी ओमवीर सिंह जादौन, संजय दूबे, व अतुल शुक्ला व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार पान्डेय पंचायत सदस्य मौजूद रहें।